Press release : Hon'ble Union Home Minister & Minister for Coorperation Shri Amit Shah's address to the "National Cooperative Conference"


द्वारा श्री अमित शाह -
24-09-2021
Press Release

 

भारत के पहले सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह कल राष्ट्र की सहकारी संस्थाओं को करेंगे संबोधित 

 

कल, 25 सितंबर को दिल्ली में होगा पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने के लिएसहकार से समृद्धिके साथ सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है

****************

देश-विदेश से करोड़ों सहकारी बंधु वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन में शामिल होंगे

****************

यह सम्मेलन वैश्विक पटल पर भारतीय सहकारिता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा

****************

 

भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन कल 25 सितम्बर 2021, शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को केंद्र में रखकर अस्तित्व में आये सहकारिता मंत्रालय के पहले सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी अपने तरह के पहले और अनूठे सहकारी समागम में सहकारिता से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री श्री बी. एल. वर्मा और इंटरनैशनल कोआपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) के अध्यक्ष डॉ. एरियल ग्वार्को भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में सभा स्थल पर देशभर के लगभग 2,000 से अधिक सहकारी बंधु उपस्थित रहेंगे जबकि दुनिया भर से करोड़ों सहकारी जन कार्यक्रम में आभासी रूप से शामिल होंगे। 

 

सहकारिता सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। यह यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा जिससे देश एवं विदेश के करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे। सभी सहकारी संगठनों और इनसे जुड़े संस्थानों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कार्यक्रम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

 

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है और मंत्रालय की बागडोर श्री अमित शाह जी को सौंपी गयी थी। देश में सहकारिता आंदोलन को मज़बूत करने एवं सहकारी समितियों के लिए 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु गठित सहकारिता मंत्रालय का मूल मंत्र है 'सहकार से समृद्धि' 

 

भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती, नैफेड, कृभको एवं समस्त सहकारी परिवार मिलकर कर रहा है। देशभर के अलग-अलग राज्यों एवं विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देंगे।

 

महेंद्र पांडेय 

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन