Press Release regarding BJP joining


11-10-2021
Press Release

 

 

 श्री देवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

 

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आज सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व एवं जम्मू-कश्मीर के बड़े नेता श्री देवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी एवं केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री रविन्द्र रैना, जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, श्री कवींद्र गुप्ता एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख डॉ संजय मयूख जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात् श्री देवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मुलाकात की और भाजपा की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को जम्मू कश्मीर के हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्री देवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में भाजपा संगठन में मजबूती आएगी। साथ ही, श्री देंवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया का भाजपा में शामिल होना यह बताता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता और वहां के लोकप्रिय नेताओं का भाजपा में विश्वास कितना दृढ़ हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के प्रयासों से जम्मू कश्मीर में जन कल्याण की योजनाओं और विकास के प्रवाह में तीव्र गति आयी है।

 

नेशनल कांफ्रेस में तीन बार विधायक रहे श्री देवेंद्र सिंह राणा ने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास की नई सुबह हुई है। उन्होंने कहा कि वह जम्मू कश्मीर के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ भाव से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक राजनीति करने वालों और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों को कभी सफल नहीं होने देंगे।

 

नेशनल कांफ्रेस सरकार में मंत्री रह चुके श्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी और जनता के हित में काम करने के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि आज पूर्व देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही अविरल विकास यात्रा में अपनी सहभागिता दे रहा है। यह हम सब की जिम्मेवारी है कि सब एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।

 

जम्मू एवं कश्मीर के विकास के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर की  जनता और विकास के प्रति विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में विश्व पटल पर जब भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा तो उस मुकुट में जम्मू कश्मीर कोहिनूर की तरह चमकेगा।

 

इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री रविन्द्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की विभाजनकारी राजनीति को तिलांजलि देते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की राजनीति के साथ चलने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि श्री देवेंद्र सिंह राणा और श्री सुरजीत सिंह सलाथिया के भाजपा परिवार में शामिल होने से जम्मू कश्मीर में पार्टी और मजबूत होगी।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन