जेजेपी विधायक एवं हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री श्री देवेंन्द्र सिंह बबली, पूर्व जेल अधीक्षक श्री सुनील सांगवान और श्री संजय कबलाना भाजपा में शामिल हुए
हरियाणा के टोहना से जेजेपी के नि:वर्तमान विधायक एवं हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री श्री देवेंन्द्र सिंह बबली, पूर्व जेल अधीक्षक श्री सुनील सांगवान, जेजेपी नेता श्री संजय कबलाना ने आज केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरूण सिंह, भाजपा हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख जी की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। साथ ही, उनके साथ हरियाणा के सरपंच, ब्लाक अध्यक्ष समेत त्रिस्तरीय पंचायती राज के अनेक नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए।
राष्ट्रीय महासचिव श्री अरूण सिंह ने श्री देवेंन्द्र सिंह बबली, श्री सुनील सांगवान, श्री संजय कबलाना का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। आज 20 राज्यों में एनडीए की सरकार है और 13 राज्यों में शुद्ध रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी है, जो 60 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है। हरियाणा में एकबार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोग उत्साहित हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनकल्याण एवं विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना सुनिश्चित हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यों से प्रभावित होकर श्री देवेंद्र सिंह बबली, श्री सुनील सांगवान और श्री संजय कबलाना समेत हरियाणा के सरपंच, ब्लाक अध्यक्ष समेत सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मंत्री रह चुके श्री सतपाल सांगवान के पुत्र श्री सुनील सांगवान अब राजनीति में शामिल होकर हरियाणा एवं देश की सेवा करना चाहते हैं और भाजपा उन्हें देश सेवा करने में पूरा सहयोग करेगी।
भाजपा हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा परिवार में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाण में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचेगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का जनाधार निरंतर बढ़ता जा रहा है।
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं भाजपा के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कल जींद में तीन विधायकों और अंबाला के महापौर शक्ति रानी शर्मा समेत हजारो लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर बड़े-बड़े जनाधार वाले नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जो स्पष्ट करता है कि हरियाणा की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार देखना चाहती है।
भाजपा में शामिल होने के उपरांत श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रति अभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर हरियाणा एवं देश की सेवा करने का अवसर दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को मजबूत एवं सुरक्षित करने के साथ ही विश्व पटल पर भारत को सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा-जेजेपी की सरकार में मुझे मंत्री के रूप में हरियाणा की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला।
श्री संजय कबलाना ने भाजपा की सदस्यता लेने के पश्चात कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर पुन: भाजपा में शामिल हुए हैं। दोबारा से अपने घर आए हैं और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानें में अपना योगदान करेंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद श्री सुनील सांगवान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बना हूं।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन