Press statement by BJP National General Secretary Shri Bhupender Yadav


26-03-2019
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव की ओर से जारी बयान
 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कपिल सिब्बल द्वारा फर्जी सीडी के जरिये भाजपा पर झूठे आरोप लगाने पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हम आज कपिल सिब्बल द्वारा फर्जी सीडी के आधार पर लगाए गए आरोपों पर कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रहे हैं. इस मुद्दे पर भाजपा कानूनी राय ले रही है जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

 

श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का देश भर में पर्दाफ़ाश करेगी और देश की जनता को बतायेगी कि कांग्रेस पार्टी कैसे घटिया राजनीति कर के देश को बदनाम करने में लगी है.

 

श्री यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव अभियान परवान चढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस अपनी जमीन खोती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अपने खिसकते हुए जनाधार के कारण अस्तित्व बचाने के संकट से जूझ रही है, इसलिए वह आये दिन झूठ पर झूठ बोलने लगी है. हालांकि कांग्रेस पार्टी झूठ भी इस तरह परोसती है कि दो घंटे में ही देश की जनता को इसकी सच्चाई पता चल जाती है.

श्री यादव ने पत्रकारों को याद दिलाते हुए कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने फर्जी ख़बरें फैब्रिकेट कर उसके आधार पर झूठे आरोपों की राजनीति की हो. यह वही कपिल सिब्बल हैं जिन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाये थे और विदेश जाकर मनगढ़ंत कहानी के आधार पर हिन्दुस्तान के लोकतंत्र को बदनाम करने की नापाक कोशिश की थी. कपिल सिब्बल खुद विदेश में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के सूत्रधार थे, बाद में वह खबर फर्जी साबित हुई. इसके बाद राहुल गाँधी ने एक फर्जी डायरी को लेकर झूठे आरोप लगाए. बाद में यह आरोप भी फर्जी साबित हुआ. आज कपिल सिब्बल ने मीडिया के सामने एक फर्जी वेबसाईट की फर्जी वीडियो दिखाई, वह भी गलत साबित हुआ. देश की जनता कांग्रेस के इस फर्जीवाड़े से भलीभांति परिचित है और वह इस लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के इस डर्टी ट्रिक्स को करारा जवाब देगी.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जहां पूरा देश लोकतंत्र के मजबूत आधार पर विकास की नई कहानियां लिख रहा है, वहीं कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट देश की विकास गाथा को बर्बाद करने पर तुला है. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस में झूठ बोलने की प्रतियोगिता चल रही है, इसलिए जो कल राहुल गाँधी प्रेस वार्ता में कहते हैं, आज उन्हीं के प्रवक्ता उसको गलत साबित कर देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए वह फर्जी आरोपों को गढ़ने लगी है.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन