Press statement by Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
08-04-2024
Press Release

  

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का प्रेस वक्तव्य 

  

देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को बार-बार नकारा है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करने पर आमदा है और तुष्टीकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। मैंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देखा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो है या मुस्लिम लीग का है? देश को बांटने और सत्ता हथियाने के लिए कहाँ तक कांग्रेस पार्टी जा सकती है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। 

  

जिस मुस्लिम लीग ने 1929 में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कही थी, आज कांग्रेस पार्टी उसी बात को दोहरा रही है। यानी, सत्ता की लोलुपता में, सत्ता के लालच में, कांग्रेस पार्टी देश को कहां तक पहुंचाएगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। आज माइनॉरिटीज के लिए जिस तरीके से धर्म के नाम पर आरक्षण की बात हो रही है, जो 50 प्रतिशत आरक्षण को आगे बढ़ाने की बात की जा रही है, वो आरक्षण किसको देने की बात की जा रही है?  मैं ये भी कहना चाहता हूँ कि देश भूल न जाए कि यूपीए की सरकार ने, कांग्रेस पार्टी ने बहुसंख्यक समाज के खिलाफ एक ऐसा ही कानून बनाया था, जो संसद में पारित नहीं हो सका लेकिन इससे कांग्रेस पार्टी की मंशा बिलकुल स्पष्ट हो गयी थी। 

  

कांग्रेस पार्टी बहुसंख्यक समाज के खिलाफ जिस तरह की रणनीति एवं राजनीति कर रही है और तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, उसके लिए देश ने कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं किया है और आगे भी माफ़ नहीं करेगी। ये चाहते हैं कि देश बंट जाए लेकिन इनकी सत्ता की भूख समाप्त न हो। राहुल गाँधी जवाब दें कि वायनाड में राहुल गाँधी के नामांकन पत्र के जुलुस में कांग्रेस पार्टी के झंडे क्यों गायब हो गए?  यह तुष्टिकरण की राजनीति कहां तक जाएगी? सिर्फ मुस्लिम लीग को न भाये, इस कारण से कांग्रेस पार्टी अपने झंडे तक को हटा दे, यह देश बांटने की जो चाल है और तुष्टिकरण की राजनीति के आगे घुटने टेकने का इनका जो रवैया है, इसे देश माफ़ नहीं करने वाला है। 

  

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिस प्रकार से तुष्टिकरण और आरक्षण के बारे में कहा है, उस बारे में कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना होगा। कांग्रेस को देश को बताना पड़ेगा कि वह सत्ता की लोलुपता में समाज को बांटने का कुप्रयास क्यों कर रही है? कांग्रेस पार्टी इस तरह की जो राजनीति कर रही है, देश इसके लिए कांग्रेस को कदापि माफ़ नहीं करेगा। 

 

******************* 

To Write Comment Please लॉगिन