Press statement issued by BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji against inhuman arrest of Telangana State BJP President Shri Bandi Sanjay Kumar ji


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-01-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बांदी संजय कुमार जी की तेलंगाना पुलिस द्वारा अमानवीय गिरफ्तारी के खिलाफ जारी प्रेस वक्तव्य

 

कल रात भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष श्री बांदी संजय कुमार जी के साथ तेलंगाना की केसीआर सरकार के दवाब में तेलंगाना पुलिस ने जिस तरह अमानवीय तरीके से ऑफिस में घुस कर मारपीट की, पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया और अकारण उन्हें गिरफ्तार किया, यह अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। यह तेलंगाना सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है।

 

तेलंगाना में प्रदेश सरकार के आदेश संख्या 317 को रद्द करने हेतु सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति एकजुटता दिखाने और उन्हें समर्थन देने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री बांदी संजय कुमार जी ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के मनमाने आदेश का विरोध करने हेतु कोविड के सभी मानदंडों का पालन करते हुए करीमनगर में अपने लोक सभा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रात का जागरण उपवास रखा था। लेकिन तेलंगाना की केसीआर सरकार इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से भी डर गई।

 

प्रदेश की केसीआर सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष के चलते प्रदेश पुलिस के माध्यम से अमानवीय बल प्रयोग करवाया गया। तेलंगाना पुलिस ने बंदी संजय कुमार जी के ऑफिस में जागरण दीक्षा को रोकने के लिए जबरदस्ती घुस कर ऑफिस के गेट को कटर से काट कर हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी पर क्रूर हमला किया। पुलिस ने बंदी संजय कुमार जी के साथ-साथ कई पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं, के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और जबरन उन्हें गिरफ्तार किया।

 

तेलंगाना की टीआरएस सरकार उप-चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत और प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ रहे समर्थन एवं लोकप्रियता से बौखला गई है, इसलिए हताशा में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कर रही है। केसीआर कान खोल कर सुन लें, भारतीय जनता पार्टी उनकी इस तरह की घृणित कार्रवाई से डरेगी नहीं, बल्कि और जोश एवं ताकत के साथ तेलंगाना की जनता के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी और टीआरएस की दमनकारी शासन का अंत करेगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन