Press statement issued by BJP National Spokesperson & MP (Rajya Sabha) Dr. Sudhanshu Trivedi on 08.05.2020


08-05-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गाँधी के तथ्यहीन बयानों पर बड़ा हमला

 

राहुल गाँधी ने सहज प्रवृत्ति और फितरत के हिसाब से ही बिना अध्ययन किए हुए और बगैर विषयों की जानकारी लिए हुए प्रेस के सम्मुख आने की अपनी पुरानी आदत के हिसाब से आज का बयान दिया है।

****************

कांग्रेस के अर्द्धशतक के निकट पहुँच रहे चिरजीवी युवा नेता को परिपक्व और थोड़ा व्यवहारिक हो जाना चाहिए क्योंकि यह संकट भारत का ही नहीं, बल्कि मनुष्य जाति के ज्ञात इतिहास का सबसे व्यापक और विराट संकट है और इसके लिए व्यापक और विराट सोच की आवश्यकता है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदर्शित की है।

****************

जहां तक कांग्रेस द्वारा पारदर्शिता के संदर्भ में उठाया गया सवाल है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विपक्ष के सभी नेताओं और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ निरंतर संवाद में हैं। प्रधानमंत्री जी ने हर क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद और विचार-विमर्श किया है।

****************

प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य जगत के विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों, खिलाड़ियों, धार्मिक नेताओं और उद्योग जगत की हस्तियों, सबके साथ गहन विचार-विमर्श किया है। सभी विभागों में बेहतरीन समन्वय से काम हो रहा है, इसका उदाहरण यह है कि लॉकडाउन की जब शुरुआत हुई तो केंद्र सरकार की घोषणा से पहले ही चार राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना की सरकारों ने इसकी घोषणा कर दी थी जो सभी विपक्षी दलों द्वारा शासित हैं।

****************

जहां तक राहुल गाँधी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के बारे में सवाल उठाया है तो सरकार पहले ही इस पर बेहतरीन तरीके से काम कर रही है। इसका अभिजीत बनर्जी जी ने भी स्वागत किया है। प्रवासी मजदूरों की समस्या पर बात करते हुए भी अभिजीत बनर्जी जी ने स्वयं कहा कि इसमें मुख्य रूप से राज्य सरकारों का दायित्व बनता है।

****************

जहां तक गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पैकेज की बात है तो राहुल गाँधी जिस पैकेज की चर्चा आज कर रहे हैं, उससे कहीं अधिक 1.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत काफी पहले ही आवंटित किया जा चुका है जिसके तहत अब तक 39 करोड़ से अधिक लोगों को लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया जा चुका है।

****************

जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं भी हैं, उन्हें भी खाद्यान्न देना सुनिश्चित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने के लिए मुफ्त सिलिंडर दिया जा रहा है। राज्य सरकारें भी अपने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कार्य कर रही है। यदि राहुल गाँधी ने पहले ही इसका अध्ययन किया होता तो उन्हें समझ में बात आती।

****************

चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। आज भी 30% आबादी गरीबी रेखा से नीचे दो तिहाई जनसंख्या गाँव में रह रही है। आज भी लगभग 27% लोग निरक्षर हैं, आज भी बहुत बड़ी आबादी गाँवों में रहती है। हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि वैश्विक त्रासदी की इस घड़ी में भी मानव जाति की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों पर हमारे देश में हमले हो रहे हैं और हमें उनकी सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाना पड़ रहा है।

****************

इस सबके बावजूद देश में सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है और सरकार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई अपील नहीं की गई।

****************

राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी बिना अध्ययन किये हुए और बिना तथ्य के बयान देने के लिए ही जानी जाती है। हम विपक्ष के किसी भी सुझाव का स्वागत करते हैं लेकिन वह रचनात्मक, सार्थक और तथ्यात्मक होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी पुरानी बातें ही दोहरा रही है और इसमें तो कोई सच्चाई है और ही सहयोग का कोई भाव।

****************

यह समय वाद-विवाद, खंडन-मंडन अथवा व्यर्थ वितंडाबाद का नहीं अपितु सहयोग और संवाद का है।

****************

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन