Press statement issued by BJP National Spokesperson Syed Shahnawaz Hussain on 12.06.2020


12-06-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का प्रेस वक्तव्य

 

राहुल गाँधी ने आज एक अमेरिकी नागरिक निकोलस बर्न्स से बातचीत करते हुए जिस तरह से देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, वह निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी राहुल गाँधी के बयान और कांग्रेस की देश को बदनाम करने वाली नकारात्मक राजनीति की कड़ी भर्त्सना करती है।

****************

वोट बैंक की राजनीति और मीडिया में बने रहने के लिए देश का अपमान करना, वह भी एक विदेशी नागरिक के समक्ष, निस्संदेह एक अक्षम्य अपराध है। इससे पूरी दुनिया में एक गलत संदेश गया है।

****************

आखिर राहुल गाँधी कब तक देश को बदनाम करते रहेंगे? देश को बदनाम करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। देश के बारे में जिस अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल राहुल गाँधी ने किया है, उससे पूरी दुनिया में देश की छवि धूमिल हुई है। राहुल गाँधी को इसके लिए अविलंब देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

****************

एक अमेरिकी नागरिक से बातचीत में राहुल गाँधी द्वारा यह कहा जाना कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है और सहिष्णुता खत्म होती जा रही है, निश्चित रूप से देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी जिस तरह लगातार देश को बदनाम करने की राजनीति कर रही है, उसे देश कभी क्षमा नहीं करेगा

****************

राहुल गाँधी द्वारा यह तुलना करना कि अमेरिका में जिस तरह गोरे और काले का विवाद है और उनके बीच टकराव है, उसी तरह का टकराव भारत में भी हिंदू, मुस्लिम और सिख के बीच में भी हो रहा है, वह निश्चित ही निंदनीय और अक्षम्य है। यह बताता है कि राहुल गाँधी को देश की महानतम सांस्कृतिक विरासत की बिलकुल भी समझ नहीं है।

****************

भारत केवल दुनिया का सबसे विशाल लोकतंत्र है बल्कि यहाँ आज भी सर्व-धर्म समभाव है। आज भी भारत में विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के बीच जिस तरह की एकता है, जिस तरह का सद्भाव है, वह अद्भुत है। पूरी दुनिया में इसकी मिसाल दी जाती है।

****************

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को देश को बदनाम करने की आदत पड़ गई है। उन्हें तो भारतीय संस्कृति की समझ है और ही यहाँ के सामाजिक ताने-बाने की। कोविड-19 की महामारी के दौर में राहुल गाँधी जिस तरह विदेशियों से बातचीत में देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय, कम है।

****************

कांग्रेस पार्टी को अपनी नकारात्मक और देश को बदनाम करने की राजनीति से बाज आना चाहिए। कभी देश की रक्षा में जुटे सेना का अपमान करना, कभी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना तो कभी विदेशी नागरिकों के साथ बातचीत में देश को बदनाम करना कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की पहचान बन चुकी है। देश की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगी।

****************

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन