Salient points of address : BJP National President Shri J.P. Nadda at Ashwamedh Gayatri Mahayagya in Navi Mumbai (Maharashtra)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर दिया गया मीडिया वक्तव्य

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को महाराष्ट्र के गिरगांव चौपाटी (मुंबई) में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के परिवारजन सहित कई वरिष्ठ नेता एवं व्यक्तित्व उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से नौजवानों के बीच रखने से उन्हें देश के प्रति समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमलोगों को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य दिया है, हमलोग इस संकल्प को पूरा करने में अपना सब कुछ अर्पित कर देंगे। इसके लिए युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर संकल्पित होकर काम करने की जरूरत है। हम सब मिलकर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को आगे बढ़ाएंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश के नौजवान जान सकें कि समाज में जो आज अर्जित है, युवाओं को जो आज मिला है, वो किसी के कठोर परिश्रम के कारण मिला है। देश के महापुरुषों के महती तप के कारण समाज का वर्तमान स्वरूप मिला है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हमलोग छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान महापुरुषों की जीवनी और पराक्रम के बारे में लिखित रूप में समाज में रखें। इससे देश के नौजवान प्रभावित भी होंगे और प्ररेणा लेंगे।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि इस उद्यान में आने से मन प्रफुल्लित हो जाता है। साथ ही, लोगों की सोच को भी उज्ज्वलित करने का प्रबंध किया गया है, इसके लिए मैं उद्यान के प्रबंधक को बधाई देता हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज के परिवारजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है, इसके लिए मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन