Salient points of address of Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda interacting with a group of Head of Missions (Ambassadors/High Commissioners) to India at BJP HQ 6A, DDU Marg, New Delhi.


06-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वाराभाजपा को जानिये (Know BJP): अभियान के प्रथम चरण के तहत पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित यूरोपियन यूनियन सहित 13 देशों के राजनयिकों के साथ संवाद कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

 

भाजपा को जानिये (Know BJP)” अभियान दुनिया को भाजपा की विचारधारा, पार्टी के सिद्धांतों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत लगभग आठ वर्षों से जारी देश की विकास यात्रा के बारे में दुनिया को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।

********************

आज भाजपा की स्थापना के 42 वर्ष पूरे होने पर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में 13 देशों के ‘Head of Missions' का स्वागत करते हुए मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।

********************

जन संघ से अब तक सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता किये बगैर ये हमारी प्रतिबद्धता रही है कि हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के आधार पर एक नए भारतवर्ष का निर्माण करें।

********************

भारतीय जनता पार्टी के अब तक के सभी कार्यक्रम, आंदोलन, हमारी सरकार की नीतियाँ और योजनायें देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए रहे हैं। सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकास ही हमारा मूल उद्देश्य है।

********************

कार्यक्रम में उपस्थित कई राजनयिक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से खासा प्रभावित दिखे। उन्होंने ग्राम-स्तर पर नरेन्द्र मोदी सरकार की अत्यंत ही सफल डीबीटी स्कीम एवं अन्य गरीब कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव करने की इच्छा भी जताई।

********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है। साथ ही, हमने पार्टी में भी आंतरिक लोकतंत्र के उच्चतम मानांकों को स्थापित किया है। पार्टी में बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, सभी चुनाव प्रक्रिया से होकर ही चुने जाते हैं।

********************

भाजपा अपने सिद्धांतों पर अपनी विचारधारा पर डट कर खड़ी रही, जनता के साथ रही और इसी का परिणाम है कि कभी दो संसद सदस्यों वाली पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों की बहुमत के साथ जनता की सेवा कर रही है।

********************

भाजपा लगभग 18 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लोक सभा और राज्य सभा मिला कर हमारे सदस्यों की संख्या 402 हो गई है। 1988 के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के रूप में किसी पार्टी की सदस्य संख्या 100 के पार गई है।

********************

आज 12 राज्यों में भाजपा की अपने दम पर सरकार है जबकि 6 अन्य राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं। आज भाजपा के 1379 विधायक हैं और देश के लगभग 11 लाख राजनीतिक बूथों में से लगभग 8.5 लाख बूथों पर भाजपा की एक्टिव समितियां हैं।

********************

हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की वापसी हुई। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत मिला है।

********************

इन चुनावों में हर जगह भाजपा के लिए एंटी-इनकम्बेंसी की जगह प्रो-इनकम्बेंसी दिखाई दी। जब जनता के लिए काम करने का जज्बा होता है और ईमानदारी के साथ जन-जन की भलाई के लिए कार्य किये जाते हैं तो जनता स्वयं ही आशीर्वाद देती है।

********************

कोरोना कालखंड में भाजपा का सेवा और सामाजिक पक्ष भी उजागर हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंसेवा ही संगठन' के मंत्र को भाजपा ने जमीन पर उतारा।

********************

यूक्रेन संकट के दौरान जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वहां फंसे हजारों भारतीय छात्रों को निकालने में लगे हुए थे, वहीं भाजपा ने हजारों वालंटियर्स ने पीड़ित परिवारों से सतत संपर्क साधा।

********************

पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया जैसे देशों के राजनयिक भी आज यहाँ उपस्थित हैं, मैं आप सब लोगों को बहुत ही धन्यवाद देता हूँ कि आप सब के सहयोग से हम अपने छात्रों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालने में कामयाब हो पाए।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र ओदी जी के नेतृत्व में देश के आम लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव पिछले लगभग आठ वर्षों में आया है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सशक्तिकरण ही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

********************

हमारी सरकार ने बिना किसी जाति, मजहब और धर्म या क्षेत्र के आधार के सभी लोगों के कल्याण के लिएसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के सिद्धांत पर काम किया है। यही भाजपा की भी नीति रही है।

********************

हम बिना किसी का तुष्टिकरण किये देश के सभी लोगों के सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी कल्याण के लिए काम करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम ही हमारे विचार का मूल है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी नेभाजपा को जानिये (Know BJP)” अभियान के प्रथम चरण में आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में यूरोपियन यूनियन सहित 13 देशों के राजनयिकों (Head of Missions) के साथ संवाद किया और उन्हें भाजपा के इतिहास के साथ-साथ पार्टी संगठन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। भाजपा का उद्देश्य इसके माध्यम से दुनिया को भाजपा की विचारधारा, पार्टी के सिद्धांतों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत लगभग आठ वर्षों से जारी देश की विकास यात्रा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानिती श्रीनिवासन और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री एम. कीकोन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

 

पार्टी के देश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले कार्यक्रम में विदेशी राजनयिकों का स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा ने स्वागत भाषण देते हुए पार्टी की विचारधारा और पार्टी के विस्तार के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात् 1951 से लेकर अब तक की भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री के पश्चात् माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के संगठन, पार्टी की विचारधारा, पार्टी के सिद्धांतों, पार्टी के चुनावी इतिहास और पार्टी के विजन के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राजनयिकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। भाजपा को जानने में Head of Missions को इतनी अधिक दिलचस्पी थी कि वे लगभग तीन घंटे तक भाजपा मुख्यालय में बैठे रहे जिसमें प्रश्नोत्तर सेशन लगभग डेढ़ घंटे का रहा। कार्यक्रम के पश्चात् उन्होंने भाजपा कार्यालय का अवलोकन भी किया। पोलैंड और रोमेनिया के Head of Missions ने हिंदी में प्रश्न पूछेकार्यक्रम में उपस्थित कई राजनयिक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से खासा प्रभावित दिखे। उन्होंने ग्राम-स्तर पर नरेन्द्र मोदी सरकार की अत्यंत ही सफल डीबीटी स्कीम एवं अन्य गरीब कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव करने की इच्छा भी जताई।

 

13 देशों के ‘Head of Missions' को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में 13 देशों के ‘Head of Missions' का स्वागत करते हुए मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि शून्य से शिखर की भाजपा की यात्रा कई पड़ावों से होकर गुजरी है। आज भाजपा की स्थापना के 42 वर्ष पूरे हो रहे हैं लेकिन भाजपा की यह विकास यात्रा 1951 से ही भारतीय जन संघ के रूप में शुरू हो गई थी। तब से सिद्धांत और विचारधारा से समझौता किये बगैर ये हमारी प्रतिबद्धता रही है कि हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के आधार पर एक नए भारतवर्ष का निर्माण करें। हमारे अब तक के सभी कार्यक्रम, आंदोलन, हमारी सरकार की नीतियाँ और योजनायें इसी दिशा में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है। साथ ही, हमने पार्टी में भी आंतरिक लोकतंत्र के उच्चतम मानांकों को स्थापित किया है। पार्टी में बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, सभी चुनाव प्रक्रिया से होकर ही चुने जाते हैं। पार्टी में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदि मोर्चाओं के माध्यम से जन-जन तक संपर्क साधा जाता है। पार्टी को सुदृढ़ करने में सहयोग हेतु गुड गंवर्नेंस, पॉलिसी रिसर्च, मीडिया विभाग, प्रशिक्षण विभाग और विदेश विभाग सहित 18 विभाग हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपने सिद्धांतों पर अपनी विचारधारा पर डट कर खड़ी रही, जनता के साथ रही और इसी का परिणाम है कि कभी दो संसद सदस्यों वाली पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों की बहुमत के साथ जनता की सेवा कर रही है। भाजपा लगभग 18 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लोक सभा और राज्य सभा मिला कर हमारे सदस्यों की संख्या 402 हो गई है। 1988 के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के रूप में किसी पार्टी की सदस्य संख्या 100 के पार गई है। आज 12 राज्यों में भाजपा की अपने दम पर सरकार है जबकि 6 अन्य राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं। आज भाजपा के 1379 विधायक हैं और देश के लगभग 11 लाख राजनीतिक बूथों में से लगभग 8.5 लाख बूथों पर भाजपा की एक्टिव समितियां हैं।

 

श्री नड्डा ने पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों पर चर्चा करते हुए कहा कि इन पांच राज्यों में से चार में पहले से ही भाजपा की सरकारें थीं। इन चारों राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की वापसी हुई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत मिला है। इन चुनावों में भाजपा सरकारों में एंटी-इनकम्बेंसी की जगह प्रो-इनकम्बेंसी दिखाई दी। आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है जब उत्तर प्रदेश में एक मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में चुन कर आये। 37 साल में पहली बार यूपी में एक पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी हुई, वह भी बढ़े हुए वोट शेयर के साथ। गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा को जनता का समर्थन मिला। मणिपुर में पहली बार भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिला।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना कालखंड में भाजपा का सेवा और सामाजिक पक्ष भी उजागर हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंसेवा ही संगठन' के मंत्र को भाजपा ने जमीन पर उतारा। इस दौरान लगभग 50 करोड़ राशन किट्स, फूड्स पैकेट्स, फेस मास्क, सेनिटाइजर्स और बुजुर्गों के लिए दवाई का प्रबंध किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए मानवता के इस सबसे बड़े कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यूक्रेन संकट के दौरान जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वहां फंसे हजारों भारतीय छात्रों को निकालने में लगे हुए थे, वहीं भाजपा ने हजारों वालंटियर्स ने पीड़ित परिवारों से सतत संपर्क साधा। यहाँ पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया जैसे देशों के राजनयिक भी हैं, मैं आप सब लोगों को बहुत ही धन्यवाद देता हूँ कि आप सब के सहयोग से हम अपने छात्रों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालने में कामयाब हो पाए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र ओदी जी के नेतृत्व में देश के आम लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव पिछले लगभग आठ वर्षों में आया है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सशक्तिकरण ही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। भाजपा को जानिये" (Know BJP) इनिशिएटिव का यह अपने तरह का पहला प्रयास है। यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मैं आप सब को भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आने के लिए धन्यवाद देता हूँ।

 

एक प्रश्न के उत्तर में श्री नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी जाति, मजहब और धर्म या क्षेत्र के आधार के सभी लोगों के कल्याण के लिएसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के सिद्धांत पर काम किया है। यही भाजपा की भी नीति रही है। हम बिना किसी का तुष्टिकरण किये देश के सभी लोगों के सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी कल्याण के लिए काम करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम ही हमारे विचार का मूल है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन