Salient points of address : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while interacting with PMGKAY beneficiaries in Shastri Park, KailashNagar (Delhi)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
13-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा कैलाश नगर (नई दिल्ली) में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-पीपल गवर्नमेंट है जो सदैव जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित है।

****************

07 अप्रैल से 20 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है जिसके तहत आज का दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को समर्पित है। देश भर में आज भाजपा कार्यकर्ता पीडीएस सेंटर्स पर जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी लाभार्थी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ से वंचित रहें।

****************

कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगते ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना को इम्प्लीमेंट किया ताकि इस भीषण वैश्विक महामारी के समय कोई भी गरीब भूखा सोने पाए। ये योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाता है।

****************

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से लेकर अब तक अनवरत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को 5 किलो का अतिरिक्त गेहूं या चावल के साथ 1 किलो दाल भी दी जा रही है।

****************

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जिस तरह से काम किया, वह काफी सराहनीय है। IMF का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) से देश में गरीबी रोकने में मदद मिली है।

****************

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के देशों को भारत से सीख लेनी चाहिए कि महामारी के दौरान किस तरह से काम किया जाता है।

****************

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो रास्ता दिखाया है, उस रास्ते पर दुनिया के अन्य देशों को भी चलना चाहिए क्योंकि महामारी के समय दवा के साथ-साथ भोजन की चिंता करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

****************

भारत उन गिने-चुने राष्ट्रों में हैं जिसने कोरोना के खिलाफ अपना टीका विकसित किया और देशवासियों की कोरोना के कहर से रक्षा की। अब तक देश में 186 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। अब तो 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।

****************

जब कोविड रोधी टीका देश में लगना शुरू हुआ तो यही कांग्रेस पार्टी थी, यही दिल्ली के मुख्यमंत्री थे जो वैक्सीन की गुणवत्ता और ट्रायल को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे। ये बात अलग है कि उन्होंने खुद डर के कारण चुपके-चुपके वैक्सीन लगा लिया। आज उनके होठों पर ताले लगे हुए हैं।

****************

दिल्ली में लगभग 74 लाख लोग पीडीएस से लाभान्वित हो रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता सभी पीडीएस सेंटर पर जाकर लाभार्थियों के लिए प्रहरी का काम कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई दिक्कत हो।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को शास्त्री पार्क, कैलाश नगर (गाँधी नगर, नई दिल्ली) स्थित जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) सेंटर का दौरा किया और कई लाभार्थियों को राशन बैग का वितरण भी किया। इसके पश्चात् श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, भाजपा विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी, भाजपा विधायक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा विधायक्ष श्री अभय वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा जी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

ज्ञात हो कि भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 07 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है जिसके तहत आज का दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को समर्पित है। देश भर में आज भाजपा कार्यकर्ता पीडीएस सेंटर्स पर जा रहे हैं, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी लाभार्थी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ से वंचित रहें।

 

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 24 मार्च 2020 को कोरोना को देखते हुए देश में पहली बार लॉकडाउन लगा था और 26 मार्च 2020 को ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सूत्रपात किया ताकि इस भीषण वैश्विक महामारी के समय कोई भी गरीब भूखा सोने पाए। ये योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाता है। इस योजना के तहत अप्रैल 2020 से लेकर अब तक अनवरत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को 5 किलो का अतिरिक्त गेहूं या चावल के साथ 1 किलो दाल भी दी जा रही है। यह खाद्यान्न प्रति व्यक्ति प्रति माह के आधार पर दिया जा रहा है जो उनके नियमित मासिक राशन वाले अनाज के अलावा उन्हें प्राप्त होता है। इसका मतलब है कि हर गरीब परिवार को सामान्य मात्रा से लगभग दोगुना राशन हर महीने मिल रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-पीपल गवर्नमेंट है जो सदैव जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित है। यहाँ तक कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जिस तरह से काम किया, वह काफी सराहनीय है।महामारी, गरीबी और असमानता : भारत के सबूतपर जारी शोध के रिपोर्ट में IMF ने स्पष्ट रूप से लिखा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) से देश में गरीबी रोकने में मदद मिली है। साथ ही, इस योजना के कारण कोरोना काल में भी भारत में अत्यधिक गरीबी के स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई। 2019 में भारत में अत्यधिक गरीबी का स्तर 1 प्रतिशत से कम था जो वर्ष 2020 के दौरान भी उसी स्तर पर बना रहा। इस योजना से कोरोना महामारी के समय में भी समाज के कमजोर वर्गों को लगातार बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के देशों को भारत से सीख लेनी चाहिए कि महामारी के दौरान किस तरह से काम किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो रास्ता दिखाया है, उस रास्ते पर दुनिया के अन्य देशों को भी चलना चाहिए क्योंकि महामारी के समय दवा के साथ-साथ भोजन की चिंता करना और आर्थिक गतिविधियों को गतिशील बनाये रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण काम है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत उन गिने-चुने राष्ट्रों में हैं जिसने कोरोना के खिलाफ अपना टीका विकसित किया और देशवासियों की कोरोना के कहर से रक्षा की। अब तक देश में 186 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। अब तो 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कोविड रोधी टीका देश में लगना शुरू हुआ तो यही कांग्रेस पार्टी थी, यही दिल्ली के मुख्यमंत्री थे जो वैक्सीन की गुणवत्ता और ट्रायल को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे। ये बात अलग है कि उन्होंने खुद डर के कारण चुपके-चुपके वैक्सीन लगा लिया। आज उनके होठों पर ताले लगे हुए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया है, इसलिए हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतने में इतना सफल हो पाए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत हमने आज का दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को समर्पित किया है। दिल्ली में लगभग 74 लाख लोग पीडीएस से लाभान्वित हो रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता सभी पीडीएस सेंटर पर जाकर लाभार्थियों के लिए प्रहरी का काम कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई दिक्कत हो।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन