Salient points of address : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while unveiling Amar Ujala Coffee table book and attending Amar Ujala Uday Awards


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
04-05-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नई दिल्ली में आयोजित अमर उजाला उदय अवार्ड और अमर उजाला उदय कॉफ़ी टेबल बुक के अनावरण समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अमर उजाला उदय कॉफ़ी टेबल बुक के अनावरण के लिए मैं अमर उजाला की पूरी टीम को बधाई देता हूँ जिसमें कोरोना काल मे विपरीत परिस्थितियों में समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करने वालों की गौरव गाथा है।

**************

अमर उजाला द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने कार्यक्षेत्र में अहम मुकाम हासिल करने वाले उद्यमियों, शिक्षाविदों और कारोबारियों के जीवन वृतांत और सफलता की कहानी को सम्मान देना एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है। मैं इसके लिए अमर उजाला को बधाई देता हूँ।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एक जवाबदेह सरकार है और प्रो-एक्टिव सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बदला है और ये बदलाव जमीन पर दिखाई दे रहे हैं।

**************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बर्लिन में कहा कि आज भारतवर्ष के किसान पूरी दुनिया का पेट भरने के लिए कटिबद्ध हैं। साथ ही, भारत में 68 हजार से अधिक स्टार्ट-अप भी कार्य कर रहे हैं। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाले देशों में अग्रणी है।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतन्यू इंडिया' के सपनों को साकार करने के लिए समर्पित भाव से आगे बढ़ रहा है। जन-जन के जीवन के उत्थान के लिए कार्यों से जो संतुष्टि मिलती है, हमारे लिए वही सबसे बड़ी पूंजी है।

**************

वर्ल्ड बैंक के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के पिछले 8 वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में लगभग 12.3% की कमी आई है। अब अत्यंत गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या काफी कम है।

**************

देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, उसी वर्ष अमर उजाला भी 75वें साल में प्रवेश कर रहा है। 1948 में डोरीलाल अग्रवाल जी और मुरारीलाल माहेश्वरी जी ने एक संकल्प लेकर पत्रकारिता को नई दिशा देने के लिए जो कार्य हाथ में लिया था, आज हम उनकी सोच और सपनों को साकार होते देख रहे हैं।

**************

बगैर समझौता किए निर्भीकता, निष्पक्षता और आर्थिक स्वंतत्रता बनाये रखते हुए अमर उजाला ने एक लंबी और अविस्मरणीय यात्रा तय की है। वर्तमान में अमर उजाला के 28 संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं। अमर उजाला ने समाज को जागरुक करने का काम बखूबी किया है।

 **************

पत्रकारिता के आदर्श सिद्धांतों को सहेजते हुए अमर उजाला ने लोगों की अपेक्षाओं को सरकार तक और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का भी पूरी तन्मयता के साथ किया।

**************

अमर उजाला ने देश की विकास की गति को और तेज करने में सहयोग देते हुए उत्तराखंड के 8 गाँव गोद लिए हैं और उन गाँवों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। यह एक अत्यंत ही सराहनीय कदम है।

**************

पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। हमने सेंसरशिप के पहले छपने वाले अखबार और सेंसरशिप के बाद छपने वाले अखबार के संस्करणों को भी देखा है। विपरीत परिस्थितियों में भी ऊपर उठा जा सकता है, पत्रकारिता जगत ने इसे सिद्ध किया है।

**************

आपकी कलम की ताकत बनी रहे और चलती रहे, यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है। फ्री एंड फेयर मूल्यांकन का वातावरण देना हमारी जिम्मेवारी है और निष्पक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना आपका कर्तव्य है।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीब कल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्वच्छता अभियान हो, आयुष्मान भारत हो, उज्ज्वला योजना हो या फिर कोई और जनोपयोगी योजना।

**************

कोरोना काल में भी मीडिया ने सरकार के प्रयासों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विपरीत परिस्थितयों में भी सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में भी समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।

**************

पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने से भी कम समय में देश में दो-दो कोविड वैक्सीन डेवलप हुए। अब तक लगभग 190 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) को सकुशल स्वदेश वापस लेकर आये जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित अमर उजाला उदय अवार्ड समारोह में भाग लिया और अमर उजाला उदय कॉफ़ी टेबल बुक का अनावरण किया। अमर उजाला की पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अमर उजाला उदय अवार्ड को एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में अमर उजाला के निदेशक श्री तन्मय माहेश्वरी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। उन्होंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की संघर्ष गाथा भी सुनाई। इस अवसर पर अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर श्री विनोद जी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे। अमर उजाला द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने कार्यक्षेत्र में अहम मुकाम हासिल करने वाले उद्यमियों, शिक्षाविदों, रिएल एस्टेट कारोबारियों के जीवन वृतांत और सफलता की कहानी कोअमर उजाला उदय कॉफी टेबल बुकके जरिए समाज के समाने लाने के लिए अनूठी पहल की गई है। अमर उजाला उदय कॉफ़ी टेबल बुक के अनावरण के पश्चात् इन सभी व्यक्तित्वों को अमर उजाला की ओर से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अमर उजाला के अवार्डीज जिन्होंने कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अमर उजाला ने यह अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है, मैं इस सराहनीय प्रयास के लिए अमर उजाला की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। अमर उजाला उदय कॉफ़ी टेबल बुक के अनावरण के लिए मैं अमर उजाला को बधाई देता हूँ जिसमें कोरोना काल मे विपरीत परिस्थितियों में समाज को आगे बढ़ाने के काम करने वालों की गौरव गाथा है। साथ ही, उन सभी व्यक्तित्वों को भी हार्दिक बधाई देता हूँ जिन्होंने कोरोना कालखंड में मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, उसी वर्ष अमर उजाला भी 75वें साल में प्रवेश कर रहा है। 1948 में डोरीलाल अग्रवाल जी और मुरारीलाल माहेश्वरी जी ने एक संकल्प लेकर पत्रकारिता को नई दिशा देने के लिए जो कार्य हाथ में लिया था, आज हम उनकी सोच और सपनों को साकार होते देख रहे हैं। अमर उजाला ने एक लंबी यात्रा तय की है। अमर उजाला की दृष्टि और दिशा बिलकुल स्पष्ट थी। बगैर समझौता किए निर्भीकता, निष्पक्षता और आर्थिक स्वंतत्रता बनाये रखते हुए अमर उजाला ने यह अविस्मरणीय यात्रा की है। र्तमान में अमर उजाला के 28 संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं। अमर उजाला ने जो 1948 में तय किया था कि निर्भीकता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के बल पर आगे बढ़ेंगे, उसी विचारों को लेकर अमर उजाला आज भी चल रही है। अमर उजाला ने समाज को जागरुक करने का काम बखूबी किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं पहाड़ी क्षेत्र से आता हूँ। मैंने यह महसूस किया था कि पहाड़ी क्षेत्र में कोई अखबार पहुंचे, इसमें किसी को कोई विशेष रुचि नहीं थी क्योंकि लाभ के आसार नहीं थे। अमर उजाला ने विपरीत परिस्थितियों में भी हिमाचल में प्रकाशन शुरू किया और वे सफल भी हुए। अमर उजाला ने पहाड़ी संस्कृति और उनकी अपेक्षाओं को बखूबी समझा और उसे पाठकों के समक्ष पूरी ईमानदारी से रखा। पत्रकारिता के आदर्श सिद्धांतों को सहेजते हुए अमर उजाला ने लोगों की अपेक्षाओं को सरकार तक और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का भी पूरी तन्मयता के साथ किया। अमर उजाला ने छात्रवृत्ति की परंपरा को भी निरंतर चलाने का काम किया और जरूरतमंदों की मदद की। अमर उजाला ने निरंतर ब्लड बैंक शिविर लगाए और कई स्वास्थ्य शिविरों का भी संचालन किया।हिंदी हैं हम" के नाम से भी अमर उजाला ने कई कार्यक्रम किये और राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए भी अमर उजाला ने कई कदम उठाये।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमर उजाला देश के विकास में भी आज सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। अमर उजाला ने देश की विकास की गति को और तेज करने में सहयोग देते हुए उत्तराखंड के 8 गाँव गोद लिए हैं और उन गाँवों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। यह एक अत्यंत ही सराहनीय कदम है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। हमने देश में पहले मीडिया पर सेंसरशिप का दौर भी देखा है। सेंसरशिप के पहले छपने वाले अखबार और सेंसरशिप के बाद छपने वाले अखबार के संस्करणों को भी देखा है। विपरीत परिस्थितियों में भी ऊपर उठा जा सकता है, पत्रकारिता जगत ने इसे सिद्ध किया है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते थे कि राजनीति और पत्रकारिता का अपना अलग-अलग क्षेत्र है। आपकी कलम की ताकत बनी रहे और चलती रहे, यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है। फ्री एंड फेयर मूल्यांकन का वातावरण देना हमारी जिम्मेवारी है और निष्पक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना आपका कर्तव्य है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीब कल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्वच्छता अभियान हो, जन-धन योजना हो, आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना हो या फिर कोई और जनोपयोगी योजना। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गाँवों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त किया। कोरोना काल में भी मीडिया ने सरकार के प्रयासों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विपरीत परिस्थितयों में भी सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में भी समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। पूरे विश्व की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी कोरोना काल में लेकिन भारत ने आगे बढ़ कर इस भीषण संकट का मुकाबला किया और इसे परास्त किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एक जवाबदेह सरकार है और प्रो-एक्टिव सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बदला है और ये बदलाव जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने से भी कम समय में देश में दो-दो कोविड वैक्सीन डेवलप हुए और 135 करोड़ देशवासियों को देश का सुरक्षा कवच मिला। अब तक लगभग 190 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। अब बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। हमारे हेल्थ वर्कर्स ने दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी वैक्सीन के दोनों डोज लोगों को लगाए। हम इस महती कार्य के लिए उन्हें नमन करते हैं। वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के लगभग 100 देशों को वैक्सीन भेजे।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के पिछले 8 वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में लगभग 12.3% की कमी आई है। अब अत्यंत गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या काफी कम है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों को सराहा है और कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने भारत में गरीबी पर काबू पाने में अहम् भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं, तमाम आर्थिक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की विकास दर को दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला विकास दर बताया है। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत केऑपरेशन गंगाकी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) को सकुशल स्वदेश वापस लेकर आये जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की। पूरे बचाव अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार छात्रों के परिजनों के संपर्क में रहे और उनकी हौसला-अफजाई की। भारतीय झंडे के सहारे दूसरे देशों के भी कई छात्र यूक्रेन से निकलने में कामयाब रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यूरोप दौरे का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बर्लिन में कहा कि आज भारतवर्ष के किसान पूरी दुनिया का पेट भरने के लिए कटिबद्ध हैं साथ ही, भारत में 68 हजार से अधिक स्टार्ट-अप भी कार्य कर रहे हैं। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाले देशों में अग्रणी है। जन-जन के जीवन के उत्थान के लिए कार्यों से जो संतुष्टि मिलती है, हमारे लिए वही सबसे बड़ी पूंजी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतन्यू इंडिया' के सपनों को साकार करने के लिए समर्पित भाव से आगे बढ़ रहा है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन