Salient points of BJP National President Shri J.P. Nadda ji's address on the launching of BJP Sankalp Patra - Modi Ki Guarantee 2024 in the gracious presence of Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji.


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-04-2024
Press Release

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा लोक सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्रभाजपा का संकल्प - मोदी की गारंटी 2024" के लोकार्पण के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी। भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं, तो उसे भी पूरा करके दिखाती है।

**************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है। आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा।

**************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया। उनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है।

*************************

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साझा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया, भारतीय जनता पार्टी कासंकल्प पत्रउसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है।

*************************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की नीति से सर्वस्पर्शी और सर्व समावेश विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

*************************

2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था - 'हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है' विगत 10 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाया है।

*************************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ पक्के घर बने और 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले जिसमें से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए।

*************************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए और स्वच्छ भारत योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर का निर्माण करवाया।

*************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में लोक सभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा के संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी 2024” का लोकार्पण किया गया। इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के साथ-साथ द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी की संयोजक श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार के पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किये। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने जनसंघ काल से ही अपना वैचारिक अधिष्ठान होने के कारण हर चुनाव में अपनी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने भाजपा सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा देश की सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधान प्रशासक होने के नाते अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं और पार्टी को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए सदैव ही अपना महत्वपूर्ण समय पार्टी को देते हैं। श्री नड्डा ने सभी व्यस्तताओं के बीच और चुनावी माहौल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाजपा संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री नड्डा ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर जी ने अपना सारा सामाजिक जीवन न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के विचार पर चलते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।  

 

भाजपा के वैचारिक यात्रा को याद करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने जनसंघ काल से ही अपने वैचारिक अधिष्ठान होने के कारण हर चुनाव में अपने वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाया है। 1952 में जिस विचार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साझा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया, भाजपा उस विचार को आगे बढ़ाने के लिए आज भी भरसक प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र इसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ ने एकात्म मानववाद के विचार को रखा और भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद इसी विचार को अंत्योदय के रूप में स्थापित किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसी विचार को समाहित करते हुएसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र के साथ काम किया 2014 में संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि भाजपा की सरकार गरीब, गांव के विकास और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समर्पित सरकार है। विगत 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने बखूबी गांव और गरीब की चिंता करते हुए, इन सारे आयामों को आगे बढ़ाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब देश की जनता जब पूर्ण बहुमत की सरकार चुनती है, तो उस सरकार के कार्य परिणाम भी बहुत स्पष्ट होते हैं। 2014 में भाजपा का वोट प्रतिशत 31% तक पहुंचा था और लोकसभा में भाजपा ने 282 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। 2019 में भाजपा ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए, अपना वोट प्रतिशत 37% तक पहुंचाया और 303 लोकसभा की सीटों पर जीत दर्ज की। इस स्पष्ट बहुमत को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 लाख 80 हजार किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण किया गया और 60 हजार गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा गया। पहले गांव के सशक्तीकरण का विचार भी कल्पना के समान था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फ़ाइबर से जोड़ा गया है और दूरगामी क्षेत्रों तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो  गेहूं/चावल और 1 किलो दाल निःशुल्क प्रदान की गई, जिसके कारण आज के समय में देश की 25 करोड़ आबादी गरीबी की रेखा से बाहर आ गयी है। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत में अतिगरीबी 1% से भी कम रह गई है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में इंदिरा आवास योजना के तहत एक ब्लॉक में 2 घर आवंटित किए जाते थे, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किए गए है। महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से 50 करोड़ जनधन खाते खुले, जिसमें से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं। उज्ज्वला योजना के तहत माताओं और बहनों को लगभग 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारी शक्ति को सम्मान देते हुए लगभग 11 करोड़ इज्जतघर का निर्माण करवाया है।

 

लोकतंत्र में बहुमत की सरकार के लाभ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने देश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनायी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त को 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया गया। कई दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा अधर में लटका हुआ था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ और रामलला को टेंट से निकालकर भव्य राम मंदिर में विराजमान किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता के पूर्ण बहुमत के आशीर्वाद से तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को आजादी मिली। 30 वर्षों तक महिला आरक्षण को लेकर राजनीति होती रही है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करवाकर, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का 33% आरक्षण सुनिश्चित किया गया। कोविड महामारी के समय भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जान है तो जहान है’ के मंत्र पर काम करते हुए लॉकडाउन लगाकर 2 महीनों के भीतर देश को महामारी से लड़ने के लिए तैयार किया और उसके बाद प्रधामंत्री जी ने ‘जान भी है, जहान भी है’ के मंत्र को सिद्ध कर के दिखाया। पूरा विश्व इस बात का लोहा मानता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कोरोना से लड़ने की रणनीति सबसे मजबूत और कारगर थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 महीने के अंदर देश को कोरोना की 2 वैक्सीन देकर जनता को महामारी के भय से मुक्त करवाया और दुनियाभर के 100 से अधिक देशों को भारत में बनी वैक्सीन मुहैया कारवाई गई। श्री नड्डा ने  कहा कि पिछले 10 वर्ष इस बात का प्रमाण है और पूरे देश ने भी इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है।

 

**************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन