Salient points of conference of BJP National spokesperson sh Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
09-10-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

.............................

 

राजस्थान के दलित युवक की हत्या और निरंतर दलितों पर हो रहे बर्बता पूर्ण हमले को लेकर क्या राहुल, प्रियंका, कांग्रेसी नेता राजस्थान जायेंगें?

*****

राजस्थान में दलित भाई बहनों पर सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहें हैं, बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

*****

कुछ लोग देखते हैं अपराध कहाँ हो रहा है, भाजपा शासित प्रदेश में या कांग्रेस शासित प्रदेश में, उनके लिए किसी की जान महत्वपूर्ण नहीं है.

*****

गिद्ध बनकर लाशों पर राजनीति कर रहें हैं, संवेदनहीनता इतना अधिक है कि ठहाके मारने के विडियो सामने आते हैं.

*****

लखीमपुर खीरी की घटना पर पंजाब सीएम चरनजीत सिंह चन्नी कह रहें है कि यह अच्छा साइन है. यह कैसी मानसिकता है.

*****

पंजाब के मुख्यमंत्री राहुल और प्रियंका जी के साथ उतरप्रदेश घूम रहें हैं. लाचार होकर किसान वित्तमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया. वहां किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

*****

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजस्थान के दलित युवक की हत्या और निरंतर दलितों पर हो रहे बर्बता पूर्ण हमले को लेकर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर आक्रोश जताया. उन्होंने सवाल उठाया की क्या कांग्रेस के नेता राजस्थान जायेंगें?

 

कांग्रेस की गहलोत सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि राजस्थान में हरीश जाटव की हत्या हो गई. राजस्थान में दलित भाई बहनों पर सबसे ज्यादा संगीन अपराध हुए हैं, बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के नाक के नीचे इस तरह की हत्याएं हो रही है और सुध नहीं ले रहें हैं. पिलीबंग में हत्या हुई किन्तु अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अनुसूचित जातियों को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ रही है. वही राजस्थान में उन्हें कुचला जा रहा है.

 

कांग्रेस और विपक्षी द्वारा हर बात में राजनीति करने पर तीखी टिप्पणी करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि *कुछ लोग देखते हैं अपराध कहाँ हो रहा है, भाजपा शासित प्रदेश में या कांग्रेस शासित प्रदेश में. उनके लिए किसी की जान उतना महत्वपूर्ण नहीं है.* कांग्रेस शासित राज्य होने कारण मुद्दा भी नहीं उठाया गया और कोई नेता नहीं गए. 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि भाजपा अपनी जिम्मेदारी को समझती है इस मुद्दे को उठाया है. भाजपा हमेशा दलितों के साथ खड़ी रही है. दुःख की बात है की कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहें हैं.

 

उतरप्रदेश में लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्षी दलों द्वारा हायतौबा मचाने पर श्री भाटिया ने कहा कि लखीमपुर में दर्दनाक घटना हुई है. गृहमंत्री श्री अमित शाह ने इसे बेहद दुखद घटना बताया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा की आरोपी बख्शा नहीं जायेगा. उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह रसूखदार क्यों नहीं हो.

 

विपक्ष पर सवालिया निशान लगते हुए श्री भाटिया ने कहा कि विपक्ष में है तो क्या कोई जिम्मेदारी नहीं? गिद्ध बनकर लाशों पर राजनीति कर रहें हैं. संवेदनहीनता इतना अधिक है कि ठहाके मारने के विडियो सामने आते हैं.

 

पंजाब और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों पर हमला करते हुए श्री भाटिया ने कहा की अन्य राज्यों के  सीएम उतरप्रदेश आकर बयान दे रहें, अराजकता फैला रहें हैं. आमलोग के बीच आये विडियो का हवाला देते हुए श्री भाटिया ने कहा की ये लोग राजनीति की दुकान सजाकर बैठे हैं. विडियो में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बैठे हैं. लखीमपुर घटना पर श्री चन्नी कह रहें है कियह अच्छा साइन है.” श्री भाटिया ने कहा कि यह कैसी मानसिकता है किसी की मौत हुई है और ये लोग राजनीतिक रोटी सेंक रहें है।

 

विपक्ष द्वारा हर संवैधानिक संसथान पर सवाल उठाए जाने को लेकर श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गाँधी कहते हैं न्यायालय भी निष्पक्ष नहीं है. जब आतंकी पकडे जाते है तो सपा के अखिलेश यादव का पुलिस पर भरोसा नहीं रहता है. कांग्रेस को मीडिया पर भी भरोसा नहीं है. श्री भाटिया ने सवाल उठाया कि कांग्रेस और विपक्ष को किस पर भरोसा है?

 

कांग्रेस के राजनीतिक पर्यटन पर सवाल उठाते हुए श्री भाटिया ने कहा कि यदि इस तरह की घटना कहीं पर भी होती है तो त्वरित कार्रवाई होनी चाहिय और पीड़ित परिवार को न्याय मिलाना चाहिय. राजस्थान में दलित युवक को पीट पीट कर मार दिया जाता है. क्या राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बाघेल और पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी जी राजस्थान जायेंगें? हम जानते हैं नहीं जायेंगे. वे लोग क्या यह सुनिश्चित कर सकते हैं की दलित परिवार या किसी अन्य के साथ वहां आगे से इस प्रकार की घटनाएँ नहीं होगी. उनसे क्या यह उम्मीद भी नहीं कर सकते है?

 

कांग्रेस की संवेदनहीनता पर तंज कसते हुए श्री भाटिया ने कहा की बलात्कार की घटना होने पर छतीसगढ़ के मंत्री कहते है यह बलात्कार छोटा है. श्री भाटिया ने कहा की बिद्ध की महिला का बयान आया था की उसके दो वर्षीय पुत्र को मार दिया गया और महिला के साथ बलात्कार किया गया. श्री भाटिया ने कहा की विपक्ष में हो या सत्ता में हर पल अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिय. कहना गलत नहीं होगा कि *इस प्रकार की घटनाओं से राहुल जी, प्रियंका जी, अखिलेश जी के मन में पीड़ा नहीं है बल्कि राजनीतिक कीड़ा है.

 

सपा के अखिलेश यादव के प्रेस वार्ता पर हमला करते हुए श्री भाटिया कहा कि उनकी यादाशत बहुत ही कमजोर हो गई है. योगी सरकार को जंगलराज कहते है. जंगलराज की जननी तो वास्तव में समाजवादी पार्टी है. मंत्री जिआउल हक़ की बात है किस तरह हत्या कर दी जाती है? सपा शासन काल में लखीमपुर में युवक को जिन्दा जला दिया जाता है. किसी में विरोध करने की हिम्मत नहीं थी. तत्कालीन मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम लेकर एक बच्ची ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था किन्तु एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी. कोर्ट के फटकार के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि योगी सरकार में सब समान हैं कानून का पालन करते हुए त्वरित गति से नामजद एफआईआर दर्ज की गई. श्री भाटिया ने कहा की सपा शासन काल में मुज्जफरनगर दंगा में मौलाना नजीर को हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री आवास लाया गया था, सबको याद है. यह होता था सम्मान, समन नहीं.

 

श्री भाटिया ने कहा की श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश को आगे बढ़ाने में किसान भाई-बहन रीढ़ की हड्डी हैं. भाजपा किसानों का सम्मान करती है. दूसरी ओर, पंजाब में बारिश नहीं होने पर फसल बर्बाद हो रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री जी राहुल और प्रियंका जी के साथ उतरप्रदेश घूम रहें हैं. लाचार होकर किसान वित्तमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया. वहां किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

 

नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राहुल और प्रियंका की तारीफ करने पर श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस से ना ही प्रेरणा ली जा सकती और ना ही विश्वसनीय पार्टी है. इससे सिर्फ डर ही लगता है इनका काम है कैसे लूट करें, कैसे भ्रष्टाचार करें, ये लोग आपराधिक राजनीति में लिप्त है.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन