Salient points of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing BJP's Legislature Party Meet in Lucknow (U.P.).


द्वारा श्री अमित शाह -
24-03-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा लखनऊ में भाजपा विधायक दल की बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

 

हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा एक व्यापक दृष्टिकोण रखने वाला दूरदर्शी, गरीबों के प्रति संवेदना रखने वाला और देश के सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाला नेतृत्व मिला है.

****************

आज हम सभी के लिए आनंद का विषय है कि आज उप्र विधान सभा का एक नया इतिहास लिखने का क्षण इसी सभागार के अंदर हो रहा है.

****************

प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार 2/3 से ज़्यादा बहुमत के साथ जनता का समर्थन प्राप्त किया है.

****************

उत्तर प्रदेश कई सालों से लगातार राजनीतिक अस्थिरता का केंद्र रहा. आजादी के बाद से ही यहाँ धीरे धीरे मूल्यों के साथ साथ राजनीतिक विचारधाराओं का भी क्षरण होता रहा. इसके परिणामस्वरूप, उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियाँ पनपती गईं।

****************

2014 के आम चुनाव के समय जब भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि गुजरात के तत्कलीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे. इस घोषणा के साथ ही समग्र देश के अंदर एक चेतना जागृत होने के साथ साथ समग्र देश में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. मैं उस समय उत्तर प्रदेश का प्रभारी था, मुझे याद है उत्तर प्रदेश की जनता के बीच भी आशा की किरण दिखाई देने लगी.

****************

उत्तर प्रदेश में कोई भी मुख्यमंत्री अपने शासन के आधार पर दोबारा जनादेश लेकर मुख्यमंत्री नहीं बन पाया. इसका कारण क्या है, इसकी मीमांसा करने का आज का दिन नहीं है परन्तु हम सभी के प्रसन्नता की बात है भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश की जनता ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा.

****************

2014 में, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार चुनाव अभियान चला, भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने 73 सीटें जीताकर अपना आशीर्वाद दिया.

****************

पहली बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक विश्वास जगा कि अगर 2014 के चुनाव में 73 सीटें जीत सकते हैं तो 2017 के चुनाव में 300 पार भी कर सकते हैं.

****************

2014-2017 के दौरान उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने केंद्र की किसी भी योजनाओं को जमीन पर उतारने की कोई कोशिश नहीं की. ये योजनायें जातिवादी राजनीति, भ्रष्टाचार, प्रशासन के राजनीतिकरण और राजनीति के अपराधीकरण के कारण भी जन सामान्य तक नहीं पहुँच पाई.

****************

2017 के विधान सभा चुनाव में हमने इसे मुद्दा बनाया और भाजपा के एक एक कार्यकर्ता उप्र के एक एक मतदाता के घरों में जाकर कहा कि मोदी जी पर भरोसा कीजिये, भाजपा पर भरोसा कीजिये हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर दिखायेंगे. 2017 चुनाव का परिणाम आया और भाजपा को 300 पार का मेंडेट उत्तर प्रदेश की जनता ने दिया.

****************

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष अनेकों चुनौतियाँ थीं- बिखरा अर्थतंत्र, कानून व्यवस्था का कोई ठौर ठिकाना नहीं था, पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधिकरण हो चुका था, औद्योगिक निवेश के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री को दिल्ली में सम्मलेन करने पड़ते थे क्योंकि उद्योगपति लखनऊ आने को तैयार नहीं होते थे.

****************

परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने गरीब वर्ग के लोगों की लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को क्षत-विक्षत कर दिया था.

****************

2017 में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा ने शासन की बागडोर सम्भाली और 2017-22 तक की जो यात्रा चली, बीच में 2019 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 65 सीटों के साथ प्रचंड विजय प्राप्त की और 2022 में पुनः दो-तिहाई बहुमत से हमने जीत हासिल की.

****************

भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा. योगी सरकार ने सर्वप्रथम प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया. अब प्रशासन जाति विशेष के आधार पर नहीं बल्कि प्रशासन संविधान तथा कैबिनेट के नियमों के आधार पर चलने लगा.

****************

राजनीति का अपराधीकरण बंद हो गया.  माफिया-गुंडे जो पुलिस प्रशासन के मालिक बन बैठे थे, उसको शीर्षासन कराकर पूरे उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने का काम योगी सरकार ने किया.

****************

उत्तर प्रदेश के आम जनता में शासन-प्रशासन के प्रति एक विश्वास जागने के कारण उत्तर प्रदेश में एक बदलाव की राजनीति आरंभ हुई.

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूलमंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ उस मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चली और इसे जमीन पर उतारने का काम किया.

****************

जाति और धर्म से परे जिसे घर मिलना था, उन्हें घर मिला, जिन्हें गैस सिलिंडर मिलना था उन्हें गैस सिलिंडर मिला, जिनके घर में बिजली पहुंचनी थी वहां बिजली पहुंची, जिन्हें आयुष्मान भारत कार्ड मिलना था उन्हें बिना जाति-धर्म पूछे आयुष्मान कार्ड मिला. मुफ्त में अनाज भी उनके घर तक पहुँचाने के काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर दिखाया. ये बदलाव उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत करने वाला है.

****************

पार्टी ही सर्वोपरि होती है. पार्टी की नीतियाँ ही पार्टी की लोकप्रियता की सूचक होती है. सरकार के कार्यक्रम ही नेतृत्व को लोकप्रिय बनांते हैं. और हमारा दायित्व है कि नींव डालने का जो काम हुआ है उस नींव पर एक भव्य इमारत बनाने के लिए हम आगे बढ़ेंगे.

****************

उत्तर प्रदेश में विकास की नींव डालने का जो काम पिछले 5 सालों में हुआ है उसके आधार पर आगे के 5 साल उत्तर प्रदेश के खोये हुए गौरव को वापस दिलाकर उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने का दायित्व हम सब का है.

****************

यहीं से शुरु होती बदलाव और विकास की यात्रा. यहीं से शुरु होती सुरक्षा को मजबूती दिलाने की यात्रा और यहीं से शुरु होती है नींव पर समृद्ध इमारत बनाने की यात्रा. यहीं से शुरु होती गरीबों-युवाओं और छोटी बच्चियों की आशाओं और सपनों की नई यात्रा।

****************

मुफ्त में अनाज पहुंचाना हो या कोरोना काल में टीका पहुंचाना हो, यह यात्रा हमारी चलती रहनी चाहिए। आने वाले दिनों में जिन जिन विधायकों को जो भी जिम्मेदारी मिले, उन्हें संकल्प लेना है कि देश की एक नंबर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य उत्तर प्रदेश जल्द से जल्द बने.

****************

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने मोदी जी के हर कार्यक्रम को जमीन पर सफलतापूर्वक उतारने का काम किया है. परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण- लोकतंत्र के इन तीन नासूरों को उत्तर प्रदेश में समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों करोड़ कार्यकर्ताओं ने कर दिखाया है.

****************

भारतीय जनता पार्टी की कार्य-संस्कृति को हम आगे बढ़ाएं और उत्तर प्रदेश में एक मजबूत नींव डालने का जो काम योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किया है उस नींव पर एक भव्य इमारत बनायें और  उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनने के लिए पूरे मनोयोग से हमलोग जुट जाएं, यही आप सभी से अपेक्षा  है.

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए आनंद का विषय है कि आज उप्र विधान सभा का एक नया इतिहास लिखने का क्षण इसी सभागार के अंदर हो रहा है. प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार 2/3 से ज़्यादा बहुमत के साथ जनता का समर्थन प्राप्त किया है. उत्तर प्रदेश में कोई भी मुख्यमंत्री अपने शासन के आधार पर दोबारा जनादेश लेकर मुख्यमंत्री नहीं बन पाया. इसका कारण क्या है, इसकी मीमांसा करने का आज का दिन नहीं है परन्तु हम सभी के प्रसन्नता की बात है भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश की जनता ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा.

 

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कई सालों से लगातार राजनीतिक अस्थिरता का केंद्र रहा. आजादी के बाद से ही यहाँ धीरे धीरे मूल्यों के साथ साथ राजनीतिक विचारधाराओं का भी क्षरण होता रहा. इसके परिणामस्वरूप, उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियाँ पनपती गईं। 2014 के आम चुनाव के समय जब भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि गुजरात के तत्कलीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे. इस घोषणा के साथ ही समग्र देश के अंदर एक चेतना जागृत होने के साथ साथ समग्र देश में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. मैं उस समय उत्तर प्रदेश का प्रभारी था, मुझे याद है उत्तर प्रदेश की जनता के बीच भी आशा की किरण दिखाई देने लगी.

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 में, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार चुनाव अभियान चला, भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने 73 सीटें जीताकर अपना आशीर्वाद दिया. पहली बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक विश्वास जगा कि अगर 2014 के चुनाव में 73 सीटें जीत सकते हैं तो 2017 के चुनाव में 300 पार भी कर सकते हैं. 2014-2017 के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा सरकार ने केंद्र की किसी भी योजनाओं को जमीन पर उतारने की कोई कोशिश नहीं की. ये योजनायें जातिवादी राजनीति, भ्रष्टाचार, प्रशासन के राजनीतिकरण और राजनीति के अपराधीकरण के कारण भी जन सामान्य तक नहीं पहुँच पाई.  2017 के विधान सभा चुनाव में हमने इसे मुद्दा बनाया और भाजपा के एक एक कार्यकर्ता उप्र के एक एक मतदाता के घरों में जाकर कहा कि मोदी जी पर भरोसा कीजिये, भाजपा पर भरोसा कीजिये हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर दिखायेंगे.

 

2017 चुनाव का परिणाम आया और भाजपा को 300 पार का मेंडेट उत्तर प्रदेश की जनता ने दिया. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष अनेकों चुनौतियाँ थीं- बिखरा अर्थतंत्र, कानून व्यवस्था का कोई ठौर ठिकाना नहीं था, पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधिकरण हो चुका था, औद्योगिक निवेश के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री को दिल्ली में सम्मलेन करने पड़ते थे क्योंकि उद्योगपति लखनऊ आने को तैयार नहीं होते थे. परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने गरीब वर्ग के लोगों की लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को क्षत-विक्षत कर दिया था. 2017 में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा ने शासन की बागडोर सम्भाली और 2017-22 तक की जो यात्रा चली, बीच में 2019 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 65 सीटों के साथ प्रचंड विजय प्राप्त की और 2022 में पुनः दो-तिहाई बहुमत से हमने जीत हासिल की.   

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने योगी सरकार के पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के लोकतांत्रिक राजनीति में जब इतिहास लिखा जाएगा तब यूपी का जिक्र होगा. योगी सरकार ने सर्वप्रथम प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया. अब प्रशासन जाति विशेष के आधार पर नहीं बल्कि प्रशासन संविधान तथा कैबिनेट के नियमों के आधार पर चलने लगा. राजनीति का अपराधीकरण बंद हो गया.  माफिया-गुंडे जो पुलिस प्रशासन के मालिक बन बैठे थे, उसको शीर्षासन कराकर पूरे उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने का काम योगी सरकार ने किया. उत्तर प्रदेश के आम जनता में शासन-प्रशासन के प्रति एक विश्वास जागने के कारण उत्तर प्रदेश में एक बदलाव की राजनीति आरंभ हुई. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूलमंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ उस मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चली और इसे जमीन पर उतारने का काम किया. जाति और धर्म से परे जिसे घर मिलना था, उन्हें घर मिला, जिन्हें गैस सिलिंडर मिलना था उन्हें गैस सिलिंडर मिला, जिनके घर में बिजली पहुंचनी थी वहां बिजली पहुंची, जिन्हें आयुष्मान भारत कार्ड मिलना था उन्हें बिना जाति-धर्म पूछे आयुष्मान कार्ड मिला. मुफ्त में अनाज भी उनके घर तक पहुँचाने के काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर दिखाया. ये बदलाव उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत करने वाला है.

 

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री ने उपस्थित नए विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ही सर्वोपरि होती है. पार्टी की नीतियाँ ही पार्टी की लोकप्रियता की सूचक होती है. सरकार के कार्यक्रम ही नेतृत्व को लोकप्रिय बनांते हैं. और हमारा दायित्व है कि नींव डालने का जो काम हुआ है उस नींव पर एक भव्य इमारत बनाने के लिए हम आगे बढ़ेंगे. उत्तर प्रदेश में विकास की नींव डालने का जो काम पिछले 5 सालों में हुआ है उसके आधार पर आगे के 5 साल उत्तर प्रदेश के खोये हुए गौरव को वापस दिलाकर उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने का है.

 

यहीं से शुरु होती बदलाव और विकास की यात्रा. यहीं से शुरु होती सुरक्षा को मजबूती दिलाने की यात्रा और यहीं से शुरु होती है नींव पर समृद्ध इमारत बनाने की यात्रा. यहीं से शुरु होती गरीबों-युवाओं और छोटी बच्चियों की आशाओं और सपनों की नई यात्रा। आशाओं, आकांक्षाओं और सपनों की यात्रा और इस यात्रा को पूरा करने का काम यहाँ उपस्थित सभी नए विधायकों को योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में करना है. आज हर्ष के साथ यह संकल्प भी लेकर जाएं कि यह सभी नए विधायकों को योगी के नेतृत्व में करना है। जो कानून व्यवस्था को मजबूती देने का काम 5 साल हुआ है, उसमें बाधा न बनकर उसे और मजबूत बनाएं। एक्सप्रेस-वे बने हैं। गरीब कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय सिद्धि मिली है। मुफ्त में अनाज पहुंचाना हो या कोरोना काल में टीका पहुंचाना हो, यह यात्रा हमारी चलती रहनी चाहिए। आने वाले दिनों में जिन जिन विधायकों को जो भी जिम्मेदारी मिले, उन्हें संकल्प लेना है कि देश की एक नंबर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य उत्तर प्रदेश जल्द से जल्द बने.

 

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा एक व्यापक दृष्टिकोण रखने वाला दूरदर्शी, गरीबों के प्रति संवेदना रखने वाला और देश के सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाला नेतृत्व मिला है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने मोदी जी के हर कार्यक्रम को जमीन पर सफलतापूर्वक उतारने का काम किया है. परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण- लोकतंत्र के इन तीन नासूरों को उत्तर प्रदेश में समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों करोड़ कार्यकर्ताओं ने कर दिखाया है. अंत में, भारतीय जनता पार्टी की कार्य-संस्कृति को हम आगे बढ़ाएं और उत्तर प्रदेश में एक मजबूत नींव डालने का काम योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किया है उस नींव पर एक भव्य इमारत बनायें और  उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनने के लिए पूरे मनोयोग से हमलोग जुट जाएं, यही आप सभी से अपेक्षा  है.

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन