Salient points of interaction : BJP National President Shri J.P. Nadda with health workers after visit of Vaccination Centre under "Free Booster Dose Campaign" at Lady Hardinge Hospital, New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
20-07-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी नेफ्री बूस्टर डोज' अभियान के तहत लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल (नई दिल्ली) स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद किया

 

कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में मजबूत सुरक्षा कवच तैयार करने में सहयोग देने के लिए मैं देश के तमाम डॉक्टर्स, हेल्थलाइन वर्कर्स एवं पैरामेडिक्स को साधुवाद एवं बधाई देता हूँ। देश आपका सदैव ऋणी रहेगा।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज 130 करोड़ का देश कोविड के खिलाफ वैक्सीन का सुरक्षा कवच पहन कर तैयार खड़ा है। उनके नेतृत्व में विगत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18-59 वर्ष के सभी नागरिकों के लिए फ्री बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हुआ है।

*******************

मैं आज अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और उनकी सोच को भी साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने नागरिकों के सुरक्षा कवच को और मजबूत करने के लिए समय से पहले ही फ्री बूस्टर डोज का अभियान शुरू किया।

*******************

अभी 17 जुलाई को ही देश में कोविड वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 200 करोड़ को पार कर गया। यह हमारे देश के लिए एक महान उपलब्धि है। पहले तो 20-20 साल तक देश को वैक्सींस के लिए इंतजार करना पड़ता था।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को पहले ही इस बात के निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे फ्री बूस्टर डोज अभियान के तहत 75 दिनों तक सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाएँ और ये सुनिश्चित करें कि यह अभियान सुचारू रूप से चले। ध्यान रखें कि कोई वैक्सीनेशन से छूट जाए और देश का सुरक्षा चक्र कहीं टूट जाए।

*******************

आइये, हम सब मिल कर बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाएं और देश की सुरक्षा कवच को मजबूत बनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल की, हम उस सफलता को बरकरार रखें। यही मेरा आपसे आह्वान है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बुधवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जारी निर्णायक लड़ाई के तहत शुरू किये गएफ्री बूस्टर डोज' अभियान के तहत लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल (नई दिल्ली) स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संवाद किया। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी तथा भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री नड्डा ने बूस्टर डोज लगवाने आये हुए लोगों के साथ भी बातचीत की और वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। श्री नड्डा ने पहले भी कई बार वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया है। वे पिछले वर्ष जून में दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सितंबर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया था।

 

लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने के पश्चात् माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा:

 

     मैं कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में लगे तमाम डॉक्टर्स, हेल्थलाइन वर्कर्स एवं पैरामेडिक्स को साधुवाद देता हूँ एवं उन्हें बधाई देता हूँ क्योंकि उन्होंने मानवता की सेवा हेतु पिछले दो वर्षों से अपने प्राणों की भी परवाह करते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत की लड़ाई को और मजबूत किया है। इसके लिए भारत उनका सदा ऋणी रहेगा।

 

     अभी 17 जुलाई को ही देश में कोविड वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 200 करोड़ को पार कर गया। यह हमारे देश के लिए एक महान उपलब्धि है। पहले तो 20-20 साल तक देश को वैक्सींस के लिए इंतजार करना पड़ता था चाहे वह पोलियो का टीका हो, या मलेरिया का, या जापानीज इन्सेफ़्लाइटिस का, या टिटनेस का या फिर अन्य बीमारियों का। इन सभी वैक्सींस को भारत आने में वर्षों लग गए लेकिन देश में कोविड-19 की दस्तक होते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 महीने में ही अर्थात् एक वर्ष से भी कम समय में देश के वैज्ञानिकों ने दो-दो विश्वस्तरीयमेड इन इंडिया' वैक्सीन का निर्माण किया और अब भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

 

     आज 130 करोड़ का देश कोविड के खिलाफ वैक्सीन का सुरक्षा कवच पहन कर तैयार खड़ा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए जिस तरह रणनीति बनाई, उसकी पूरे विश्व में सराहना हुई है। साथ ही, इस रणनीति से भारत पूर्ण रूप से सुरक्षित भी हुआ है।

 

     यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की हमारी लोक-कल्याणकारी सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक नया आयाम दिया है और अब 18-59 वर्ष के लोगों के लिए भी मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। विगत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18-59 वर्ष के सभी नागरिकों के लिए फ्री बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हुआ है। मैं आज अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और उनकी सोच को भी साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने नागरिकों के सुरक्षा कवच को और मजबूत करने के लिए समय से पहले ही कदम उठाये।

 

     भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को पहले ही इस बात के निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे फ्री बूस्टर डोज अभियान के तहत 75 दिनों तक सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाएँ और ये सुनिश्चित करें कि यह अभियान सुचारू रूप से चले। पार्टी कार्यकर्ता तीसरे डोज अर्थात् बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और वैक्सीनेशन सेंटर्स की सुविधाओं का जायजा भी लें ताकि बूस्टर डोज लगवाने आये लोगों को कोई परेशानी न हो। पार्टी कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि कोई वैक्सीनेशन से छूट जाए और देश का सुरक्षा चक्र कहीं टूट जाए।

 

     पूरी दुनिया में किसी भी देश की सरकार ने इस तरह अपने नागरिकों की चिंता नहीं की है जितनी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने की है। हमारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम न केवल दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला अभियान है बल्कि इतने बड़े पैमाने पर अपने नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन डोज की भी व्यवस्था किसी और देश ने नहीं की है।

 

     मैं आज पुनः पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप घर-घर जाइए, घर-घर संपर्क कीजिये और लोगों को बूस्टर डोज के लिए प्रोत्साहित कीजिये। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा श्री आदेश गुप्ता जी के नेतृत्व में घर-घर सम्पर्क करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन में सहयोग कर रहे हैं।

 

     यहाँ लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर में काफी उत्तम व्यवस्था है। जिन लोगों को आज बूस्टर डोज लगा है, मैंने उनमें से कुछ लोगों से भी बातचीत की। सब की काफी अच्छे से देखभाल की जा रही है। सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य यहाँ चल रहा है। इस एक सेंटर पर लाख से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। मैं यहाँ के निदेशक, एमएस और वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी हेल्थ वर्कर्स को बधाई देता हूँ।

 

     आइये, हम सब मिल कर बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाएं और देश की सुरक्षा कवच को मजबूत बनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल की, हम उस सफलता को बरकरार रखें। यही मेरा आपसे आह्वान है।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन