Salient points of joint press conference : BJP Gen Secy Sh Dushyant Gautam(MP), SmtSunita Duggal(MP), Sh Hans Raj Hans(MP) & Sh Lal Singh Arya


12-04-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री दुष्यंत गौतम, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री लाल सिंह आर्य, श्रीमति सुनीता दुग्गल, सांसद एवं सांसद हंसराज हंस की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री दुष्यंत गौतम, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री लाल सिंह आर्य, श्रीमति सुनीता दुग्गल, सांसद एवं सांसद हंसराज हंस ने आज भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं द्वारा अनुसुचित जाति एवं दलितों के प्रति की जा रही अभद्र टिप्पणियों को लेकर तृणमूल पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

 

श्री गौतम ने कहा कि टीएमसी नेता श्रीमति सुजाता मंडल खान द्वारा यह कहना कि दलित स्वभाव और अभाव, दोनों से भिखारी होता हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के दलित स्वभाव से ही भिखारी हैं और अपने निहित स्वार्थ के लिए ये भाजपा की ओर जा रहे हैं, टीएमसी के अनुसूचित जातियों के प्रति बीमार मानसिकता को दर्शाती है जो बेहद ही निंदनीय है. श्री गौतम ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में विगत 10 वर्षों से टीएमसी की ही सरकार रही है और अपने शासन काल में टीएमसी ने अनुसूचित समुदाय के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया, अब वो कहते हैं कि ये लोग छोटे से लालच के कारण भाजपा की तरफ जा रहे हैं। 

 

श्री गौतम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ आज तक जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं- चाहे उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर देने की बात हो, आयुष्मान भारत योजना हो या फिर शौचालय निर्माण की योजना हो, उसे लागू करते हुए  न जाति देखी, न धर्म देखा और न भाषा देखी। देश के नागरिकों को सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक लाल किला से कहा था कि देश के दलितों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूँ और देश के सवा लाख बैंकों को आह्वान किया था कि दलितों के उत्थान के लिए उन्हें व्यावसायिक बनाने का प्रयास करें ताकि वे नौकरी उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकें.

 

श्री गौतम ने कहा कि एक और जहां देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी दलितों के उत्थान के लिए दिन रात प्रयासरत रहते हैं वहीँ दूसरी ओर, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस  का दलितों के प्रति नकारात्मक रवैया समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा परिकल्पित लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए एक झटका है. अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अक्सर दलित हितैषी की दुहाई देने वाले राजनीतिक दल और उनके नेता जो हर अनावश्यक चीजों पर ट्वीट करते नजर आते हैं, आज चुप क्यों हैं? हर विषय पर ट्वीट करने वाले राहुल गाँधी की ओर से एक भी बयान नहीं आना आश्चर्यजनक है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गाँधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? लेफ्ट पार्टियाँ इस विषय पर चुप क्यों हैं? दलित राजनीति कर सत्ता भोगने वाली बहन मायावती इस विषय पर चुप क्यों हैं? दबे-कुचलों की हक़ की लड़ाई लड़ने का दिखावा करने वाली समाजवादी पार्टी इस दलित विरोधी बयान पर आखिर क्यों खामोश है? पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि देश के दलित इस बात को लेकर पूरी तरह सजग हैं कि जो भी उन्हें सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर उनकी कसौटी खड़ा होगा, वो उनको वोट देंगे.  लेकिन वोट बैंक की खातिर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी यही मानसिकता बना रखी है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का होगा. उन्पहोंने कहा कि पश्चिम बंगाल में, पिछले 10 वर्षों में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याएं हुई, दलितों के घर जला डाले गए, इसके बावजूद, प्रदेश के प्रताड़ित नागरिक भारतीय जनता पार्टी में ही अपनी समस्या का समाधान देख रहे हैं.

 

श्री गौतम ने कहा कि इस बाबत भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय निर्वाचन आयोग से मिलकर उन्हें एक प्रतिवेदन सौंपा है और उनसे मांग की गई है कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत तृणमूल कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द करने के साथ साथ उनके नेताओं पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही, आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी प्रतिवेदन सौंप कर संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत पार्टी के खिलाफ संज्ञान लेते हुए पार्टी की.मान्यता रद्द करने और उनके नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन