Salient points of the joint press conference of BJP National Spokesperson Sardar R.P. Singh and Shri Shehzad Poonawalla.


द्वारा श्री शहजाद पूनावाला -
06-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह एवं श्री शहजाद पूनावाला की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

पंजाब और बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता पूरी तरह से त्रस्त है लेकिन इंडी गठबंधन के नेता सत्ता के लालच में मदमस्त हैं।

***********************

गुरुओं की भूमि पंजाब के तरनतारन में 31 मार्च को महिला के साथ जो घटना घटी है, उसने पूरे सिख समुदाय को शर्मसार कर दिया है। एक 55 वर्षीय महिला को निर्ममता के साथ पीटा गया और उसके बाद निर्वस्त्र करके घुमाया गया।: सरदार आर पी सिंह

***********************

पंजाब की कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है, राज्य में अपराध चरम पर है, मगर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दिल्ली में अपना डेरा जमाए रहते हैं : सरदार आर पी सिंह

***********************

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का राज्य की कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। वह केवल आम आदमी पार्टी के प्रचार करने और अरविंद केजरीवाल के समर्थन करने में व्यस्त हैं : सरदार आर पी सिंह

***********************

एनआईए की टीम भूपति नगर में टीमसी नेता के घर 2022 में हुए बम धमाके के मामले की जांच करने पहुंची, तो राज्य सरकार ने सुनियोजित ढंग से संदेशखाली 2.0 करवा कर एनआईए के अधिकारियों पर हमला करवा दिया, ताकि एनआईए की जांच में रोड़ा अटकाया जा सके: श्री शहजाद पूनावाला

***********************

ममता बनर्जी के राज में आज टीमसी का मतलब तृणमूल नहींटेरर, माफिया और करप्शनबन चुका है : श्री शहजाद पूनावाला

***********************

ममता बनर्जी के कार्यकाल में राजनीतिक हिंसा, केन्द्रीय संस्थाओं के खिलाफ हिंसा और आतंक के संरक्षण का संस्थागतीकरण हो चुका है : श्री शहजाद पूनावाला

***********************

तृणमूल सरकार में मां, माटी, मानुष का नाराबम ब्लास्ट बलात्कारी बचाओबन चुका है। टीमसी का मतलबटू मच करप्शनभी है औरटू मच कियोसभी है :  श्री शहजाद पूनावाला

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह एवं श्री शहजाद पूनावाला ने आज केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पंजाब में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने के लिए आम आदमी पार्टी  की सरकार और पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जाँच एजेंसी के अधिकारीयों पर हमला करने के लिए  तृणमूल कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सरदार आर पी सिंह ने कहा कि पंजाब में आए दिन महिलाओं के साथ यौन अत्याचार हो रहे है और अपराधिक गतिविधियां चरम पर है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाय शराब घोटाले में लिप्त मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बचाने और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडे केन्द्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर खुलेआम हमला करते हैं, लेकिन सीएम ममता बनर्जी की सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों को बचाने के प्रयास करती हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदर आर पी सिंह ने कहा कि पंजाब में निरंतर कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। गुरुनानक देव जी ने कहा है- 'सो क्यों मंदा आखिए, जित जन्मे राजान..अर्थात जिसने राजा और भगवान को पैदा किया हो, उसका किसी भी प्रकार का अपमान नहीं होना चाहिए। लेकिन गुरुओं की भूमि पंजाब के तरनतारन में 31 मार्च को महिलाओं के साथ जो घटना घटी है, उसने पूरे सिख समुदाय को शर्मसार कर दिया है। एक 55 वर्षीय महिला को निर्ममता के साथ पीटा गया और उसके बाद निर्वस्त्र करके घुमाया गया। वह पीड़ित महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। महिला ने कोई कपड़े से अपने तन को ढकने की कोशिश की, तो उसे भी छीन लिया गया और इस शर्मनाक घटना की वीडियो भी बनाया गया। पिछले महीन 3 मार्च को पंजाब के होशियारपुर में 12 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ था। पिछले वर्ष होशियारपुर में ही एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म के बाद मारपीट की घटना सामने आई थी। 2023 के अगस्त में एक महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी का बलात्कार कर, उसे स्टेडियम की छत से फेंक दिया गया था। सितंबर में पिस्तौल की नोक पर एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था।

 

सरदर आर पी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और जंगलराज हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनाव प्रचार करने से फुर्सत ही नहीं मिल रही है। भगवंत मान शराब घोटाले मामले में जेल गए अरविन्द केजरीवाल को लेकर दिल्ली में समय बिताते हैं, न कि पंजाब के कानून व्यवस्था सुधारने के लिए काम करते हैं। पंजाब में अपराध केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं है, राज्य में बिल्डर माफिया और गैंगस्टर बिना किसी रोक-टोक, अपना राज चला रहें हैं। राज्य में गैंगस्टर खुले आम उद्योगपतियों से फिरौती मांगते हैं और न देने पर उनकी हत्या कर देते हैं। दिसंबर 2022 में दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी की उसके गनमैन सहित हत्या कर दी गई, ताकि बाकी उद्योगपतियों पर दबाव बनाया जा सके। गैंगस्टरों के कहे अनुसार न खेलने और मैच फिक्सिंग में समिलित नहीं होने के लिए एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई।

 

सरदार आर पी सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार, राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में एकदम विफल रही है। पंजाब में बहनों-बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं और आम आदमी पार्टी केवल राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य सरकार की सुविधाओं को आम आदमी पार्टी के प्रचार करने और जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए इस्तेमाल करते हैं। देश में कोई घटना होती है तो बंगाल और पंजाब जैसे विपक्षी राज्यों के नेता शोर करते हैं, लेकिन उनके राज्यों में होने वाली घटनाओं पर मौन साध लेते हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि बंगाल और पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता पूरी तरह से त्रस्त है लेकिन इंडी गठबंधन के नेता सत्ता के लालच में मदमस्त हैं। पश्चिम बंगाल के विषय में कहा जाता है कि यह रवींद्र नाथ टैगोर जी की वो भूमि है जहां मन भयमुक्त होता है और मस्तक ऊंचा होता है। ममता बनर्जी के राज में आज टीमसी का मतलब तृणमूल नहींटेरर, माफिया और करप्शनबन चुका है। टीमसी के राज में आज बंगाल की कानून व्यवस्था हर दिन निम्न स्तर को छू रही है। जिस प्रकार के भय का वातावरण आज रवींद्र नाथ टैगोर जी की भूमि में व्याप्त हो चुका है, केन्द्रीय एजेंसियों के सिपाही भी सुरक्षित नहीं है। इस तरह के माहौल में मां, मानुष और माटी की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़ा होता है।

 

श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि जनवरी में ईडी के अधिकारी जब राशन घोटाले की जांच और शाहजहां शेख को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे तब टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला कर दिया था। आज इसी तरह की एक और घटना घटी, जब एनआईए की टीम भूपति नगर में टीमसी नेता के घर 2022 में हुए बम धमाके के मामले की जांच करने पहुंची, तो राज्य सरकार ने सुनियोजित ढंग से संदेशखाली 2.0 करवा कर एनआईए के अधिकारियों पर हमला करवा दिया ताकि एनआईए की जांच में रोड़ा अटकाया जा सके। इस पूरी घटना का वही पैटर्न है जो संदेशखाली की घटना के समय था। केन्द्रीय एजेंसी के आने से पहले टीमसी के वरिष्ठ नेता ने लोगों को भड़काया और हिंसा का वातावरण तैयार किया। हमले के बाद टीमसी नेता ने इस हमले को अलग-अलग कारण देकर सही भी ठहराया है।


श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि संदेशखाली 2.0 से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय संस्थाओं और आतंक के मामलों में जांच करने वाली एनआईए के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला बयान दिया था। आज जब एनआईए पर हमला हुआ तो तृणमूल की सबसे बड़ी नेत्री ने इस हमले को न्यायोचित ठहराते हुए हमलावरों को क्लीन चिट दे दी है। यह केवल एक संयोग नहीं बल्कि नियोजित प्रयोग है। श्री पूनावाला ने टीमसी कोतलिबानी मानसिकता और कल्चरबताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के कार्यकाल में राजनीतिक हिंसा, केन्द्रीय संस्थाओं के खिलाफ हिंसा और आतंक के संरक्षण का संस्थागतीकरण हो चुका है

 

श्री पूनावाला ने ममता बनर्जी से प्रश्न करते हुए कहा कि संदेशखली में जब शाहजहां शेख ने ईडी पर हमला करवाया तो 55 दिनों तक उसके टीएमसी और बंगाल पुलिस उसका बचाव क्यों करती रही? जब हाई कोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंपा, तो शाहजहां शेख से पहले इस फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी की सरकार क्यों सुप्रीम कोर्ट गई? देश ने यह देखा है कि हिन्दू महिलाओं का बलात्कारी शाहजहां शेख किस तरह से पुलिस संरक्षण में विक्ट्री चिन्ह दिखाते हुए अकड़ से चल रहा था। आज इसी तरह का संरक्षण संदेशखाली 2.0 करने वाली जमात को दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार में मां, माटी, मानुष का नाराबम ब्लास्ट बलात्कारी बचाओहै टीमसी का मतलबटू मच करप्शनभी है औरटू मच कियोसभी है। ममता बनर्जी कभी हिन्दू महिलाओं के बलात्कारी को बचाने के लिए विधानसभा में बयान देती हैं तो कभी तृणमूल के नेता चुनाव में सुरक्षा के लिए भेजे गए केन्द्रीय बालों के खिलाफ हिंसा भड़काते हैं।

 

******************************

 

To Write Comment Please लॉगिन