Salient points of joint press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia and Smt. Locket Chatterjee (MP)


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
22-03-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया और पश्चिम बंगाल प्रदेश महासचिव एवं सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में कल रात एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद जो हुआ, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इन असामाजिक तत्वों ने कल रात 10-12 घरों के बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया ताकि उन घरों में जब आग लगाई जाए, तो उन घरों में रहने वाले निर्दोष लोग भाग न पाएं।  

**************

अब तक की ख़बरों के अनुसार, इस घटना में 10 लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी हैं. एक ही घर से 7 शव निकाले गए हैं।

**************

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मिलकर बीरभूम घटना से उन्हें अवगत कराया है.

**************

केंद्रीय गृह मंत्री इस घटना को पूरी प्राथमिकता के साथ देख रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार से 72 घंटे के भीतर इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है साथ ही, उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से भी बात की है. जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वहां जाएगी.   

**************

भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि ममता बनर्जी फ़ौरन अपने पद से इस्तीफा दें. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भी मांग की है और इस राष्ट्रीय मंच से भी हम यह मांग करते हैं कि बीरभूम घटना की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच हो, ताकि घटना की सत्यता सामने आ सके.

**************

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  बंगाल में सबसे ज्यादा अपराध वो लोग करते हैं, जिन्हें वहां की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

**************

वहां अराजकता ऐसी कि जब फायर ब्रिगेड की टीम आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें  कुछ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने से भी रोका।

**************

प्रदेश में जिस प्रकार लोगों के घर जलाये जा रहे हैं, निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं, ऐसी स्थिति में ममता जी बताएं कि राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है? क्या पश्चिम बंगाल में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है?

**************

पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसी घटना नहीं घटी है जो इंगित करता हो कि वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और ममता बनर्जी मस्त हैं.

**************

ममता जी भले चुनाव जीत गईं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता का विश्वास इन्होंने पूरी तरह से खो दिया है.

**************

ममता जी, जब प्रथम द्रष्टया, प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने में आप सक्षम नहीं हैं और वहां के अपराधी तत्वों को आपका संरक्षण प्राप्त है तो यह सवाल स्वाभाविक है कि एक निष्पक्ष जांच कैसे होगी?

**************

सबसे शर्मनाक बात यह है कि 10 लोगों की जानें जाने के बाद, जब जांच की शुरुआत भी नहीं हुई थी, टीएमसी के जिला अध्यक्ष का यह कहना कि एक टीवी शॉट सर्किट के कारण तीन-चार घरों में आग लगी जिससे 10 लोगो की मौत हो गयी, निंदनीय भी है और चिंताजनक भी.   

**************

अब तक तो तृणमूल के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की ही हत्या करते आए हैं, लेकिन अब ये आपसी रंजिश में एक दूसरे की जान ले रहे हैं.

**************

पश्चिम बंगाल में बालू-मिट्टी का अवैध धंधा करने वाले सिंडिकेट की जो लॉबीयां हैं, उनके आपसी संघर्ष का परिणाम है ये घटना.

**************

2 मई के बाद पूरे देश ने देखा कि विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओं की हत्या की गई।  पूरा पश्चिम बंगाल आज बारूद के ढेर पर बैठा है।

**************

 

हम सबको पुराना कश्मीर याद है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद कश्मीर कैसे बदल गया और कितना सुंदर हो गया है ये भी हम सबने देखा है। परंतु अब पश्चिम बंगाल पुराने कश्मीर की तरह बनता जा रहा है।

**************

बीरभूम की घटना पर लीपापोती करने के लिए ममता बनर्जी ने एसआईटी के गठन की घोषणा की है.

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया और सांसद एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश महासचिव श्रीमति लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में घटित घटना पर ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की.  

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में कल रात एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद जो हुआ, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वो बेहद दुःखद और चिंताजनक हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  बंगाल में सबसे ज्यादा अपराध वो लोग करते हैं, जिन्हें वहां की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इन असामाजिक तत्वों ने कल रात 10-12 घरों के बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया ताकि उन घरों में जब आग लगाई जाए, तो उन घरों में रहने वाले निर्दोष लोग भाग न पाएं।  अब तक की ख़बरों के अनुसार, इस घटना में 10 लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी हैं. एक ही घर से 7 शव निकाले गए हैं। वहां अराजकता ऐसी कि जब फायर ब्रिगेड की टीम आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें  कुछ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने से भी रोका।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछना चाहती है कि प्रदेश में जिस प्रकार लोगों के घर जलाये जा रहे हैं, निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं, ऐसी स्थिति में ममता जी बताएं कि राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है? क्या पश्चिम बंगाल में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है? पश्चिम बंगाल में लोगों पर बम ऐसे फेंके जाते हैं कि बम कोई खिलौना हो. सबसे दुखद बात है कि जो असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन्हें सजा मिलनी तो दूर की बात, आम जनता को यह सन्देश दिया जाता है कि ये लोग टीएमसी के ही हैं, इनसे डर के रहना, अगर विरोध करने की हिम्मत की तो तुम्हारे घर जला दिए जाएंगे, नृशंस हत्या की जायेगी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि इंसाफ की तराजू पर टीएमसी के गुंडे भारी पड़ रहे हैं.

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसी घटना नहीं घटी है जो इंगित करता हो कि वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और ममता बनर्जी मस्त हैं. ममता जी भले चुनाव जीत गईं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता का विश्वास इन्होंने पूरी तरह से खो दिया है. भारतीय जनता पार्टी कुछ सवाल उठाना चाहती है और अपेक्षा है कि इनका जवाब ममता जी दें. ममता जी, जब प्रथम द्रष्टया, प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने में आप सक्षम नहीं हैं और वहां के अपराधी तत्वों को आपका संरक्षण प्राप्त है तो यह सवाल स्वाभाविक है कि एक निष्पक्ष जांच कैसे होगी? भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फ़ौरन अपने पद से इस्तीफा दें. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भी मांग की है और इस राष्ट्रीय मंच से भी हम यह मांग करते हैं कि बीरभूम घटना की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच हो, ताकि घटना की सत्यता सामने आ सके. सबसे शर्मनाक बात यह है कि 10 लोगों की जानें जाने के बाद, जब जांच की शुरुआत भी नहीं हुई थी, टीएमसी के जिला अध्यक्ष का यह कहना कि एक टीवी शॉट सर्किट के कारण तीन-चार घरों में आग लगी जिससे 10 लोगो की मौत हो गयी, निंदनीय भी है और चिंताजनक भी.    

 

भाजपा सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में जो घटना घटी वह बहुत दुखद है. पश्चिम बंगाल में बालू-मिट्टी का अवैध धंधा करने वाले सिंडिकेट की जो लॉबीयां हैं, उनके आपसी संघर्ष का परिणाम है ये घटना. अब तक तो तृणमूल के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की ही हत्या करते आए हैं, लेकिन अब ये आपसी रंजिश में एक दूसरे की जान ले रहे हैं. 2 मई के बाद पूरे देश ने देखा कि विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा के 100 के आसपास कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। पूरा पश्चिम बंगाल आज बारूद के ढेर पर बैठा है। हम सबको पुराना कश्मीर याद है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद कश्मीर कैसे बदल गया और कितना सुंदर हो गया है ये भी हम सबने देखा है। परंतु अब पश्चिम बंगाल पुराने कश्मीर की तरह बनता जा रहा है।

 

भाजपा सांसद ने कहा कि दरअसल, बीरभूम की घटना पर लीपापोती करने के लिए ममता बनर्जी ने एसआईटी के गठन की घोषणा की है. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल सरकार से मांग करती है कि इस घटना की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच हो, ताकि घटना की सत्यता सामने आ सके. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मिलकर बीरभूम घटना से उन्हें अवगत कराया है. केंद्रीय गृह मंत्री इस घटना को पूरी प्राथमिकता के साथ देख रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार से 72 घंटे के भीतर इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है साथ ही, उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से भी बात की है. जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वहां जाएगी.   

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

 

 

To Write Comment Please लॉगिन