Salient points of the joint press conference of BJP National Spokesperson Shri Pratyush Kanth


द्वारा श्री प्रत्यूष कंठ -
06-03-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

***************************************

पश्चिम बंगाल में संचालित देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, इंजीनियरिंग का चमत्कार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ₹5 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है।

**********************

मोदी सरकार में राजमार्गों, रेलवे, हवाई अड्डों और मेट्रो सहित तमाम क्षेत्रों में इंजीनियरिंग नवाचार के व्यापक उपयोग के कारण आज भारत की गिनती दुनिया के शीर्ष देशों में हो रही है।

**********************

मोदी सरकार से पहले मेट्रो का वार्षिक बजट मात्र ₹5800 करोड़ था, भाजपा सरकार ने इस बजट को चार गुना बढ़ाकर कुल ₹23,114 करोड़ तक कर दिया है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत मेट्रो नेटवर्क में विश्व में तीसरे स्थान पर, सड़क निर्माण में दूसरे स्थान पर और रेलवे नेटवर्क चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

**********************

भाजपा सरकार के कुशल प्रशासन के कारण नागपुर मेट्रो, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है।

**********************

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 2025 तक, 27 नए शहरों में 2500 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण कर मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

**********************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता के दौरान श्री प्रत्यूष कंठ ने मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख करते हुए, भारतीय मेट्रो रेल नेटवर्क के कीर्तिमानों के बारे में बताया। श्री कंठ ने बताया कि 5 हजार करोड़ की लागत से पश्चिम बंगाल में अंडरवाटर मेट्रो के निर्माण की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है। मोदी सरकार के आने के बाद मात्र 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है। मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

 

श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने संबोधन में उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व देख रहा है कि भारत किस तरीके से आधुनिक तकनीक का उपयोग करके, अत्यधिक कुशल कार्य को इतने कम समय में पूरा करके दिखा रहा है। मोदी सरकार के आगमन के बाद से राजमार्गों, रेलवे, हवाई अड्डों और मेट्रो क्षेत्रों में इंजीनियरिंग नवाचारों और कौशल के व्यापक उपयोग के कारण आज भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में गिना जाता है। लगभग 5 हजार करोड़ की लागत से पश्चिम बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो के निर्माण को पूरा किया गया। इस अन्डरवाटर मेट्रो की विशेषता यह है कि यह मेट्रो लगभग 520 मीटर तक हुगली नदी के भीतर से होकर निकलेगी, जिसमें लगभग 45 सेकंड का समय लगेगा। अंतर्राष्ट्रीय अखबार भारत की इस उपलब्धि को एक इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में रेखांकित कर रहे हैं।

 

श्री कंठ ने कहा कि अन्डरग्राउन्ड मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के 14.6 किलोमीटर में से 10.8 किलोमीटर, हावड़ा मैदान से फूल बगान तक की सुरंग नदी के अंदर है। कलकत्ता मेट्रो पूर्ण प्रयास कर रही है कि इस वर्ष के जून-जुलाई तक इसे सार्वजनिक तौर पर शुरू कर दिया जाए और ईस्ट-वेस्ट अलाईनमेंट को हावड़ा मैदान तक पूर्ण कर लिया जाए। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए शहरों में तेज़ गति परिवहन की आवश्यकता होती है। 2014 से पहले 30 वर्षों तक भारत के केवल 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध थी, मगर मोदी सरकार के आने के बाद मात्र 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है। यह एक बड़ा कीर्तिमान है जिसे पूरा करने में मेट्रो रेल के इंजीनियर और टीम के साथ साथ, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का भी बड़ा योगदान है।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मोदी 3.0 आने के बाद, 2025 तक 27 नए शहरों में मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी और 2500 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आगरा, भोपाल, इंदौर, मेरठ, नवी मुंबई, पटना और सूरत में मेट्रो रेलवे नेटवर्क का निर्माण बहुत तेज गति से किया जा रहा है। औरंगाबाद, भावनगर, कोयंबटूर, गोवहाटी, गोरखपुर, जामनगर, जम्मू, कुशीकोट, प्रयागराज, रायपुर, राजकोट, श्रीनगर, वडोदरा, वाराणसी, विजयनवाड़ा, विशाखापटनम और वारंगल में भी, आने वाले समय में मेट्रो रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा। मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और कुछ वर्षों में अमेरिका को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है। आज भारत सड़क निर्माण के मामले में अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया और रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत विश्व में चौथे स्थान तक पहुंच गया है।

 

श्री कंठ ने कहा कि मार्च 2023 के बीच भारत और बहरीन के बीच 2 अरब डॉलर का एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था। अब बहरीन में मेड इन इंडिया मेट्रो रेल के परिचालन की शुरुआत की जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल, बहरीन के लिए 2 चरणों में 4 मेट्रो लाइन का निर्माण करेगी। दिल्ली मेट्रो इस्राइल के अवीव में मेट्रो रेल के निर्माण के लिए बिड प्रक्रिया में शामिल हो रही है। डीएमआरसी ने 2021 में बांग्लादेश मेट्रो परियोजना को सुचारु ढंग से चलाने मैं सहायता कर चुकी है और वर्तमान में ढाका के 3 मेट्रो कॉरीडोर का सुचारु रूप से परिचालन कर रही है। इंडोनेशिया के जकार्ता के मटरों संचालन में भी डीएमआरसी ने अहम भूमिका निभाई है।

 

श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि मोदी सरकार के अंतर्गत, वर्तमान में देश की 27 शहरों में, लगभग 905 किलोमीटर पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है। दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, नागपुर, कानपुर और पुणे में मेट्रो रेल की सेवाएं उपलब्ध हैं। 2004 से लेकर 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 20 शहरों में मेट्रो चल रही है। 2014 से पहले मेट्रो रेल लाइन वैकल्पिक हुआ करती थी, और सिर्फ 209 किलोमीटर थी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद वह 657 किलोमीटर हो गई है। अगर किलोमीटर के आधार पर देखा जाए तो पहले मेट्रो लाइन केवल 1.74 किलोमीटर बन रही थी, आज वह 6 किलोमीटर बन रही है जो सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।

 

मोदी सरकार के पहले सिर्फ 28 लाख लोग मेट्रो में सफर करते थे, आज 1 करोड़ से भी ऊपर लगभग हर वर्ग के लोग मेट्रो का प्रयोग अपने काम पर जाने के लिए करते हैं। मोदी सरकार के पहले वार्षिक बजट सिर्फ 5800 करोड़ था,  भाजपा सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर कुल 23,114 करोड़ है, जो बजट में लगभग चार गुना बृद्धि है। इसके साथ ही पहले मेट्रो प्रोजेक्ट 520 किलोमीटर स्वीकृत हुए थे, वह मोदी सरकार में 739.5 किलोमीटर हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ ने मोदी सरकार के सफल प्रशासन का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार 2017 की मेट्रो रेल पॉलिसी को सुचारु रूप से लागू किया गया और राज्य सरकरों को मार्गदर्शन किया गया, इन सभी सफल योजनाओं ने मेट्रो के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री कंठ ने डाटा प्रस्तुत करते हुए मुंबई मेट्रो की एक वर्सोवा से अंधेरी तक जाने वाली 8.8 किमी और दूसरी 5.8 किमी, बेंगलुरु मेट्रो की 13.71 किमी और दूसरी 2.05 किमी, पुणे की 6.9 किमी, दिल्ली की 2 किमी और नवी मुंबई की 11.1 किमी सुचारू रूप से संचालित मेट्रो लाइन के बारे में जानकारी दी

 

श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि यह डाटा ही सरकार के द्वारा किए गए काम को बताता है। नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत जो 25 किलोमीटर का मेट्रो रेल प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं इसकी लगात 5500 करोड़ रुपये है। पुणे मेट्रो के लिए लगभग 950 करोड़ की लागत का नया प्प्रोजेक्ट सरकार द्वारा स्वीकृत किया गय है। नागपुर मेट्रो पहला ऐसा मेट्रो है जिसका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया है। यह सभी विकास कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कुशल प्रशासन में संभव हुए हैं। मोदी सरकार द्वारा किया गया अभूतपूर्व विकास यह दर्शाता है कि यह सब सरकार के कठिन प्रयासों और जनता के प्रति समर्पण की भावना से ही देश का विकास संभव है।

To Write Comment Please लॉगिन