Salient points of joint press conference of Hon'ble Union Minister Shri Prakash Javadekar & BJP National General Secretary Shri Bhupender Yadav


09-12-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

राजस्थान में पंचायत समिति और जिला परिषद् के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई है। मैं इन चुनावों में भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए पार्टी की ओर से राजस्थान के गाँव, गरीब और किसानों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।

*******************

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में ढाई करोड़ मतदाताओं में मुख्यतः किसान मतदाता थे और उन्होंने खुले मन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वे कृषि सुधारों एवं केंद्र सरकार की नीतियों के साथ हैं। 

*******************

राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनावों की दो और विशेषता रही है। एक तो यह कि भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार का अंतर बहुत अधिक है और दूसरा यह कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के गढ़ में भी भाजपा की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई है।

*******************

राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनावों ने दशकों के ट्रेंड को बदल कर रख दिया है। पहले प्रदेश में जिसकी सरकार होती थी, जीत उन्हीं की होती थी लेकिन इस बार प्रदेश में सरकार तो कांग्रेस की है लेकिन जीत की कहानी भारतीय जनता पार्टी ने लिखी है।

*******************

इन चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं किया था? चुनाव के अंतिम क्षणों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने परिसीमन का दाव खेला ताकि कांग्रेस की जीत हो सके, उसने धन-बल से जीत की कोशिश की लेकिन कांग्रेस की करारी हार हुई।

*******************

अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनाव में भी भाजपा को भारी सफलता मिली है। 240 जिला परिषदों में से 96 जिला परिषद् सीटों और 8,291 ग्राम पंचायत में से 5,410 सीटों पर भाजपा निर्विरोध विजयी हुई है।

*******************

पहले कोरोना संकट, फिर कोरोना संकट से उपजे वैश्विक आर्थिक संकट, प्रवासी मजदूरों की समस्या और कृषि सुधारों पर विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद देश भर की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समर्थन किया है क्योंकि देश की जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को बिलकुल भी पसंद नहीं करती।

*******************

देश की जनता देश की तरक्की देखना चाहती है और उन्हें ये विश्वास है कि ये तरक्की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव होंगे।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल संयोजन में जिस तरह से बिहार से लेकर देश के अन्य राज्यों में चुनावों का संचालन हुआ है, उसने भाजपा की विजय गाथा को और गति देने का काम किया है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राजस्थान में पंचायत राज और जिला समितियों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली आशातीत सफलता के लिए राजस्थान की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार विजय पर ट्वीट करते हुए पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में विश्वास का प्रतीक है।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में पंचायत समिति और जिला परिषद् के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पंचायत समिति सदस्यों के घोषित 4371 परिणाम में भाजपा ने 1,990 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को केवल 1,718 सीटों पर ही जीत मिल सकी। इसी तरह जिला जिला परिषदों के अब तक घोषित परिणामों में भाजपा को 606 में से 353 सीटों पर विजयश्री मिली जबकि कांग्रेस को केवल 250 सीटें ही मिल सकी। 21 जिला प्रमुखों के लिए चुनाव में 14 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस केवल 5 सीट पर सिमट कर रह गई है। 222 ब्लॉक पंचायतों में से भाजपा को अब तक 93 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में ढाई करोड़ मतदाताओं में मुख्यतः किसान मतदाता थे और उन्होंने खुले मन से भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों, योजनाओं और कृषि सुधारों को स्वीकारा है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनावों ने दशकों के ट्रेंड को बदल कर रख दिया है। 2010 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब कांग्रेस को 24 जिला परिषदों में सफलता मिली थी जबकि भाजपा को केवल 5 सीटें मिली थी। इसके बाद वसुंधरा सरकार में भाजपा को 21 जिला परिषद् सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस को केवल 12 सीटें मिली थी लेकिन इस बार प्रदेश में सरकार तो कांग्रेस की है लेकिन जीत की कहानी भारतीय जनता पार्टी ने लिखी है और राज्य के मतदाताओं ने प्रदेश का ट्रेंड बदल दिया है। इन चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं किया था? चुनाव के अंतिम क्षणों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने परिसीमन का दाव खेला ताकि कांग्रेस की जीत हो सके, उसने धन-बल से जीत की कोशिश की लेकिन कांग्रेस की करारी हार हुई। उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्थानीय निकाय चुनावों की दो और विशेषता रही है। एक तो यह कि भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार का अंतर बहुत अधिक है और दूसरा यह कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के गढ़ में भी भाजपा की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इलाके में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है तो उप-मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट के क्षेत्र टोंक में जिला परिषद् में भाजपा जीती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चार बड़े मंत्री अपने इलाकों में जिला परिषद् गंवा बैठे। ये आने वाले समय में भाजपा के लिए एक शुभ सूचक है।

 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि पंचायत समितियों, ब्लॉक पंचायतों एवं जिला परिषदों के चुनाव परिणाम ये स्पष्ट करते हैं कि राजस्थान के करोड़ों किसान कृषि सुधारों के पक्ष में हैं। इसी तरह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में भी हमें 49 सीटें मिली और हमें सबसे अधिक वोट मिले। दुब्बका उप-चुनाव में भी हमें शानदार जीत मिली जबकि यह सीट चारों ओर से केसीआर और उनके परिवारों के सीट से घिरी हुई है। बिहार विधान सभा चुनाव और गुजरात, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में हुए उप-चुनावों में भी देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं योजनाओं में अटूट विश्वास व्यक्त किया। अभी अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय निकाय के भी चुनाव हो रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिली है। 240 जिला परिषदों में से 96 जिला परिषद् सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं। इसी तरह, 8291 ग्राम पंचायत में से 5410 सीटों पर भाजपा निर्विरोध विजयी हुई है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले कोरोना संकट, फिर कोरोना संकट से उपजे वैश्विक आर्थिक संकट, प्रवासी मजदूरों की समस्या और कृषि सुधारों पर विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद देश भर की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समर्थन किया है क्योंकि देश की जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को बिलकुल भी पसंद नहीं करती। वे देश की तरक्की देखना चाहते हैं और ये तरक्की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में होंगे, ये उन्हें विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल संयोजन में जिस तरह से बिहार से लेकर देश के अन्य राज्यों में चुनावों का संचालन हुआ है, उसने भाजपा की विजय गाथा को और गति देने का काम किया है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन