Salient points of joint press conference : Senior BJP leader and Union Minister, Smt. Nirmala Sitharaman and BJP National Spokesperson. Dr. Bizay Sonkar Shastri


13-05-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री की संयुक्त प्रेस वार्ता में उद्बोधन के मुख्य अंश

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री मायावती अपनी गलतियों को छुपाने और राजस्थान में एक दलित महिला के साथ अत्याचार का प्रतिकार करने की बजाय प्रधान मंत्री पर अभद्र टिप्पणियां कर रही हैं।

**********

बहन मायावती की तिलमिलाहट इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से उन्होंने अपनी स्थिति गिरा दी है और संभावित पराजय से बौखला रही हैं और इसलिए इस तरह की टिप्पणियां कर रही हैं।

**********

मायावती को एक दलित महिला के साथ हुई अत्याचार के बारे में जवाब देना होगा क्योंकि उनकी पार्टी राजस्थान में वहां की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री के बारे में इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर माफी भी मांगनी होगी।

**********

सुश्री मायावती को कुछ ऐसा करना चाहिए था कि जिससे लगे कि वे दलितों-शोषितों के हितों की चिंता करती हैं। इसकी बजाय उन्होंने प्रधान मंत्री की निजी जिंदगी पर हमला किया जो नितांत ही आपत्तिजनक है। भाजपा में सभी महिलाएं सुरक्षित हैं और हमारे सभी से प्रोफेशनल संबंध हैं। प्रधान मंत्री के नेतृत्व में महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

**********

उन्हें तथा तमाम विपक्ष को पता है कि छह चरणों के बाद उनकी पराजय निश्चित है और इसलिए वे बौखला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जी जिस तरह की टिप्पणी कर रही हैं उससे स्पष्ट है कि 2019 में उनका खाता नहीं खुलने वाला है।

**********

सुश्री मायावती डॉक्टर आंबेडकर और कांशी राम जी के मिशन का दुरूपयोग किया और वे उससे दूर जा चुकी हैं। दलितों ने जान लिया है कि वे दलित की बेटी नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। उनकी आय बिना किसी वैध कमाई के लगातार बढ़ती जा रही है।

**********

सुश्री मायावती के भाई और उनकी कंपनी वीऐँडए वेंचर्स तथा वीऐंडए वेंचर्स एलएलपी दोनों ही एचएफसीएल नाम की एक कंपनी की एसोसिएट है। पिछले चार वर्षों में इस कंपनी ने उन दोनों कंपनियों को 2,000 करोड़ रुपए का धन दिया है। यह अपने आप में पूरा गोरखधंधा है।

**********

सुश्री मायवती की दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर 2006 में दिल्ली एन्क्लेव प्रोजेक्ट कंपनी से 17 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसकी असली कीमत कई गुना ज्यादा थी। यह प्रॉपर्टी कई बार बिकी और खरीदी गई जिससे घोटाला साफ दिख रहा है।

**********

इसी तरह 18 हेली रोड, नई दिल्ली की प्रॉपर्टी पार्श्वनाथ बिल्डर्स से महज 25 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी जबकि कीमत इससे कई गुना अधिक थी। इसी भवन का पता सुश्री मायावती जी के भाई की 12 कंपनियों का है। ये सभी कागजी कंपनियां हैं।

**********

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री मायावती की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने और राजस्थान में एक दलित महिला के साथ अत्याचार का प्रतिकार करने की बजाय प्रधान मंत्री पर अभद्र टिप्पणियां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बहन मायावती की तिलमिलाहट इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से उन्होंने अपनी स्थिति गिरा दी है और संभावित पराजय से बौखला रही हैं।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि मायावती को एक दलित महिला के साथ हुई अत्याचार के बारे में जवाब देना होगा क्योंकि उनकी पार्टी राजस्थान में वहां की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री के बारे में इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर माफी भी मांगनी होगी। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधान मंत्री ने उनसे सिर्फ यह प्रश्न पूछा था कि उन्होंने एक दलित महिला पर हुए अत्याचार पर कदम क्यों नहीं उठाया लेकिन उन्होंने सारी शिष्टता और सम्मान को किनारे रखते हुए प्रधान मंत्री पर ही अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने अपनी तमाम गरिमा नीचे गिरा दिया है।

उन्होंने पूछा कि एक असहाय और पीड़ित महिला की मदद करने की बजाय उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें तो राजस्थान में कांग्रेस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए था। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए था कि जिससे लगे कि वे दलितों-शोषितों के हितों की चिंता करती हैं। इसकी बजाय उन्होंने प्रधान मंत्री की निजी जिंदगी पर हमला किया जो नितांत ही आपत्तिजनक है। श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सभी महिलाएं भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित हैं और हमारे सभी से प्रोफेशनल संबंध भी हैं। प्रधान मंत्री के नेतृत्व में महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें पूरा सम्मान मिल भी रहा है। बहन मीयावती के व्यवहार से यह स्पष्ट है कि उनके पास किसी पद या संस्थान के लिए कोई सम्मान नहीं है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शास्त्री ने कहा कि बहन मायावती का यह व्यवहार और अभद्र टिप्पणी उनकी निराशा-हताशा और बौखलाहट का परिणाम है। उन्हें तथा तमाम विपक्ष को पता है कि छह चरणों के बाद उनकी पराजय निश्चित है और इसलिए वे बौखला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जी जिस तरह की टिप्पणी कर रही हैं उससे स्पष्ट है कि 2019 में उनका खाता नहीं खुलने वाला है।

उन्होंने कहा कि सुश्री मायावती डॉक्टर आंबेडकर और कांशी राम जी के मिशन का दुरूपयोग किया और वे उससे दूर जा चुकी हैं। दलितों ने जान लिया है कि वे दलित की बेटी नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। उनकी आय बिना किसी वैध कमाई के लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने रहस्योदघाटन किया कि यह कमाई राबर्ट वाड्रा मॉडल से कम नहीं है। उन्होंने काले धन को सफेद किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार से अकूत धन इकट्ठा किया है। श्री शास्त्री ने बताया कि सुश्री मायावती के भाई और उनकी कंपनी वीऐँडए वेंचर्स तथा वीऐंडए वेंचर्स एलएलपी दोनों ही एचएफसीएल नाम की एक कंपनी की एसोसिएट है। पिछले चार वर्षों में इस कंपनी ने उन दोनों कंपनियों को 2,000 करोड़ रुपए का धन दिया है। यह अपने आप में पूरा गोरखधंधा है।

भाजपा वरिष्ठ नेता ने सुश्री मायवती की दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर 2006 में दिल्ली एन्क्लेव प्रोजेक्ट कंपनी से 17 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसकी असली कीमत कई गुना ज्यादा थी। 2007 में यह मेसर्स रियल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को 60 करोड़ रुपए में बेची गई। बाद में उस कपनी ने बहुजन समाज पार्टी को वह संपत्ति महज 68 करोड़ रुपए में बेच दी। बाद में पार्टी ने उसे मेसर्स नवीन डेवलपर्स ऐंड इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 72 करोड़ रुपए में बेचा। भाजपा नेता ने कहा कि यह कंपनी मायावती जी के भाई आनंद का है और आनंद ने बसपा को खरीद लिया है।  

इसी तरह 18 हेली रोड, नई दिल्ली की प्रॉपर्टी पार्श्वनाथ बिल्डर्स से महज 25 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी जबकि कीमत इससे कई गुना अधिक थी। इसी भवन का पता सुश्री मायावती जी के भाई की 12 कंपनियों का है। ये सभी कागजी कंपनियां हैं। भाजपा नेता ने कहा कि सुश्री मायवती डॉक्टर आंबेडकर जी की जो छाया लेकर चल रही थीं वह खत्म हो चुकी है और वह दलितों में लोकप्रियता खो चुकी हैं।

(महेंद्र पाण्डेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन