Salient points of media address by BJP National President Shri J.P. Nadda


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
10-09-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के मीडिया उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मैंने बीते 28 जुलाई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का शुभारंभ किया था और इस अभियान के तहत दो लाख गाँवों में कम से कम 4 लाख हेल्थ वालंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

********************

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत हमने केवल 43 दिनों में 6,88,000 वालंटियर्स को रजिस्टर करके प्रशिक्षित करने का काम पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए मैं अपनी टीम और अपने सहयोगियों को हार्धिक बधाई देता हूँ।

********************

ये सभी वालंटियर्स एंटीजन टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर मेजरमेंट सहित अन्य आवश्यक टेस्ट तथा कोविड के लक्षण को पहचानते हुए उचित उपचार की सलाह और उपचार में सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बहुत जल्द ही प्रशिक्षित वालंटियर्स की संख्या 8 लाख को पार कर जायेगी।

********************

हर वर्ष 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिनसेवा दिवस' के रूप में मनाती है। इस बार 17 सितंबर को हम वैक्सीनेशन अभियान को एक नया आयाम देंगे।

********************

मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि इस दिन हमारे कार्यकर्ता हर बूथ से वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाने में सहयोग करेंगे और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

********************

17 सितंबर के वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए हम पूर्ण तैयारी के साथ जायेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट जाएँ।

********************

मैं 15 सितंबर को सभी प्रशिक्षित वालंटियर्स (जो तब तक लगभग 7 लाख से अधिक हो चुके होंगे) के साथ सीधा संवाद करूंगा ताकि 17 सितंबर को बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हम अपना योगदान दे सकें।

********************

हमारे पास प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की जो पूंजी है, यह आगे चल कर देश और राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों की सफलता में भी सहयोग देगी। हम इस दिशा में भी कार्यक्रमों की रचना करेंगे।

********************

हम चाहते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की ताकत का देश की जनता को लाभ मिले और देश के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को एक ऊर्जा और गति मिले।

********************

भारत ने कोविड वैक्सीनेशन के क्षेत्र में में दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला अभियान है। आज भारत अपने लोगों को तो वैक्सीन दे ही रहा है, साथ ही दुनिया को भी वैक्सीनेट करने में मदद कर रहा है।

********************

मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहना चाहता हूँ कि आप सब मिल कर पूरी ताकत से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और एक-एक पार्टी कार्यकर्ता लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी द्वारा देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने और कोरोना संक्रमण से लड़ने में देश की मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गईराष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान' की सफलता के बारे में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने आगामी 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिनसेवा दिवस' के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन से छूट गए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संक्रमण के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पहलेसेवा ही संगठन' भाग - 1.0 और फिर उसके बादसेवा ही संगठन 2.0' अभियान के तहत बहुत सफलतापूर्वक पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के माध्यम से संजीदगी के साथ लोगों की सेवा की। कोरोना कालखंड में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए उनके कल्याण के लिए अनवरत और अहर्निश काम किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर और दूसरी लहर के दौरान यह चर्चा आम थी कि कभी भी कोविड की तीसरी लहर सकती है। इसलिए, भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी तो हम एक ऐसी व्यवस्था बनाएं कि हमारे एक-एक कार्यकर्ता समाज की सेवा के लिए तत्पर रहें। इसी संकल्प को लेते हुए मैंने बीते 28 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए यह लक्ष्य निर्धारित किया कि एक जिम्मेदार राजनीतिक संगठन होने के नाते हम देश के दो लाख गाँवों में कम से कम 4 लाख वालंटियर्स को तैयार करेंगे जिसमें कम से कम एक महिला वालंटियर और एक पुरुष वालंटियर हो ताकि यदि देश में तीसरी लहर आती भी है तो हम उससे लड़ने और उसे परास्त करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हों।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि केवल 43 दिनों में हमारी टीम ने 6,88,000 वालंटियर्स को रजिस्टर करके प्रशिक्षित कर दिया है। इस उपलब्धि के लिए मैं अपनी टीम और अपने सहयोगियों को हार्धिक बधाई देता हूँ। ये सभी वालंटियर्स केवल पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं बल्कि इनकी सिलेबस के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी हुई है। इन सभी वालंटियर्स को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी स्थानीय भाषाओं में बुकलेट भी तैयार किये गए हैं। ये सभी वालंटियर्स एंटीजन टेस्टिंग, ब्लड प्रेशर मेजरमेंट सहित अन्य टेस्ट तथा कोविड के लक्षण को पहचानते हुए उचित उपचार की सलाह और उपचार में सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बहुत जल्द ही प्रशिक्षित वालंटियर्स की संख्या 8 लाख को पार कर जायेगी क्योंकि हमारा रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम अभी भी चल रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब जानते हैं कि 17 सितंबर को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन होता है और इस दिन को भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्तासेवा दिवस' के रूप में मनाते हैं। इस बार हम 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए वैक्सीनेशन अभियान को एक नया आयाम देंगे। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि इस दिन हमारे कार्यकर्ता हर बूथ से वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जायेंगे और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारत ने कोविड वैक्सीनेशन के क्षेत्र में में दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला अभियान है। देश में अब तक 70 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर हो चुके हैं और पिछले 15-20 दिनों में ही हमने तीन बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है जो विश्व में सर्वाधिक है। जब विपक्ष हमारे वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठा रहा था, तब भी मैंने कहा था कि धैर्य रखिये, हमारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम केवल दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा, बल्कि यह दुनिया को राह भी दिखाएगा। मैं देश का स्वास्थ्य मंत्री रहा हूँ। मुझे पता है कि बड़ी बीमारियों का टीका भारत आने में कितने-कितने वर्ष लग जाते थे। दुनिया में जब हर जगह वैक्सीनेशन का कार्यक्रम ख़त्म हो जाता था, तब कहीं जाकर भारत में टीका पाटा था। आज भारत अपने लोगों को तो वैक्सीन दे ही रहा है, साथ ही दुनिया को भी वैक्सीनेट करने में मदद कर रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम 17 सितंबर वैक्सीनेशन अभियान में एक नया अध्याय लिखेंगे। इस कार्यकर्ता की सफलता के लिए हम पूर्ण तैयारी के साथ जायेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट जाएँ। इसके संबंध में मैं 11 सितंबर को कार्यकर्ताओं के नाम संदेश दूंगा। 13 सितंबर को मैं सभी प्रदेश के भाजपा अध्यक्षों तथा संगठन महामंत्रियों के साथ चर्चा करूंगा तथा 15 सितंबर को सभी प्रशिक्षित वालंटियर्स जो तब तक लगभग 7 लाख से अधिक हो चुके होंगे, के साथ सीधा संवाद करूंगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे पास प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की जो पूंजी है, यह आगे चल कर देश और राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों की सफलता में भी सहयोग देगी। हम इस दिशा में भी कार्यक्रमों की रचना करेंगे। हम चाहते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की ताकत का देश की जनता को लाभ मिले और देश के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को एक ऊर्जा और गति मिले।

 

मैं एक बार पुनः पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि आप सब मिल कर पूरी ताकत से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और एक-एक पार्टी कार्यकर्ता लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन