Salient points of press conference of BJP National General Secretary Dr. Anil Jain


03-01-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल जैन की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जिस तरह कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा दुश्र्पचार फैलाया जा रहा है, हिंसा और तनाव उत्पन्न की राजनीति की जा रही है, उन सब भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी जन-जागरण अभियान हाथ में लिया है

***************

जन-जागरण अभियान के पांच भाग हैं। घर-घर संपर्क कार्यक्रम, संवाद समिति, विशेष सामाजिक संपर्क अभियान, सोशल मीडिया और मीडिया। घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम के लिए छः सदस्यों वाली एक केंद्रीय समिति बनी है जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल जैन करेंगे

***************

घर-घर संपर्क अभियान का आरंभ 05 जनवरी 2020 को होगा। इस दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, भाजपा से मुख्यमंत्री, सभी उप-मुख्यमंत्री एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

***************

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी दिल्ली से, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा गाजियाबाद से, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी लखनऊ से और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी नागपुर से इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे

***************

CAA का समर्थन करने के लिए भाजपा ने टोल फ्री नंबर 8866288662 भी जारी किया है और पार्टी नेता देश की जनता से इस नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने का भी आह्वान करेंगे

***************

कार्यक्रम के चित्र, समर्थन संदेश आदि #IndiaSupportsCAA के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किये जायेंगे। पार्टी घर-घर संपर्क अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून को समझाने के लिए साहित्य भी जनता के बीच बांटेगी

***************

संवाद समिति की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद श्री अरुण सिंह करेंगे। संवाद समिति हर जिले में पत्रकार गोष्टी, रैलियाँ, बुद्धिजीवी सम्मेलन, प्रदेश स्तर पर तीन-चार बड़ी-बड़ी रैलियों के अतिरिक्त देश भर में लगभग एक लाख नुक्कड़ सभाएं आयोजित करेगी

***************

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में विशेष सामाजिक संपर्क कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों कला, संस्कृति, खेल आदि के प्रमुख लोगों के साथ व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा और CAA के बारे में स्पष्टता की जायेगी

***************

सोशल मीडिया टीम आईटी सेल के हेड श्री अमित मालवीय देखेंगे। मीडिया टीम में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख के सहित सभी प्रवक्ता होंगे। यह टीम देश भर में लगभग 250 स्थानों पर प्रेस वार्ता आयोजित करेगी और पत्रकार बधुओं एवं स्तंभकारों से भी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर नागरिकता संशोधन कानून पर स्पष्टता की जायेगी   

***************

यह कांग्रेस है जिसने आजादी के समय धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया। विभाजन के बाद भारत ने तो अल्पसंख्यकों को बराबर का सम्मान और अधिकार दिया लेकिन पाकिस्तान में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदायों पर भीषण अत्याचार किया गया

***************

आज दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद एवं कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का विरोध हो रहा है

***************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी तक ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों की नागरिकता की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस इसका आज विरोध कर रही है

***************

आज कांग्रेस के लोग तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में इतने अंधे हो चले हैं कि मानवता के इस कार्य का समर्थन करने के बजाय वे खुद की गलती के लिए मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं

***************

कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद, आप और कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने की जो साजिश रची जा रही है, यह निंदनीय है। इसकी जिंतनी निंदा की जाय, कम है

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल जैन ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा के देशव्यापी जन-जागरण अभियान की रूप-रेखा मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।

 

श्री जैन ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जिस तरह कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा दुश्र्पचार फैलाया जा रहा है, हिंसा और तनाव उत्पन्न की राजनीति की जा रही है, उन सब भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी जन-जागरण अभियान हाथ में लिया है। जन-जागरण अभियान के पांच भाग हैं। सका पहला भाग है - ‘घर-घर संपर्ककार्यक्रम। घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम के लिए छः सदस्यों वाली एक केंद्रीय समिति बनी है जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल जैन करेंगे। इसके अन्य सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडेय, राष्ट्रीय सचिव श्री राहुल सिन्हा, हरियाणा के संगठन महामंत्री श्री सुरेश भट्ट और संगठन मंत्री श्री रविन्द्र राजू होंगे।

 

पार्टी महासचिव ने कहा कि घर-घर संपर्क अभियान का आरंभ 05 जनवरी 2020 को होगा। इस दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, भाजपा से मुख्यमंत्री, सभी उप-मुख्यमंत्री एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी दिल्ली से, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा गाजियाबाद से, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी लखनऊ से और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी नागपुर से इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे। CAA का समर्थन करने के लिए भाजपा ने टोल फ्री नंबर 8866288662 भी जारी किया है और पार्टी नेता देश की जनता से इस नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने का भी आह्वान करेंगे। कार्यक्रम के चित्र, समर्थन संदेश आदि #IndiaSupportsCAA के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किये जायेंगे। पार्टी घर-घर संपर्क अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून को समझाने के लिए साहित्य भी जनता के बीच बांटेगी।

 

श्री जैन ने कहा कि जन-जागरण अभियान के अन्य चार कार्यक्रम हैं - संवाद समिति, विशेष सामाजिक संपर्क अभियान, सोशल मीडिया और मीडिया। संवाद समिति की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद श्री अरुण सिंह करेंगे। इस समिति में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सत्या कुमार भी होंगे। संवाद समिति हर जिले में पत्रकार गोष्टी, रैलियाँ, बुद्धिजीवी सम्मेलन, प्रदेश स्तर पर तीन-चार बड़ी-बड़ी रैलियों के अतिरिक्त देश भर में लगभग एक लाख नुक्कड़ सभाएं आयोजित करेगी। इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में विशेष सामाजिक संपर्क कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों कला, संस्कृति, खेल आदि के प्रमुख लोगों के साथ व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा और CAA के बारे में स्पष्टता की जायेगी। सोशल मीडिया टीम आईटी सेल के हेड श्री अमित मालवीय देखेंगे जिनमें हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री श्री पवन जी उनका सहयोग करेंगे। मीडिया टीम में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख के सहित सभी प्रवक्ता होंगे। यह टीम देश भर में लगभग 250 स्थानों पर प्रेस वार्ता आयोजित करेगी और पत्रकार बधुओं एवं स्तंभकारों से भी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर नागरिकता संशोधन कानून पर स्पष्टता की जायेगी।   

 

पार्टी महासचिव ने कहा कि यह कांग्रेस है जिसने आजादी के समय धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया। विभाजन के बाद भारत ने तो अल्पसंख्यकों को बराबर का सम्मान और अधिकार दिया लेकिन पाकिस्तान में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदायों पर भीषण अत्याचार किया गया। सारी दुनिया जानती है कि किस तरह पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ। आज दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद एवं कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का विरोध हो रहा है। आखिर ऐसे विरोध का कांग्रेस और उसकी विपक्षी पार्टियां साहस भी कैसे कर सकती है?

 

श्री जैन ने कहा कि महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी तक ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों की नागरिकता की वकालत की थी लेकिन आज कांग्रेस के लोग तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में इतने अंधे हो चले हैं कि मानवता के इस कार्य का समर्थन करने के बजाय वे खुद की गलती के लिए मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद, आप पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने की जो साजिश रची जा रही है, यह निंदनीय है और इसकी जिंतनी भी निंदा की जाय, कम है।

 

पार्टी महासचिव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 के कारण देश में करोड़ों लोग आयेंगे जिससे हमारे संसाधन पर असर पडेगा। यह सरासर झूठ है। नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये उन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत चुके हैं, इसलिए विपक्ष को इस प्रकार के दुष्प्रचार से बाज आना चाहिए

 

श्री जैन ने कहा कि मैं एक बार पुनः यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देता है, देश के किसी भी नागरिक का कोई अधिकार छीनता नहीं। वास्तव में तो इस कानून का देश के किसी भी नागरिक से कोई लेना-देना ही नहीं है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन