Salient points of press conference of BJP National General Secretary Shri Bhupender Yadav and Shri Arun Singh


06-06-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्री अरूण सिंह की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में पिछले दो दिनों तक महामंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेंद्र यादव और श्री अरुण सिंह ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 'सेवा ही संगठन' के तहत किये गये सेवा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट रखी गयी.

 

श्री यादव ने कहा कि बैठक में पार्टी के सात मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आमंत्रित थे. अब कोरोना की दूसरी लहर में कमी आई है. हम सभी जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अनेक विषयों, जैसे वेंटिलेटर ऑपरेट करना तथा अन्य सामान्य चिकित्सकीय जानकारी के लिए वालंटियर की आवश्यकता भी पड़ी है. ऐसे में  भाजपा ने यह तय किया है कि पार्टी तथा पार्टी के सभी मोर्चे पूरे देश भर में एक लाख से ज्यादा हेल्थ वालंटियर तैयार करने के अभियान को चलाएंगे.

 

श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में कोरोना की दूसरी लहर के बाद की गतिविधियों को तय करते हुए तीन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तीन मोर्चों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जन-जाति मोर्चा को केंद्र सरकार की वन-धन योजना को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गयी ताकि आदिवासियों की आय बढ़ाई जा सके और उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके.

 

श्री यादव ने कहा कि पिछले बजट में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को बनाने की बात की गई थी. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे को देश भर के पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों के किसानों को प्रशिक्षण देने और उनकी आय बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है.

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा को यह जिम्मेदारी दी गई है कि कुपोषण निवारण के लिए भारत सरकार के पोषण अभियान में वे अपनी सहभागिता दें और इस पोषण अभियान को दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम किया जाए.

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी बैठक, मोर्चों की कार्यकारिणी बैठक डिजिटल माध्यम से ही आयोजित की जायेगी. विभिन्न राजनीतिक सामाजिक महत्व से जुड़े विषयों पर मोर्चों के माध्यम से डिजिटल वेबिनार का आयोजन किया जाएगा

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा विगत दिनों हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा की गयी. असम और पुद्दुचेरी में एनडीए सरकार बनी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. पार्टी की ताकत पश्चिम बंगाल में बढ़ी है. भाजपा 3 सीट से बढ़कर 77 सीट तक पहुंची है. पश्चिम बंगाल में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. तमिलनाडू में भी पार्टी का आधार बढ़ा है. बैठक में पार्टी की ताकत को और बढाने पर विश्वास व्यक्त किया गया.

 

राष्ट्रीय महासचिव ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकताओं के साथ हो रही हिंसा पर कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा से 30 से ज्यादा लोग शिकार हुए हैं. हजारों लोग बेघर हुए हैं. महिलाओं के साथ अपमानजनक बर्ताव हुआ है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा की जा रही इन अमानवीय घटनाओं की इस बैठक में निंदा की गयी. पश्चिम बंगाल की घटना की डिजिटल माध्यम से सभी प्रदेश को जानकारी दी गई. उनका कहना है कि पार्टी बंगाल की जनता के साथ खड़े हैं.

 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन