Salient points of the press conference : BJP National General Secretary Shri Vinod Tawde


द्वारा श्री विनोद तावडे -
17-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

भारतीय जनता पार्टी के लिए 370 केवल एक आंकड़ा नहीं बल्कि एक भावना है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए जम्मूकश्मीर से धारा 370 को हटाने को लेकर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।  भाजपा 370 सीटों पर कमल खिलाकर इसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को समर्पित करेगी। हमें हर बूथ पर पहले से 370 अधिक वोट लाने हैं: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

***********************

2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 543 सीटों पर कमल का निशान ही भाजपा का उम्मीदवार है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले 23 वर्षों से जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और विगत 10 वर्षों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप अपने जीवन का क्षणक्षण और शरीर का कणकण समर्पित करके सेवा भाव से काम कर रहे हैं। उनका जीवन आरोप मुक्त और विकासोन्मुखी रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासशील नीतियों पर आज पूरा देश गौरवान्वित है।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी इस बार के लोक सभा चुनाव में 370 और एनडीए 400 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार करेगा: श्री जगत प्रकाश नड्डा

***********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों से सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की यात्रा चल रही है। विगत 10 वर्ष गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति के कल्याण के प्रति समर्पित रहे हैं: श्री जगत प्रकाश नड्डा

***********************

आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

***********************

भारतीय  जनता पार्टी के कार्यकर्तागांव चलो अभियानके तहत लगभग 7.5 लाख और लगभग 8.5 लाख बूथों तक पहुंचे हैं। लोकसभा प्रवास योजना के तहत 161 सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के 430 प्रवास हुए हैं। मतलब हर सीट पर तीन बार प्रवास हुआ।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के उपरांत प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी एवं सह-प्रभारी श्री संजय मयूख भी उपस्थित रहे। श्री विनोद तावड़े ने आगामी चुनाव को लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताईं। इसके पश्चात उन्होंने भारत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

 

श्री तावड़े ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में आह्वान करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 370 केवल एक आंकड़ा नहीं बल्कि एक भावना है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए जम्मू–कश्मीर से धारा 370 को हटाने को लेकर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।  भाजपा 370 सीटों पर कमल खिलाकर इसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को समर्पित करेगी। हमें हर बूथ पर पहले से 370 अधिक वोट लाने हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 543 सीटों पर कमल का निशान ही भाजपा का उम्मीदवार है।

 

उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि विपक्ष इस चुनाव में तू तू - मैं मैं की राजनीति करने का प्रयास करेगा, हमें इस ओर ध्यान नहीं देना है। भाजपा का चुनाव अभियान विकास के आधार, गरीब कल्याण के लिए किये गए कार्य और देश को दुनिया में गौरवान्वित करने पर आधारित होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बैठक में अपेक्षा जताई है कि आगामी 100 दिनों में भाजपा के हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाताओं और आम व्यक्ति तक भाजपा की विकास और जनकल्याण की उपलब्धियों को पहुंचाएगा और इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भी विश्वास जताया है।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बैठक में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले 23 वर्षों से जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और विगत 10 वर्षों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप अपने जीवन का क्षण–क्षण और शरीर का कण–कण समर्पित करके सेवा भाव से काम कर रहे हैं। उनका जीवन आरोप मुक्त और विकासोन्मुखी रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासशील नीतियों पर आज पूरा देश गौरवान्वित है।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों से सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की यात्रा चल रही है। विगत 10 वर्ष गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति के कल्याण के प्रति समर्पित रहे हैंबैठक में श्री नड्डा ने कहा कि आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भारतीय  जनता पार्टी के कार्यकर्ता ‘गांव चलो अभियान’ के तहत लगभग 7.5 लाख और लगभग 8.5 लाख बूथों तक पहुंचे हैं। लोकसभा प्रवास योजना के तहत 161 सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के 430 प्रवास हुए हैं। मतलब हर सीट पर तीन बार प्रवास हुआ। उन्होंने विश्वास जताया कि लगातार डेढ़ साल तक चली इस लोकसभा प्रवास योजना का परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी इन 161 सीटों में से अधिकांश सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

 

बैठक में श्री नड्डा ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी की सभी कार्यकर्ता अथक प्रयास और परिश्रम कर इस कामयाबी को छूने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ के लिए भी एक बड़े स्तर पर अभियान चलाएंगे और इस अभियान के अंतर्गत समाज के बड़े तबके तक मोदी सरकार के विकास और गरीब कल्याण की उपलब्धियों के जानकारी पहुंचाई जाएगी।

 

श्री तावड़े ने कहा कि 2014 के पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़े परिवर्तन हुए हैं, जिनपर आज देश गौरव कर रहा है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के पास भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वे उन्हें देश में हुए बदलाव से अवगत कराएंगे। महिला मतदाता भाजपा के लिए केवल मतदाता नहीं हैं, मोदी सरकार ने अपने अथक प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार से महिला सशक्तिकरण पर काम किया है, उसके परिणामस्वरूप देश की माताओं-बहनें भाजपा को आशीर्वाद देंगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के प्रति सक्रिय रहकर काम करने की बात कही है।

 

श्री तावड़े ने बताया कि आज  शनिवार को राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होगा जिसके ध्वजारोहण कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, संसदीय बोर्ड के सदस्य, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। उसके बाद सभागार में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का उद्बोधन होगा।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन