Salient points of press conference : BJP National GeneralSecretary Shri Dushyant Gautam.


06-10-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री दुष्यंत गौतम की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के उद्घाटन उद्बोधन के पश्चात् कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। हर क्षेत्र में देश को मजबूत एवं निर्णायक नेतृत्व प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

******************

कृषि सुधार कानूनों को लेकर हम किसान जागरण अभियान को लेकर जन-जन तक जायेंगे और किसानों को इस तथ्य से अवगत करायेंगे कि किस तरह कांग्रेस पहले कृषि सुधारों के समर्थन में थी लेकिन अब निहित राजनीतिक स्वार्थ के कारण इसका विरोध कर रही है

******************

पूरे देश में किसान कृषि सुधारों से संबंधित बने कानूनों के समर्थन में खड़े हैं। एक-दो राज्यों में जो समस्या है, वह राजनीति से प्रेरित है।

******************

 बैठक में कोरोना के खिलाफ देश को एकजुट करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया गया।

******************

कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय जब तमाम पार्टियां और उसके नेतास्टे एट होमथे तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी देश की जनता और यमराज के बीच में खड़े होकर मानवता की सेवा में लगे थे।

******************

हमारे कई नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों और कार्यकर्ताओं ने मानवता की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। बैठक में उन्हें नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

******************

बैठक में श्रम सुधारों पर केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों की भी प्रशंसा की गई और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया गया।

******************

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में पार्टी की यात्रा को -बुक के माध्यम से प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से हम दुनिया को बताएँगे कि संक्रमण काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किस तरह मानवता की सेवा हेतु अद्भुत त्याग किया है।

******************

बैठक में अगले वर्ष पश्चिम बंगाल, असम, केरल तमिल नाडु और पुदुच्चेरी में होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयार पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में अच्छी सफलता प्राप्त करेगी।

******************

बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव और कई राज्यों में होने वाले उप-चुनावों पर भी चर्चा हुई। इन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी और बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बनाएगी।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम ने आज मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पार्टी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक के बारे में मीडिया को अवगत कराया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री के के शर्मा और  पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री टॉम वडक्कन भी उपस्थित थे।

 

श्री गौतम ने कहा कि देश कोविड-19 के संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी चरैवेति - चरैवेति में विश्वास रखती है। आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। कल पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक हुई थी। आज पदाधिकारी बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के उद्घाटन उद्बोधन के बाद कई विषयों पर चर्चा हुई।

 

पार्टी महासचिव ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कृषि सुधार कानूनों को लेकर हम किसान जागरण अभियान को लेकर जन-जन तक जायेंगे और किसानों को इस तथ्य से अवगत करायेंगे कि किस तरह कांग्रेस पहले कृषि सुधारों के समर्थन में थी लेकिन अब निहित राजनीतिक स्वार्थ के कारण इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस ने जिस तरह जीएसटी और सीएए का राजनीतिक स्वार्थों के लिए विरोध किया, इसी तरह कृषि सुधारों का विरोध कर किसानों को गुमराह करने की साजिश कांग्रेस रच रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान कृषि सुधारों से संबंधित बने कानूनों के समर्थन में खड़े हैं। एक-दो राज्यों में जो समस्या है, वह राजनीति से प्रेरित है।

 

श्री गौतम ने बताया कि बैठक में कोरोना के खिलाफ देश को एकजुट करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह संकट के इस काल में सूझ-बूझ और दूरदृष्टि से देश का नेतृत्व किया, वह अपने-आप में अद्भुत है। जब दुनिया के बड़े से बड़े देश इस संक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर रहे थे तब प्रधानमंत्री जी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश को कोरोना के खिलाफ ताकत के साथ खड़ा किया। कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय जब तमाम पार्टियां और उसके नेतास्टे एट होमथे तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी देश की जनता और यमराज के बीच में खड़े होकर मानवता की सेवा में लगे थे। प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर पार्टी नेसेवा ही संगठन' को अपना धर्म माना और तन-मन-धन से मानवता की सेवा में कूद पड़े। हमारे कई नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों और कार्यकर्ताओं ने मानवता की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। बैठक में उन्हें नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह से कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया, उसकी भी बैठक में मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों का ही परिणाम है कि आज हमारी रिकवरी रेट 85% तक पहुँच गई है और मृत्यु दर 1.5 के आस-पास है। इतना ही नहीं, लॉकडाउन की शुरुआत में जहां हम पीपीई किट और फेस मास्क के आयात पर निर्भर थे, वहीं आज भारत पीपीई किट का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है और हम फेस मास्क और पीपीई किट का निर्यात कर रहे हैं। इसी तरह, इस बात पर भी चर्चा की गई कि लॉकडाउन की शुरुआत में जहां एक ही टेस्टिंग लैब थी, वहीं आज 1,800 से अधिक टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं। वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और जन-कल्याण को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे।

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बैठक में श्रम सुधारों पर केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों की भी प्रशंसा की गई और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया गया। 40 से अधिक श्रम कानूनों को 4 क़ानून में ही समाहित कर दिया गया। अब श्रमिकों को पेंशन का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, EPFO, मेडिकल कवर और अधिक मजदूरी भी मिलेगी। महिला श्रमिकों को भी अब बराबर का सम्मान और पारिश्रमिक मिलेगा। पार्टी इन बिंदुओं को लेकर भी जनता के बीच जायेगी और श्रमिकों को मुख्यधारा में लाकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा।

 

श्री गौतम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में पार्टी की यात्रा को -बुक के माध्यम से इतिहास लिखने का काम हाथ में लिया है। मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर -बुक जारी किये गए हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर 9 भाषाओं में इसे रिलीज किया जाने वाला है। इसके माध्यम से हम दुनिया को बताएँगे कि संक्रमण काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किस तरह अद्भुत त्याग का परिचय देते हुए मानवता की सेवा की और मिल कर इसका मुकाबला किया।   

 

पार्टी महासचिव ने कहा कि बैठक में अगले वर्ष पश्चिम बंगाल, असम, केरल तमिल नाडु और पुदुच्चेरी में होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयार पर विस्तार से चर्चा हुई। इन राज्यों के प्रभारियों ने विस्तार से इस पर चर्चा की। इन राज्यों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में अच्छी सफलता प्राप्त करेगी। बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव और कई राज्यों में होने वाले उप-चुनावों पर भी चर्चा हुई। इन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी और बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बनाएगी।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन