Salient points of the press conference : BJP National President Shri J.P. Nadda at "Shree Kamlam" State BJP Office, Gandhi Nagar (Gujarat)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की प्रदेश भाजपा कार्यालयश्री कमलम्", गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में जो क्रांतिकारी परिवर्तन किये, गुजरात को जिस तरह विकास का मॉडल बनाया, उसका प्रतिबिंब आज हम पूरे देश में देख रहे हैं। जनता के आशीर्वाद से आगामी गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। पहले चुनाव जातिवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के नाम पर लड़े जाते थे जबकि आज चुनाव में जाते ही राजनीतिक दलों को जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखना पड़ता है।

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की डबल इंजन वाली भूपेन्द्र पटेल सरकार रिस्पोंसिव (Responsive) है, जवाबदेह (Responsible) है और गरीबों के सशक्तिकरण (Empowerment) के लिए कटिबद्ध है।

*********************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व और सुशासन के बल पर भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में 12.3% की भारी कमी आई है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि विश्व बैंक की रिपोर्ट कह रही है।

*********************

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी यह माना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चलते श्री नरेन्द्र मोदी सरकार लोगों को अत्यधिक गरीबी की जद में जाने से रोकने में सफल रही।

*********************

भारत अब एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। निर्यात के मोर्चे पर वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत ने इस दौरान करीब 400 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात करने में सफलता पाई है।

*********************

गुजरात का ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीएसडीपी) 17.4% है जो विगत 8 वर्षों में सबसे अधिक है 2021-22 में गुजरात का जीएसडीपी 19,44,107 करोड़ रुपये था जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 16,55,917 करोड़ रुपये था।

*********************

नीति आयोग के अनुसार, गुजरात फाइनेंसियल मैनेजमेंट में देश में पहले स्थान पर है डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में वृद्धि के बावजूद विगत 20 वर्षों में गुजरात का कोई ओवरड्राफ्ट नहीं हुआ।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और पिछड़ों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है।

*********************

गुजरात में हुए सभी उप-चुनावों, नगरपालिका, नगर निगम और तालुका चुनावों में भाजपा ने 90% से अधिक सीटें जीती हैं, यह दर्शाता है कि जन-जन का सहयोग और समर्थन हमें निरंतर मिल रहा है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भीषण वैश्विक महामारी के समय केवल स्वदेशी वैक्सीन बना कर 135 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से उन्होंने देशवासियों के दो वक्त की रोटी की भी चिंता की ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए।

*********************

कोरोना माहामारी के समय बाकी राजनीतिक दल के नेता या तो ट्विटर पर या फिर वीडियो कांफ्रेंस में ही दिखाई देते थे, वे सभी क्वारंटाइन हो गए थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्राणों की भी परवाह करते हुए हर जरूरतमंद की सेवा में दिन-रात जुटे हुए थे।

*********************

यूक्रेन और रूस के बीच हो रही भीषण लड़ाई के बीच माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 23,000 छात्रों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश ले आये जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने की पहल नहीं की।

*********************

पूरे इवेकुएशन अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन बार छात्रों के परिजनों से मुलाक़ात की और उनका हौसला बढ़ाया।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" तथा अंत्योदय के सिद्धांत को जमीन पर उतारते हुए लास्ट माइल डिलीवरी को सुनिश्चित किया है।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को गांधीनगर (गुजरात) स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालयश्री कमलम्" में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और गुजरात के विकास की विस्तार से चर्चा करते हुए राज्य की जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में डबल इंजन की गरीब-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज गुजरात प्रवास पर हैं जहाँ वे कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।

 

इससे पहले आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुँचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री नड्डा ने एयरपोर्ट के बाहर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् वे साबरमती आश्रम गए और उन्होंने वहां चरखे पर सूत भी काता। इसके पश्चात् वे प्रदेश भाजपा कार्यालयश्री कमलम्" (कोबा, गांधीनगर) पहुंचें जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री नड्डा नेश्री कमलम्में एक विशेष बैठक भी की जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश से भाजपा सांसद, भाजपा विधायक, महानगरपरिषद् के महापौर, उप-महापौर, स्टेंडिंग कमिटी के चेयरमेन, जिला परिषद् अध्यक्ष और पार्टी के पूर्व सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। चाहे जनता से जुड़े हुए विषय हों अथवा हमारी पार्टी संगठन से जुड़े विषय, गुजरात हमेशा देश के पुनर्निर्माण की प्रयोगशाला रही है। गुजरात की धरती से आगे बढ़कर भाजपा ने दुनिया को यह रास्ता दिखाया कि जन-जन के प्रति समर्पित रहते हुए कैसे संगठन का विकास हो सकता है और उस संगठन के माध्यम से कैसे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। पहले गुजरात के महामंत्री के रूप में, फिर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के रूप में आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने संगठन को जन-जन से जोड़ा और फिर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विकास के एक नए मॉडल को प्रतिस्थापित किया जिसका अनुसरण आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देश भी कर रहे हैं। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में जो क्रांतिकारी परिवर्तन किये, गुजरात को जिस तरह विकास का मॉडल बनाया था, उसका प्रतिबिंब आज हम पूरे देश में देख रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात ने पहले मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आमूल-चूल प्रगति की है। कई राष्ट्राध्यक्ष आज गुजरात आकर यहाँ के विकास मॉडल को देखते हैं, यहाँ इन्वेस्ट करते हैं और गुजरात के मॉडल को समझने का प्रयास करते हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए देश में विकासवाद की राजनीति प्रतिस्थापित की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और पिछड़ों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" तथा अंत्योदय के सिद्धांत को जमीन पर उतारते हुए लास्ट माइल डिलीवरी को सुनिश्चित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। पहले चुनाव जातिवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर लड़े जाते थे जबकि आज चुनाव में जाते ही राजनीतिक दलों को जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखना पड़ता है - रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को स्थापित किया है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के कोविड मैनेजेमेंट की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जब दुनिया के बड़े-बड़े देश कोरोना महामारी के सामने अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे, तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया को कोविड मैनेजेमेंट की एक अलग राह दिखाई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भीषण वैश्विक महामारी के समय केवल स्वदेशी वैक्सीन बना कर 135 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की बल्कि गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से उन्होंने देशवासियों के दो वक्त की रोटी की भी चिंता की ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए। आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के अर्थचक्र की गति को भी रुकने नहीं दिया। पहले किसी भी वैक्सीन को भारत पहुँचने में कम से कम 20 साल लगते थे, कुछ वैक्सीन को तो भारत पहुँचने में 50 साल से भी अधिक समय लगा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन कर तैयार हुआ। भारत का वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वालाअभियान है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी केसेवा ही संगठन' के आह्वान पर अपने-आप को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया। बाकी राजनीतिक दल के नेता या तो ट्विटर पर या फिर वीडियो कांफ्रेंस में ही दिखाई देते थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्राणों की भी परवाह करते हुए हर जरूरतमंद की सेवा में दिन-रात जुटे हुए थे। विपक्षी दल या तो क्वारंटाइन हो गए थे या फिर आइसोलेशन में चले गए थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच हो रही भीषण लड़ाई के बीच माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 23,000 छात्रों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश ले आये जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को निकालने की पहल नहीं की। यूक्रेन से दूसरे देशों के लोग भी हमारे तिरंगे झंडे का सहारा लेकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। पूरे इवेकुएशन अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन बार छात्रों के परिजनों से मुलाक़ात की और उनका हौसला बढ़ाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व और सुशासन के बल पर भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में 12.3% की भारी कमी आई है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि विश्व बैंक की रिपोर्ट कह रही है। इतना ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी यह माना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चलते श्री नरेन्द्र मोदी सरकार लोगों को अत्यधिक गरीबी की जद में जाने से रोकने में सफल रही। अंतर्राष्ट्रीय इकॉनोमिक रेटिंग एजेंसीमूडीज' ने भी अनुमान लगाया है कि इस साल भारत की विकास दर लगभग 8.4% रहने वाली है जो कोरोना महामारी से बाहर निकलते हुए देश के विकास की बड़ी तस्वीर को पेश करता है। भारत अब एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। निर्यात के मोर्चे पर वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत ने इस दौरान करीब 400 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात करने में सफलता पाई है। वित्त वर्ष खत्म होने से 10 दिन पहले ही भारत ने निर्यात लक्ष्य को हासिल कर लिया।  

 

गुजरात की विकास यात्रा पर चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात का ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) 17.4% है जो विगत 8 वर्षों में सबसे अधिक है 2021-22 में गुजरात का जीएसडीपी 19,44,107 करोड़ रुपये था जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 16,55,917 करोड़ रुपये था। नीति आयोग के अनुसार, गुजरात फाइनेंसियल मैनेजमेंट में देश में पहले स्थान पर है डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में वृद्धि के बावजूद विगत 20 वर्षों में गुजरात का कोई ओवरड्राफ्ट नहीं हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशा-निर्देशन में जहाँ एक ओर गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार प्रदेश को विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर, प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल के नेतृत्व में पार्टी और संगठन भी मजबूती से आगे बढ़ रही हैमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की डबल इंजन वाली भूपेन्द्र पटेल सरकार रिस्पोंसिव (Responsive) है, जवाबदेह (Responsible) है और गरीबों के सशक्तिकरण (Empowerment) के लिए कटिबद्ध है। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता भी सरकार की गरीब हितैषी योजनाओं को वैचारिक और राजनीतिक रूप से जमीन पर उतारने के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात में हुए सभी उप-चुनावों, नगरपालिका, नगर निगम और तालुका चुनावों में भाजपा ने 90% से अधिक सीटें जीती हैं, यह दर्शाता है कि जन-जन का सहयोग और समर्थन निरंतर हमें मिल रहा है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन