Salient points of press conference : BJP National President Shri J.P. Nadda at Tripura BJP State Office, Agartala (Tripura)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-08-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अगरतला, त्रिपुरा में आयोजित प्रेस वार्ता मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में जनता के आशीर्वाद से अगले विधान सभा चुनाव में भी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

***********************

पहले पूर्वोत्तर के राज्य उग्रवाद, घुसपैठ, बंद, ब्लॉकेड, ड्रग तस्करी, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव की समस्या से आये दिन जूझते रहते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसे अष्टलक्ष्मी का स्वरूप देते हुए विकास, कनेक्टिविटी, आईटी, स्पोर्ट्स, निवेश और ऑर्गेनिक खेती का हब बनाया है।

***********************

त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों में महिला सशक्तिकरण, आदिवासी कल्याण और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। इन सरकारों ने राज्य में आतंकवाद, घुसपैठ और उग्रवाद को बढ़ावा दिया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में त्रिपुरा अब शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर है।

***********************

भाजपा की डबल इंजन सरकार में त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा रुक गई है। अपहरण, बलात्कार, डकैती और एक्सटॉर्शन के साथ-साथ आतंकी घटनाओं में भी काफी कमी आई है। राजनीतिक हिंसा भी रुक गई है।

***********************

इंटरनेशनल कनेक्टिविटी की ओर त्रिपुरा ने एक बड़ी छलांग लगाई है। त्रिपुरा गेटवे टू साउथ ईस्ट एशियन कंट्रीज के रूप में डेवलप हो रहा है।

***********************

महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स में 7 गुना वृद्धि हुई हैत्रिपुरा में लगभग ढाई लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।

***********************

हमारी सरकार में त्रिपुरा में प्रति व्यक्ति आय लगभग 30% बढ़ी है। वर्तमान में त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय औसतन 1.30 लाख रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है। पहले त्रिपुरा का बजट केवल 12,600 करोड़ रुपये हुआ करता था जो आज बढ़ कर 27,000 करोड़ रुपये हो गया है।

***********************

केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने वर्ल्ड बैंक के सहयोग से आदिवास कल्याण के लिए 1,300 करोड़ रुपये की फंडिंग की है जिससे कनेक्टिविटी और लाइवलीहुड को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

***********************

यह हर भारतवासी के लिए, हर आदिवासी बंधु के लिए गौरव की बात है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आज एक अत्यंत गरीब घर से आने वाली आदिवासी महिला आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी विराजमान हैं।

***********************

त्रिपुरा में कृषि से होने वाली आय लगभग दोगुनी हो गई है। किसानों की आय औसतन 6,500 रुपये प्रति महीने से बढ़ कर अब लगभग 11,000 रुपये हो गई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के लगभग ढाई लाख लोगों को 425 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

***********************

धान की रिकॉर्ड खरीद एमएसपी पर त्रिपुरा में की गई है। किसानों से एमएसपी पर लगभग 1.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और किसानों को इसके लिए एमएसपी का 243 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। त्रिपुरा में सिंचित कृषि भूमि बढ़ कर 65,000 हेक्टेयर हो गई है।

***********************

त्रिपुरा में पहले केवल एक नेशनल हाइवे हुआ करता था, आज 542 किलोमीटर लंबी छः नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है। इस पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

***********************

चाय बागानों में काम कर रहे भूमिहीन मजदूरों को भूमि का मालिकाना हक़ दिया जा रहा है। साथ ही, उनके बच्चों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, आवास और बिजली के लिए 85 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया गया है।

***********************

त्रिपुरा में NLFT और ब्रू-रियांग समझौते से शांति की नींव रखी गई है। ब्रू-रियांग समझौते के तहत हमारी सरकार ने लगभग 37,000 लोगों को 23 साल बाद शांति और सब की सहमति के साथ उनका सेटलमेंट किया है।

***********************

चाहे उप-चुनाव हों या लोकल बॉडीज के इलेक्शन, हर चुनाव में त्रिपुरा में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है। स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को 334 सीटों में से 329 सीटों पर विजय हुई। मतलब यह कि 98.50% सीटों पर हमारी जीत हुई।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार डबल एनर्जी के साथ त्रिपुरा को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेगी। हमएक त्रिपुरा - श्रेष्ठ त्रिपुरा' औरएक भारत - श्रेष्ठ भारत' के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, अगरतला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। प्रेस वार्ता में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्य, त्रिपुरा के भाजपा प्रभारी श्री विनोद सोनकर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब एवं उप-मुख्यमंत्री श्री जिष्णु देव वर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आजादी का अमृत काल चल रहा है और इसी वर्ष त्रिपुरा भी अपनी स्थापना का 50 वर्ष मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार त्रिपुरा का सर्वांगीण विकास कर रही है। त्रिपुरा में 35 वर्षों तक वामपंथी दलों की सरकार रही जिसने तो महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ किया, आदिवासियों के लिए कुछ किया और ही युवाओं के बारे में सोचा। इससे पहले जो कांग्रेस की सरकार थी, उसने त्रिपुरा में आतंकवाद और घुसपैठ को बढ़ावा दिया। कांग्रेस और लेफ्ट की सरकार में उग्रवाद चरम पर था। आये दिन त्रिपुरा बंद और ब्लॉकेड से त्रस्त रहता था। ड्रग्स की तस्करी और करप्शन तो उस सरकार में बिजनेस-सा बन गया था। वह त्रिपुरा के इतिहास का एक काला अध्याय था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में त्रिपुरा में सर्वांगीण विकास हो रहा है। पहले पूर्वोत्तर के राज्य उग्रवाद, घुसपैठ, बंद, ब्लॉकेड, ड्रग तस्करी, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव की समस्या से आये दिन जूझते रहते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी का स्वरूप देकर इसे विकास, कनेक्टिविटी, आधारभूत संरचना का विकास, आईटी, औद्योगिक विकास, स्पोर्ट्स, निवेश और ऑर्गेनिक खेती का बड़ा हब बनाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में भारी निवेश हुआ है, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ने गति पकड़ी है, स्पोर्ट्स और ख़ास कर एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऑर्गेनिक फार्मिंग और टूरिज्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इंटरनेशनल कनेक्टिविटी की ओर त्रिपुरा ने एक बड़ी छलांग लगाई है। त्रिपुरा गेटवे टू साउथ ईस्ट एशियन कंट्रीज बना है। त्रिपुरा बांग्लादेश से त्रिपुरा मैत्री सेतु से सड़क मार्ग से जुड़ा है तो रेलवे कनेक्टिविटी भी है। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि त्रिपुरा में डबल इंजन की सरकार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स में 7 गुना वृद्धि हुई है और यह हमारी राज्य सरकार के प्रोत्साहन, स्किल डेवलपमेंट, अपग्रेडेशन, फैसिलिटी और सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स के प्रोडक्ट की मार्केटिंग में सहायता के कारण संभव हुआ है। मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना के तहत यहाँ के हुनर को यूटीलाइज करने की पहल की गई है। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से त्रिपुरा में नेशनल फॉरेंसिक सायंस सेंटर कैंपस भी बन रहा है। महाराजा बीर बिक्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल बना है। यह केवल एक टर्मिनल नहीं है बल्कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट को मेनस्ट्रीमिंग करने का रास्ता है। जल्द ही यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनने वाला है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार में त्रिपुरा में प्रति व्यक्ति आय लगभग 30% बढ़ी है। वर्तमान में त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय औसतन 1.30 लाख रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है। पहले त्रिपुरा का बजट केवल 12,600 करोड़ रुपये हुआ करता था जो आज बढ़ कर 27,000 करोड़ रुपये हो गया है। राज्य में स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाए जा रहे हैं। त्रिपुरा अब जैकफ्रूट, पाइनएप्पल, लेमन, जिंजर आदि का निर्यात भी करने लगा है। सरकार ने यहाँ के प्रोडक्ट के मार्केटिंग की भी व्यवस्था की है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने वर्ल्ड बैंक के सहयोग से आदिवास कल्याण के लिए 1,300 करोड़ रुपये की फंडिंग की है जिससे कनेक्टिविटी और लाइवलीहुड को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह हर भारतवासी के लिए, हर आदिवासी बंधु के लिए गौरव की बात है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आज एक अत्यंत गरीब घर से आने वाली आदिवासी महिला आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी विराजमान हैं। देश के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी दलित महिला का राष्ट्रपति पद पर सुशोभित होना जन-जन का सम्मान है, हर आदिवासी का सम्मान है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में कृषि से होने वाली आय लगभग दोगुनी हो गई है। किसानों की आय औसतन 6,500 रुपये प्रति महीने से बढ़ कर अब लगभग 11,000 रुपये हो गई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के लगभग ढाई लाख लोगों को 425 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। धान की रिकॉर्ड खरीद एमएसपी पर त्रिपुरा में की गई है। किसानों से एमएसपी पर लगभग 1.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और किसानों को इसके लिए एमएसपी का 243 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। त्रिपुरा में सिंचित कृषि भूमि में भारी वृद्धि हुई है और यह अब 65,000 हेक्टेयर हो गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि त्रिपुरा में लगभग ढाई लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। त्रिपुरा में पहले केवल एक नेशनल हाइवे हुआ करता था, आज 542 किलोमीटर लंबी छः नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है। इस पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। चाय बागानों में काम कर रहे भूमिहीन मजदूरों को भूमि का मालिकाना हक़ दिया जा रहा है। साथ ही, उनके बच्चों की शिक्षा, उनके परिवार के स्वास्थ्य, घर और बिजली के लिए 85 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया गया है। त्रिपुरा में अस्पतालों की स्थिति में भी काफी अच्छा सुधार हुआ है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में बंद और ब्लॉकेड आज बीते जमाने की बात हो गई है। अब त्रिपुरा शांति की राह पर बढ़ चला है। NLFT के साथ शांति समझौता हुआ है। राह से भटके लोग आज आत्मसमर्पण कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार देकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है। ब्रू-रियांग समझौते के तहत हमारी सरकार ने लगभग 37,000 लोगों को 23 साल बाद शांति और सब की सहमति के साथ उनका सेटलमेंट किया। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार में त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा रुक गई है। अपहरण, बलात्कार, डकैती और एक्सटॉर्शन के साथ-साथ आतंकी घटनाओं में भी काफी कमी आई है। राजनीतिक हिंसा भी रुक गई है। मुझे ख़ुशी है कि त्रिपुरा में 45+ की पूरी आबादी को वैक्सीनेट किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राज्य के लगभग 25 लाख लोगों को मुफ्त आवश्यक राशन पिछले दो साल से दिया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि चाहे उप-चुनाव हों या लोकल बॉडीज के इलेक्शन, हर चुनाव में त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिली है। स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को 334 सीटों में से 329 सीटों पर विजय हुई। मतलब यह कि 98.50% सीटों पर हमारी जीत हुई पिछले लोक सभा चुनाव में त्रिपुरा की जनता ने दोनों सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं कल से त्रिपुरा में हूँ और मैंने प्रदेश पदाधिकारियों, अपने सांसदों-विधायकों, ट्राइबल विधायकों, MDC सदस्यों, गठबंधन की सहयोगी IPFT और पार्टी की प्रदेश कोर कमिटी के साथ अलग-अलग बैठकें की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार डबल एनर्जी के साथ त्रिपुरा को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेगी। हमएक त्रिपुरा - श्रेष्ठ त्रिपुरा' औरएक भारत - श्रेष्ठ भारत' के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा की जनता पुनः भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी और दो-तिहाई बहुमत से त्रिपुरा में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन