Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra.


15-12-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

नागरिकता संशोधन विधेयक देश के किसी भी नागरिक का अधिकार छीनता नहीं है अपितु यह तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफग़ानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर शरण लेने आये हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी भाइयों को भारत की नागरिकता का अधिकार देता है

****************

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा CAB पर घृणित राजनीति की कड़ी निंदा करती है। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता देश के जन-जन के पास जायेंगे और इसके बारे में बताएँगे

****************

नागरिकता संशोधन विधेयक पर हम तथ्यों के साथ जनता के पास जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह कर हिंदुस्तान को आगजनी और दंगे की ओर धकेलना चाहती है

****************

धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक के खात्मे और अब CAB, हर मुद्दे पर जिस तरह से कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर दंगे भड़काने का कुचक्र रचा है, यह उसकी बौखलाहट को दर्शाता है

****************

विपक्षी पार्टियों के लिए ‘CAB’ का मतलब हैकारोबार अब बंद जो जग के सो रहे हैं, उन्हें तो जगाया जा सकता है और ही समझाया जा सकता है। कांग्रेस इसी तरह जग के सोने का नाटक कर रही है

****************

कांग्रेस का लंदन में अपने ही देश के दूतावास के सामने नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन दुर्भाग्य है और कांग्रेस की निम्नतम स्तर की राजनीति का परिचायक है

****************

धारा 370 के उन्मूलन के पश्चात् जिस तरह से पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था, ठीक वही काम आज कांग्रेस अपने ही देश भारत के खिलाफ कर रही है

****************

क्या भारत विरोध के लिए पाकिस्तान ने कांग्रेस पार्टी को आउटसोर्स किया है? आखिर कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम की वजह क्या है? भारत का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है

****************

डोकलाम के समय भी राहुल गाँधी ने आधी रात चीनी उच्चायुक्त से मिल कर हिंदुस्तान के खिलाफ षड्यंत्र रचा था। इसी तरह धारा 370 हटने पर राहुल गाँधी की शह पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारत के ही खिलाफ लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन (जो चुनाव हार चुके हैं) के साथ मंत्रणा की थी

****************

राहुल गाँधी के बयान का पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ उपयोग किया। जहां कहीं भी भारत विरोध की बात होती है, वहां कांग्रेस का हाथ होता ही होता है। आखिर क्यों?

****************

राहुल गाँधी द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकार का अपमान निंदनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय, वह कम है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी की री-लॉन्चिंग की जितनी भी कोशिशें क्यों कर ले, वे कभी लॉन्च नहीं होने वाले हैं

****************

इंदिरा गाँधी ने चिट्ठी लिख कर कहा कि वीर सावरकर ‘Son of Soil' हैं और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में देश के लिए वीर सावरकर का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने अपने वेतन में से वीर सावरकर ट्रस्ट में 11 हजार रुपये दान दिया था और वीर सावरकर के नाम पर एक स्टाम्प भी रिलीज किया गया था

****************

मुझे तो कभी-कभी लगता है कि कांग्रेस के एक परिवार ने जो महात्मा गाँधी का नाम चुराया है, यह बापू का भी अपमान है। महान सावरकर वीर, धीर, स्थिर और गंभीर थे। राहुल गाँधी तो वीर हैं, धीर हैं, स्थिर और ही गंभीर

****************

राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा वीर सावरकर के अपमान पर क्या शिव सेना केवल ट्वीट ही करेगी? क्या इस मुद्दे पर शिव सेना महाराष्ट्र की जनता को धोखा ही देती रहेगी या कुछ गंभीर भी होगी?

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज रविवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की शर्मनाक हरकतों और राहुल गाँधी द्वारा वीर सावरकर को अपमानित करने वाले बयान को लेकर जम कर हमला बोला और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक देश के किसी भी नागरिक का अधिकार छीनता नहीं है अपितु यह तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफग़ानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी इज्जत बचाने और सम्मान की जिंदगी जीने की चाह में हिंदुस्तान में शरण लेने आये हमारे हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी भाइयों को भारतवर्ष की नागरिकता का अधिकार देता है। माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद के दोनों पटलों पर और सार्वजनिक मंचों से भी इसे कई बार स्पष्ट किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता देश के जन-जन के पास जायेंगे और इसके बारे में बताएँगे। ज्ञात हो कि आज पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय में नागरिकता संशोधन विधेयक पर 11 राज्यों के भाजपा प्रवक्ताओं की बैठक हुई जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव जी के उद्बोधन से आरंभ हुआ और डॉ संबित पात्रा जी के संबोधन से समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालय पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम जी ने किया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर हम तथ्यों के साथ जनता के पास जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह कर हिंदुस्तान को आगजनी और दंगे की ओर धकेलना चाहती है। आज एक ओर हिंदुस्तान की एकता, सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर खड़ी भारतीय जनता पार्टी है तो वहीं दूसरी ओर भारत-विरोध की साजिशों में शामिल कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियाँ। CAB पर पश्चिम बंगाल, असम और कुछ अन्य इलाकों में जो आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है, इससे देश की जनता भलीभांति अवगत है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा CAB पर घृणित राजनीति की कड़ी निंदा करती है। धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक का खात्मा और अब CAB, हर मुद्दे पर जिस प्रकार से कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर दंगे भड़काने का कुचक्र रचा है, यह उसकी बौखलाहट को दर्शाता है। अपने कार्यों के माध्यम से तो वे जनता के बीच जा नहीं सकते, इसलिए वे भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने का कुचक्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के लिए ‘CAB’ का मतलबकारोबार अब बंदहो गया है। जो जग के सो रहे हैं, उन्हें तो जगाया जा सकता है और ही समझाया जा सकता है। कांग्रेस इसी तरह जग के सोने का नाटक कर रही है। वास्तव में नागरिकता संशोधन विधेयक भारतवर्ष की धर्मनिरपेक्षता पर कोई कुठाराघात नहीं है।

 

कांग्रेस द्वारा लंदन में भारतीय दूतावास के सामने कांग्रेस के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का लंदन में अपने ही देश के दूतावास के सामने नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन दुर्भाग्य है और कांग्रेस की निम्नतम स्तर की राजनीति का परिचायक है। धारा 370 के उन्मूलन के पश्चात् जिस तरह से पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था, ठीक वही काम आज कांग्रेस अपने ही देश भारत के खिलाफ कर रही है। क्या भारत विरोध के लिए पाकिस्तान ने कांग्रेस पार्टी को आउटसोर्स किया है, देश की जनता यह जानना चाहती है। आखिर कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम की वजह क्या है? भारत का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। डोकलाम के समय भी राहुल गाँधी ने आधी रात चीनी उच्चायुक्त से मिल कर हिंदुस्तान के खिलाफ किस तरह षड्यंत्र रचा था, इससे हिंदुस्तान की जनता वाकिफ है। इसी तरह धारा 370 हटने पर राहुल गाँधी की शह पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारत के ही खिलाफ लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन (जो चुनाव हार चुके हैं) के साथ मंत्रणा की थी। राहुल गाँधी के बयान का पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ उपयोग किया। जहां कहीं भी भारत विरोध की बात होती है, वहां कांग्रेस का हाथ होता ही होता है। आखिर क्यों?

 

राहुल गाँधी पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कल रामलीला मैदान में राहुल गाँधी लोक सभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार से बौखला कर बोल रहे थे कि मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गाँधी हूँ। सच ही है, राहुल गाँधी वीर सावरकर हो ही नहीं सकते। राहुल गाँधी द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकार का अपमान निंदनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय, वह कम है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी की री-लॉन्चिंग की जितनी भी कोशिशें क्यों कर ले, वे कभी लॉन्च नहीं होने वाले हैं। क्या राहुल गाँधी, इंदिरा गाँधी से भी बड़े हो गए हैं। इंदिरा गाँधी ने चिट्ठी लिख कर कहा कि वीर सावरकर ‘Son of Soil' हैं, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में देश के लिए वीर सावरकर का योगदान अद्वितीय है। इतना ही नहीं, इंदिरा गाँधी जी ने अपनी वेतन में से वीर सावरकर ट्रस्ट में 11 हजार रुपये दान दिया था और वीर सावरकर के नाम पर एक स्टाम्प भी रिलीज किया गया था। मुझे तो कभी-कभी लगता है कि कांग्रेस के एक परिवार ने जो महात्मा गाँधी का नाम चुराया है, यह बापू का भी अपमान है। इन्होंने केवल अपनी राजनीतिक आकांक्षा के लिए हीगाँधी' उपनाम चुराया है। उन्होंने कहा कि महान सावरकर वीर, धीर, स्थिर और गंभीर थे। राहुल गाँधी तो वीर हैं, धीर हैं, स्थिर और ही गंभीर। शिव सेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा वीर सावरकर के अपमान पर क्या शिव सेना केवल ट्वीट ही करेगी? क्या इस मुद्दे पर शिव सेना महाराष्ट्र की जनता को धोखा ही देती रहेगी या कुछ गंभीर भी होगी?

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन