Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
10-10-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रभावशाली, कर्मठ और लोकप्रिय प्रधानमंत्री के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है और किस प्रकार की इनकी मंशा है।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए आम आदमी पार्टी जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रही है, वह सर्वथा निंदनीय और भर्त्सनीय है, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है।

********************

आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा देश के प्रधानमंत्री के लिएनीच' और ‘C' जैसे शब्दों का बार-बार प्रयोग गुजरात सहित पूरे भारतवर्ष की जनता का अपमान है। ऐसी भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल की शह पर ही दिया जा रहा है।

********************

अगर मैं यह कहूं कि अरविंद केजरीवाल और मणिशंकर अय्यर, दोनों की भाषा का स्तर और दोनों की राजनीति करने का स्तर एक जैसा है और अरविंद केजरीवाल और मणिशंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

********************

मणिशंकर अय्यर ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया, उस भाषा का हश्र यह हुआ कि कांग्रेस, गुजरात सहित पूरे देश से साफ़ होती जा रही है। आज ठीक इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल आप नेता ने किया है।

********************

कोई भी प्रधानमंत्री या कोई भी इंसान नीच नहीं होता। कोई भी जाति का इंसान नीच नहीं होता है। क्या आम आदमी पार्टी पिछड़ी जाति के लोगों को नीच कहना चाहती है? देश के प्रधानमंत्री कोनीचकहना देश का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, पिछड़ी जातियों का अपमान है।

********************

अब तो अरविंद केजरीवाल खुद को भगवान भी बताने लगे हैं। वे अपनी तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर रहे हैं और बाकी सबको कंस की औलाद बता रहे हैं, यह अरविंद केजरीवाल के अहंकार और घमंड की पराकाष्ठा है।

********************

जिस तरह की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गुजरात और पूरे देश की जनता के लिए किया है, यह उनकी हार की बौखलाहट को दिखा रहा है। स्वाभाविक है कि जब जमानत जब्त होनी होती है, तो इसी तरह की भाषा निकलती है।

********************

डरपोक, बेशर्म, पागल, पाकिस्तान से बुलाया हुआ - ये सब कुछ अरविंद केजरीवाल अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अलग-अलग मौकों पर कह चुके हैं। केजरीवाल ने पुलवामा के हमले के समय पाकिस्तान से मिलीभगत का आरोप लगाया था।

********************

अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता लगातार केवल देश के प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं बल्कि हमारी संस्कृति और हमारे देवी-देवताओं का भी अपमान कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने कुछ दिन पहले गुजरातियों को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी।

********************

गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे अपमानजनक बातों को कभी भी सहन नहीं करेगी और वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को करारा सबक सिखाएगी।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज सोमवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और अरविंद केजरीवाल की शह पर आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के घोर अपमान को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ घोर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

 

अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बरसते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रभावशाली, कर्मठ और लोकप्रिय प्रधानमंत्री के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है और किस प्रकार की इनकी मंशा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए आम आदमी पार्टी जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रही है, वह सर्वथा निंदनीय और भर्त्सनीय है, इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके नेता वो लोग हैं जिन्होंने कहा था कि वो हिन्दुस्तान के चरित्र को बदलने आए हैं। देश के लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रधानमंत्री को एक नहीं बल्कि कई बार नीच कहा जाए तो ऐसी मानसिकता को क्या कहा जा सकता है? गोपाल इटालिया इस वीडियो में कई बार देश के प्रधानमंत्री को नीच कह कर संबोधित कर रहे हैं। यह कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी की मंशा को दर्शाता है। अगर मैं यह कहूं कि अरविंद केजरीवाल और मणिशंकर दोनों एक हैं, दोनों की भाषा का स्तर और दोनों की राजनीति करने का स्तर एक जैसा है और अरविंद केजरीवाल और मणिशंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह मणिशंकर अय्यर ने भी 2014 लोक सभा चुनाव के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लिए अत्यंत ही अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की थी। उनकी इस भाषा का हश्र यह हुआ कि गुजरात सहित कांग्रेस पूरे देश से साफ़ होती जा रही है। पिछले गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान भी मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिएनीच' शब्द का प्रयोग किया था। आज ठीक इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल आप नेता ने किया है। इस वीडियो में आप नेता ने ना सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोनीचकहा बल्कि यह भी कहा कि वो हिन्दुस्तान के लोगों को 'C' बना रहे हैं। ये कैसे शब्दों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे हैं। क्या गुजराती नीच हैं? क्या हिन्दुस्तान के लोग 'C' हैं। ऐसी भाषा है गुजरात के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की। ऐसी भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल की शह पर ही दिया जा रहा है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि डरपोक, बेशर्म, पागल, पाकिस्तान से बुलाया हुआ - ये सब कुछ अरविंद केजरीवाल अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अलग-अलग मौकों पर कह चुके हैं। केजरीवाल ने पुलवामा के हमले के समय पाकिस्तान से मिलीभगत का आरोप लगाया था। उनकी पार्टी के एक और नेता ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लिएबीमारी' शब्द का प्रयोग किया था। केजरीवाल जी ने कुछ दिन पहले गुजरातियों को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। लोकतांत्रिक रूप से चुने गए श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। इस देश के प्रधानमंत्री कोनीचकहना कही से सही नहीं है। कोई भी प्रधानमंत्री या कोई भी इंसान नीच नहीं होता। कोई भी जाति का इंसान नीच नहीं होता है। क्या आप पिछड़ी जाति के लोगों को नीच कहना चाहते हैं? देश के प्रधानमंत्री को नीच कहना देश का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, पिछड़ी जातियों का अपमान है। केजरीवाल को पता होना चाहिए कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे अपमानजनक बातों को कभी भी सहन नहीं करेगी और वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को करारा सबक सिखाएगी।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के एक मंत्री भारतीय संस्कृति और हमारे देवी-देवताओं का अपमान कर रहे थे। कुछ समय से अरविंद केजरीवाल अब खुद को भगवान भी बताने लगे हैं। वे अपनी तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर रहे हैं और बाकी सबको कंस की औलाद बता रहे हैं, यह अरविंद केजरीवाल के अहंकार और घमंड की पराकाष्ठा है। जिस तरह की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गुजरात और पूरे देश की जनता के लिए किया है, यह उनकी हार की बौखलाहट को दिखा रहा है। स्वाभाविक है कि जब जमानत जब्त होनी होती है, तो इसी तरह की भाषा निकलती है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन