Salient points of the press conference : BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
17-10-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भ्रष्टाचार पर मनीष सिसोदिया की बेशर्मी और आम आदमी पार्टी के ड्रामे पर जम कर प्रहार किया।

 

       जिस प्रकार मनीष सिसोदिया खुले कार में टीका लगा कर अपने समर्थकों के साथ नारे लगाए हुए, फूल माला डालकर निकले, ऐसा लग रहा था कि कोई किला फतह करके निकला हो, जैसे आम आदमी पार्टी ने करप्शन का वर्ल्ड कप जीत लिया हो। यदि दुनिया में करप्शन का वर्ल्ड कप हो तो निश्चित रूप से उसमें आम आदमी पार्टी जीतेगी।

 

       जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी ड्रामा करने में लगी थी, धरना-प्रदर्शन करने में लगी थी। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्न--भ्रष्टचार है। पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, फिर दलाली कीजिये और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप बेशर्मी के साथ जश्न मनाईए। ये क्या तरीका है?

 

       आजकल एक नया चलन शुरू हो गया है। जब भ्रष्टाचारियों को सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है, तब ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं, जैसे कि वह एक सत्याग्रह करने वाले हैं। सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जो नौटंकी है, वो सही मायने में एक ही किस्म की है।

 

       आज जिस प्रकार के आम आमदी पार्टी का ड्रामा देखने को मिल रहा है, आप याद कीजिये, चंद दिनों पहले ठीक इसी प्रकार का दृश्य राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का देखने को मिल रहा था। पूछताछ से पहले राजघाट जाना - ये बताता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार का महिमा मंडन किया जा रहा है।

 

       नवाब मलिक, सत्येंद्र जैन, संजय राउत - भ्रष्टाचार के ये सभी आरोपी इसी तरह घर से निकले थे। नवाब मलिक पर जब भ्रष्टाचार का आरोप लगा और घर से निकले तो उन्हें भी टीका लगाया गया था। संजय राउत भी ऐसे ही निकले थे। सत्येंद्र जैन के लिए तप अरविंद केजरीवाल ने भारत रत्न की मांग की थी। ये सभी आज तक जेल में हैं और किसी जांच एजेंसी के कारण नहीं बल्कि इनके भ्रष्टाचार और इस भ्रष्टाचार पर क़ानून और अदालत के वार के कारण जेल में हैं।

 

       एक भ्रष्टाचारी और शराब घोटाले में नंबर वन आरोपी का पूछताछ से पहले राजघाट जाना देश के लिए मर मिटने वाले शहीद भगत सिंह जी का भी अपमान है और महात्मा गांधी जी का भी घोर अपमान है। राहुल गांधी जी भी वहीं गए थे और मनीष सिसोदिया भी वहीं गए।

 

       आम आदमी कितनी बड़ी ड्रामेबाज पार्टी है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे, आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर खड़ी है। मनीष सिसोदिया जी, शराब घोटाले में आपने और केजरीवाल जी ने मिलकर मोटा माल कमाया है।

 

       हमने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से शराब घोटाले को लेकर कुछ सवाल पूछे थे लेकिन आज तक किसी ने भी उसका जवाब नहीं दिया।

 

       हमने पूछा था कि आपने ब्लैक लिस्टेड कंपनी को कमीशन लेने के बाद ठेका दिया या नहीं दिया, आपने जवाब नहीं दिया। दूसरा सवाल किया था कि कानूनन मैन्युफैक्चरर्स को रिटेल में उतारना गैर-कानूनी है। आपने ऐसा किया या नहीं, आपने जवाब नहीं दिया।

 

       तीसरा सवाल था कि जो शराब घोटाला आपने किया, उससे दिल्ली के राजस्व को नुकसान हुआ या नहीं? हमने पूछा था कि शराब नीति अच्छी थी तो आनन-फानन में आपने उसे वापस क्यों लिया।

 

       हमने पूछा था कि आखिर क्या कारण था कि आपने आपने शराब कारोबारियों का 144 करोड़ रुपया माफ किया जबकि यह गैर कानूनी था। यह कैबिनेट से पारित भी नहीं हुआ था।

 

       शराब घोटाले को लेकर जितने भी सवाल पूछे गए, उसका जवाब तो अरविंद केजरीवाल ने दिया, मनीष सिसोदिया ने और ही आम आदमी पार्टी ने। अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी, भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों के जवाब दीजिए, यहां-वहां की बात मत करिए

 

       मनीष सिसोदिया जी, मैं ये पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था। पूरे भारत वर्ष में आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन