Salient points of press conference : BJP National spokesperson Dr. Sambit Patra


10-01-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस, आप पार्टी, टीएमसी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, सपा, बसपा, वामपंथी पार्टियां, ये सब पवेलियन में बैठकर, मुसलमान भाइयों को भड़का कर पूरे देश में हिंसा और आगजनी का माहौल बना रही है। वोटबैंक के लालच में विपक्ष में तुष्टिकरण का 20-20 मैंच चल रहा है

*****************

आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिनआप' पार्टी के लिए ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके

*****************

जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उसे पार्टी में लेने की केजरीवाल को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी? ये वही शोएब इकबाल हैं जिसने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का स्थान सिर्फ जेल है

*****************

मोहम्मद इकबाल जो  शोएब इकबाल का बेटा भी है और कॉउंसलर भी, ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान जामा मस्जिद में प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए देश में शरीयत को लागू करने की बात कही थी। ये किस तरह की भाषा है, क्या अब ये देश शरीयत के अनुसार चलेगा?

*****************

शोएब इकबाल पर आईपीसी सेक्शन 332, 436, 506, 394, 397, 186, 353, 147 और आईपीसी सेक्शन 148 के तहत लगभग तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें दंगे, डकैती और मर्डर जैसे गंभीर मामले हैं

*****************

ये मामले शोएब इकबाल की विश्वसनीयता और साख के कुछ उदाहरण हैं, जो कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं

*****************

कल पश्चिम बंगाल के मालदा में कई बसें जलाई गई, पुलिस पर हमले हुए। अब ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये सब कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने किया है। ये सारे चचरे-ममरे भाई-बहन आज एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वोट बैंक और तुष्टिकरण की चाह में अब विपक्षी पार्टियां ही एक-दूसरे की पोल खोल रही है। सच तेजी के साथ सामने रहा है

*****************

अखिलेश यादव और यूपी विधानसभा में उनके नेता राम गोविन्द चौधरी कहते हैं कि हम जब सत्ता में जायेंगे तो जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भत्ता देंगे। आप आग लगाओ, गोली चलाओ और CAA प्रोटेस्ट भत्ता पाओ, इससे ज्यादा भद्दा कुछ हो सकता है क्या?

*****************

प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि हम सत्ता में आएंगे तो जिन लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है, हम उन्हें शहीद घोषित करेंगे। कांग्रेस आर्मी चीफ विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती है और जो लोग आगजनी कर रहे हैं, उन्हें शहीद करती है। ये है कांग्रेस के लिए शहादत की परिभाषा

*****************

मैं प्रियंका वाड्रा कोकोटा चैलेंज' देता हूँ कि वे दंगाईयों और देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त अपराधियों से मिलने के बजाय कोटा (राजस्थान) की उन माओं से मिलें जिनके नौनिहाल लगातार काल के गाल में समा रहे हैं

*****************

प्रियंका वाड्रा को कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही सैकड़ों बच्चों की मौत पर पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं है क्योंकि उनकी नजरों में दंगाइयों की अहमियत है, देशद्रोहियों की अहमियत है, देश के भविष्य की नहीं

*****************

 

डॉ पात्रा ने कहा कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष द्वारा प्रायोजित हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, सपा, बसपा, वामपंथी पार्टियां, ये सब पवेलियन में बैठकर, मुसलमान भाइयों को भडका कर, कहीं कहीं आगजनी करा कर और भ्रम का माहौल बना कर, पूरे देश में हिंसा और आगजनी का माहौल बना रही है। ये कहा जा सकता है कि वोटबैंक के लालच में विपक्ष में तुष्टिकरण का 20-20 मैंच चल रहा है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिनआप' पार्टी के लिए ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके। अभी कल ही दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे मोहम्मद इकबाल के साथ केजरीवाल का दामन थामा है। जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उसे अपनी पार्टी में लेने की केजरीवाल को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी? ये वही शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का स्थान सिर्फ जेल है। मोहम्मद इकबाल जो  शोएब इकबाल का बेटा भी है और कॉउंसलर भी, ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान जामा मस्जिद में अपने भाषण में कहा था कि नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले, इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे।ये किस तरह की भाषा है, क्या अब ये देश शरीयत के अनुसार चलेगा?

 

डॉ पात्रा ने कहा कि शोएब इकबाल पर आईपीसी सेक्शन 332, 436, 506, 394, 397, 186, 353, 147 और आईपीसी सेक्शन 148 के तहत लगभग तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें दंगे, डकैती और मर्डर जैसे गंभीर मामले हैं। ये शोएब इकबाल की विश्वसनीयता और साख के कुछ उदाहरण हैं, जो कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं।

 

विपक्ष पर हमलावर होते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कल पश्चिम बंगाल के मालदा में कई बसें जलाई गई, पुलिस पर हमले हुए। अब ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये सब कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने किया है। ये सारे चचरे-ममरे भाई-बहन आज एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। चूंकि ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट बैंक का बंटवारा हो और इसके सारे वोट उन्हें ही मिले, इसलिए ममता बनर्जी आज केवल और केवल तुष्टिकरण की राजनीति पर आमादा हो गई हैं। एक समाचार और आया है कि 13 जनवरी 2020 को कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होगी। ममता दीदी ने कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों परडर्टी पॉलिटिक्स' का आरोप लगाया है। वोट बैंक और तुष्टिकरण की चाह में अब विपक्षी पार्टियां ही एक-दूसरे की पोल खोल रही है। सच तेजी के साथ सामने रहा है। 

 

डॉ पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव और यूपी विधानसभा में उनके नेता राम गोविन्द चौधरी कहते हैं कि हम जब सत्ता में जायेंगे तो जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भत्ता देंगे। आप आग लगाओ, गोली चलाओ और पेंशन पाओ, इससे ज्यादा भद्दा कुछ हो सकता है क्या? CAA प्रोटेस्ट भत्ता से ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है क्या? प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि हम सत्ता में आएंगे तो जिन लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है, हम उन्हें शहीद घोषित करेंगे। कांग्रेस आर्मी चीफ विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती है और जो लोग आगजनी कर रहे हैं, उन्हें शहीद करती है। ये है कांग्रेस के लिए शहादत की परिभाषा। डॉ पात्रा ने प्रियंका वाड्रा कोकोटा चैलेंज' देते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा दंगाइयों के साथ मुलाक़ात करती हैं, हिंसा और आगजनी करने वालों से मिलने जाती हैं लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा की उन माओं से मिलने का समय उनके पास नहीं है जिनके नौनिहाल लगातार काल के गाल में समा रहे हैं। प्रियंका वाड्रा को कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही सैकड़ों बच्चों की मौत पर सिसकते परिवारों से भी मिला चाहिए था लेकिन प्रियंका वाड्रा या राहुल गाँधी के पास इसके लिए कोई समय नहीं है क्योंकि उनकी नजरों में दंगाइयों की अहमियत है, देशद्रोहियों की अहमियत है, देश के भविष्य की नहीं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन