Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
04-03-2023
Press Release

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

वंशवादी कांग्रेस पार्टी के लिए भले भारत ब्राइट स्पाट नहीं हो, लेकिन सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान एक ब्राइट स्पाट है, जिसे दुनिया मान रही है।

********

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व आज भारत का लोहा मान रहा है। आज विश्व जानता है कि भारत की क्षमता क्या है. ब्रिटेन सहित विश्व के सभी प्रमुख देश हिन्दुस्तान को ब्राइट स्पाट के रुप में देख रहा है और मुक्त कंठ से भारत की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है। आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।

********

ऐसे समय में, जब भारत में जी-20 से संबंधित बैठक चल रही है, उस वक्त राहुल गांधी ने ब्रिटेन मे जाकर भारत के खिलाफ जो बयानबाजी की है, वह देश से छिपा नहीं है। राहुल जी द्वारा विदेशी धरती पर जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी करना कोई नई बात नहीं है।

********

गत दिनों, इटली की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा व्यक्ति हैं और उन्हें दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं. राहुल जी, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बात तो ध्यान से सुन लेते. भविष्य में हिन्दुस्तान का किस प्रकार का किरदार होगा, इस पर सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बहुत स्पष्ट रुप से अपने विचार रख रहे हैं।

********

राहुल गांधी ने अपने मोबाइल में पेगासस लगाने का आरोप लगाया था. याचिका दायर होने पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक जांच कमिटी बैठाई थी। जांच कमिटी ने कहा था कि जिनको भी लगता है कि उनके मोबाइल में पेगासस, वे सभी लोग अपना मोबाइल जमा कीजिए ताकी उसकी जांच की  जा सके।

********

सुप्रीम कोर्ट की जांच कमिटी ने जब मोबाइल जांच कराने के लिए कहा तब राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपने मोबाइल फ़ोन क्यों नहीं जमा किये? अब कैंब्रिज विश्वविद्यालय में जाकर राहुल गांधी कह रहे हैं कि उनके मोबाइल में पेगासस है।

********

यूपीए II के शासन काल में तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ प्रणव मुखर्जी ने, जो बाद में देश के राष्ट्रपति बने, अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे कमरे मे जासूसी बग लगवाया है। सोनिया गांधी के कहने पर पी चिदाम्बरम जी द्वारा उनके कमरे को बग कराया गया।

********

यूपीए II शासन काल में करीब नौ हजार फोन की टैपिंग होती थी। बाद में नौ हजार से बढ़कर एक लाख फोन टैपिंग होने लगी। रोज पांच हजार ई-मेल पढ़े जाते थे। यह यूपीए सरकार ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दी थी। यह जानकारी सार्वजनिक है।

********

तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने एक बिजनेस फोरम पर कहा था कि हां, देश की सुरक्षा के लिए हम फोन टैपिंग करते थे। राहुल गांधी फोन टैपिंग कराते थे, चोरी चोरी ई-मेल पढ़ते थे, अपने मंत्रियों की बातें सुनते थे और उनके कमरे को बग कराते थे।

********

जब यही न्यायपालिका पेगासस मामले में जांच कमिटी बनाती है तो उनके लिए न्यायपालिका बहुत अच्छी हो जाती है। किन्तु जांच कमिटी जब जांच करने के लिए मोबाइल फोन जमा करने की बात करती है तो ये अपने मोबाइल फोन जमा नहीं करते। जब न्यायपालिक अपना निर्णय सुनाती है, तो इन्हें न्यायपालिका बिकी नजर आती है।

********

सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश और जनता चाहती नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव दर चुनाव हार रही है, तो आखिर मीडिया क्या दिखाए। क्या यह दिखाए कि राहुल गांधी जीत गए! मीडिया यदि यह हकीकत दिखाती है कि राहुल गांधी से नहीं हो पाएगा, तो मीडिया उनके लिए स्वतंत्र दिखाई नहीं देती है।

********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक राजनीति और राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर देश के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवादी कांग्रेस पार्टी के लिए भले भारत ब्राइट स्पाट नहीं हो, लेकिन सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान एक ब्राइट स्पाट है, जिसे दुनिया मान रही है।

 

ऐसे समय में, जब भारत में जी-20 से संबंधित बैठक चल रही है, उस वक्त राहुल गांधी ने ब्रिटेन मे जाकर भारत के खिलाफ जो बयानबाजी की है, वह देश से छिपा नहीं है। राहुल जी द्वारा विदेशी धरती पर जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी करना कोई नई बात नहीं है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को पूरा विश्व आज भारत का लोहा मान रहा है। आज विश्व जानता है कि भारत की क्षमता क्या है. ब्रिटेन सहित विश्व के सभी प्रमुख देश हिन्दुस्तान को ब्राइट स्पाट के रुप में देख रहा है और मुक्त कंठ से भारत की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है। आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, बैठक की मेजबानी कर रहा है।

 

गत दिनों, इटली की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा व्यक्ति हैं और उन्हें दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं. राहुल गांधी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बात तो ध्यान से सुन लेते. भविष्य में हिन्दुस्तान का किस प्रकार का किरदार होगा, इस पर सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बहुत स्पष्ट रुप से अपने विचार रख रहे हैं। रुस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान दुनिया के सभी देश संघर्ष विराम के लिए हिन्दुस्तान की ओर देख रहा है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बात कर रहे हैं।

 

जहाँ एक तरफ हिन्दुस्तान को एक ब्राइट स्पॉट के रुप में देखा जा रहा है और दुनिया के विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिन्दुस्तान के लिए सकारात्मक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, तो  दूसरी तरफ, हिन्दुस्तान के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में जाकर कहते हैं कि हिन्दुस्तान बर्बाद हो गया।  हिन्दुस्तान कतई नहीं जाना, क्योंकि हिन्दुस्तान से खतरनाक जगह कोई नहीं है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र फेल हो गया है। यदि किसी प्रकार की परेशानी होगी तो हिन्दुस्तान की न्यायपालिका सुनेगी नहीं क्योंकि हिन्दुस्तान की न्यायपालिका दबाव में है और परिस्थिति से समझौता कर लिया है। हिन्दुस्तान की मीडिया बिकी हुई है। राहुल जी ने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान निवेश के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। राहुल गांधी विश्व के एक बड़े मंच पर खड़े होकर यह सन्देश दुनिया को दे रहे हैं।

 

जो पाकिस्तान कभी भी हिन्दुस्तान के विषय में उपरोक्त बातें कहने की हिम्मत नहीं करता। पाकिस्तान वैश्विक मंच पर यह नहीं कह सकता कि हिन्दुस्तान की न्यायपालिका दबाव में काम करती है, भारत में लोकतंत्र नहीं है, भारतीय मीडिया बिकी हुई है, वहीं राहुल गांधी वैश्विक मंच पर भारत की ऐसी प्रस्तुती कर रहे हैं, जो पाकिस्तान जैसा देश भी नहीं करता। विश्वभर के लोग जानते हैं राहुल गांधी कौन है और उन पर कितना भरोसा करना है।

 

राहुल गांधी यह भी कहते मिले कि चीन एक अलग तरह का देश है जो सदभावना चाहता है और विकास कर रहा है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सदभावना चाहती है। राहुल गांधी को किसी ने समझाया कि चीन एक राष्ट्र इसलिए है क्योंकि चीन में पीली नदी है। पीली नदी चीन को एक राष्ट्र के रुप में बांधती है। जब चीन पीली नदी के उफान पर नियंत्रित कर लेती है तब चीन एक महान राष्ट्र बन जाता है।

 

डॉ पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल जी ने पीली नदी देखी, यह तो ठीक है, लेकिन राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी गंगा नदी नहीं दिखी क्योंकि उन्होंने देखने की कोशिश ही नहीं की। राहुल गांधी जी गंगा नहीं देख पाए और हिन्दुस्तान एक राष्ट है, उसे वे मानते नहीं है। वहां भी जाकर वे कह रहे थे कि भारत एक समझौता है।

 

राहुल गांधी विदेश जाकर कहते हैं कि हम हिन्दुस्तान में विपक्षी दल के नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता है। सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस छोड़ दिया गया है। वे कहते हैं कि मेरे ही नहीं विपक्ष के सभी नेताओं के मोबाइल फोन में पेगासस था।

 

डॉ पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपने मोबाइल में पेगासस लगाने का आरोप लगाया था. याचिका दायर होने पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक जांच कमिटी बैठाई थी। जांच कमिटी ने कहा था कि जिनको भी लगता है कि उनके मोबाइल में पेगासस, वे सभी लोग अपना मोबाइल जमा कीजिए ताकी उसकी जांच की  जा सके। डॉ पात्रा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमिटी ने जब मोबाइल जांच कराने के लिए कहा तब राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपने मोबाइल फ़ोन क्यों नहीं जमा किये? अब कैंब्रिज विश्वविद्यालय में जाकर राहुल गांधी कह रहे हैं कि उनके मोबाइल में पेगासस है।

 

डॉ पात्रा ने यूपीए काल में हुए जासूसी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीए II के शासन काल में तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ प्रणव मुखर्जी ने, जो बाद में देश के राष्ट्रपति बने, अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे कमरे मे जासूसी बग लगवाया है। सोनिया गांधी के कहने पर पी चिदाम्बरम जी द्वारा उनके कमरे को बग कराया गया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि यूपीए II शासन काल में करीब नौ हजार फोन की टैपिंग होती थी। बाद में नौ हजार से बढ़कर एक लाख फोन टैपिंग होने लगी। रोज पांच हजार ई-मेल पढ़े जाते थे। यह यूपीए सरकार ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दी थी। यह जानकारी सार्वजनिक है। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने एक बिजनेस फोरम पर कहा था कि हां, देश की सुरक्षा के लिए हम फोन टैपिंग करते थे। राहुल गांधी फोन टैपिंग कराते थे, चोरी चोरी ई-मेल पढ़ते थे, अपने मंत्रियों की बातें सुनते थे और उनके कमरे को बग कराते थे।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि जब यही न्यायपालिका पेगासस मामले में जांच कमिटी बनाती है तो उनके लिए न्यायपालिका बहुत अच्छी हो जाती है। किन्तु जांच कमिटी जब जांच करने के लिए मोबाइल फोन जमा करने की बात करती है तो ये अपने मोबाइल फोन जमा नहीं करते। जब न्यायपालिक अपना निर्णय सुनाती है, तो इन्हें न्यायपालिका बिकी नजर आती है।

 

यह बेहद दुखद है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की दर्शक-दीर्घा में बैठे एक सिख युवा की ओर इशारा करके राहुल गांधी पूछते हैं कि क्या आप सिख हैं? क्या आप हिन्दुस्तानी हैं? सिख युवा ने जवाब दिया कि हां, हम हिन्दुस्तान से हैं। राहुल जी ने एक अन्य व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पूछा कि क्या आप मुस्लिम हैं? क्या आप हिन्दुस्तान से हैं? उसने भी जवाब दिया कि हां, मैं हिन्दुस्तान से हूं। तब राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में मुस्लिम दोयम दर्जे के नागरिक हैं। डॉ पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की छवि को बर्बाद करने के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार किस हद तक गिर सकते हैं। हिन्दुस्तान को नीचे गिराने के लिए किसी एजेंसी के एजेंट के रुप मे राहुल गांधी ऑन पेरोल काम तो नहीं कर रहे हैं?

 

सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश और जनता चाहती नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव दर चुनाव हार रही है, तो आखिर मीडिया क्या दिखाए। क्या यह दिखाए कि राहुल गांधी जीत गए! मीडिया यदि यह हकीकत दिखाती है कि राहुल गांधी से नहीं हो पाएगा, तो मीडिया उनके लिए स्वतंत्र दिखाई नहीं देती है।

 

राहुल गांधी विदेश में कहते मिले कि उन पर कई केस दायर किए गए हैं, उन पर आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं। जब राहुल गांधी पर हुए क्रिमिनल केस की जांच पड़ताल की गयी, तो मालूम पड़ा कि मानहानि के दो-चार क्रिमिनल केस उनपर हैं। राहुल गांधी यदि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहेंगे कि हिन्दुस्तान के सारे मोदी चोर हैं, तो अगर उन लोगों ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया तो क्या लोकतंत्र समाप्त हो गया? क्या राहुल गांधी कानून से ऊपर हैं?

 

जम्मू एवं कश्मीर के बारे में राहुल गांधी ने जो कहा है, वे बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस पैनिक में है और वहां सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। राहुल गांधी यह भी कहते हैं कि उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी भी दिखे। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जा रहा था कि एक युवा ने बताया कि वो लोग जो खड़े हैं वो आतंकवादी है। राहुल गांधी ने कहा कि वे लोग मुझे देखा किन्तु कुछ नहीं किया क्योंकि मेरे साथ अहिंसा है। डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि राहुल जी, हिन्दुस्तान में आतंकवादी जिसे मारते हैं क्या उनके अंदर अहिंसा नहीं, हिंसा होती है? आखिर विदेश जाकर राहुल गांधी देश के बारे में क्या सन्देश देना चाह रहे हैं ।

 

वंशवादी कांग्रेस पार्टी के लिए भले भारत ब्राइट स्पाट नहीं हो, लेकिन सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान एक ब्राइट स्पाट है, जिसे दुनिया मान रही है। किन्तु राहुल गांधी दरअसल, राहुल गांधी वंशवादी कांग्रेस पार्टी के लिए ब्राइट किड हैं ही नहीं। राहुल गांधी पहले खुद ब्राइट बनने का प्रयास कीजिए।

 

To Write Comment Please लॉगिन