Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
13-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

ऐसा प्रतीत होता है कि घमंडिया गठबंधन के सभी 26 दलों ने सनातन हिंदू धर्म को ख़त्म करने के लिए एकता कर ली है। घमंडिया गठबंधन की एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी आज इस बात को लेकर बैठक करने वाली है कि किस तरह सनातन हिंदू धर्म को समाप्त किया जाए।

*******************

ये कैसी विकृत मानसिकता है कि घमंडिया गठबंधन के दल सनातन हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया, कोरोना, लेप्रोसी और एड्स जैसी बीमारियों से कर रहे हैं! घमंडिया गठबंधन की एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य कह रहे हैं कि हिंदू धर्म एक World Menace है, इसे दुनिया से मिटा देना चाहिए।

*******************

क्या शक्ति की उपासना डेंगू है? क्या भगवान् शिव की पूजा मलेरिया है, क्या हनुमान जी को पूजना एड्स की तरह है? धिक्कार है ऐसी सोच और मानसिकता पर! जो लोग अपनी धरती के नहीं हो पाए, जो अपनी मिट्टी के नहीं हो पाए, वे देश के गरीबों के क्या हो पाएंगे!

*******************

घमंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार सनातन हिंदू विरोधी बयान कोई डिजास्टर स्टेटमेंट नहीं बल्कि डिजाइंड स्टेटमेंट है। ये जान-बूझ कर दिया गया स्टेटमेंट है। इन लोगों ने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया, भगवा आतंकवाद का शिगूफा छोड़ा और हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा।

*******************

घमंडिया गठबंधन का एक दल स्वास्तिक चिह्न को मिटाना चाहता है, एक प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बनने देना चाहता, एक गोधरा जैसा कांड चाहता है, एक हिंदू धर्म का लोप चाहता है, एक श्रीरामचरितमानस का विरोध करता है, एक देवी-देवताओं का विरोध करता है।

*******************

लाख कोशिश कर लें सोनिया गाँधी! हिंदू धर्म का कभी बाल बांका हुआ था, होगा और ही कभी सनातन हिंदू धर्म मिटेगा। सनातन शाश्वत था, सत्य था, सत्य है और सत्य रहेगा। एक साजिश के तहत देश में हिंदू विरोधी गतिविधि चल रही है। ये सनातन की भूमि पर सनातन की हत्या करना चाहते हैं।

*******************

सनातन हिंदू धर्म सत्य है, शिव है, सुंदर है। हिम्मत किसकी जो शिव को मिटा दे? हिम्मत किसकी जो सत्य को मिटा दे? हिम्मत किसकी जो सनातनी को मिटा दे? देश के कण-कण में सनातन है, कण-कण में शंकर है।

*******************

राहुल गाँधी ने कहा कि देश को सिमी जैसे आतंकवादी संगठनों से अधिक खतरा हिंदुओं से है। उन्होंने अपने विदेशी दौरे में हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से की।

*******************

जब भी सनातन हिंदू धर्म पर हमला होता है, सनातन पर आक्रमण होता है, तब-तब देश में छत्रपति शिवाजी सनातन की रक्षा के लिए उठ खड़े होते हैं। आज जब एक बार फिर से हिंदू धर्म पर हमला हो रहा है तो प्रत्येक हिंदुस्तानी छत्रपति शिवाजी बन कर उठ खड़े होंगे और लोकतांत्रिक तरीके से सनातन की रक्षा करेंगे।

*******************

लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि घमंडिया गठबंधन के एक सदस्य ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि भले ही गठबंधन में 26 दलों में कितने ही डिफरेंसेज क्यों हो लेकिन एक लक्ष्य पर हम सब सहमत हैं कि सनातन हिंदू धर्म को मिटाना है। इससे निकृष्ट बात और क्या हो सकती है?

*******************

उद्धव ठाकरे कहते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के बनने पर गोधरा जैसा कांड हो सकता है। प्रभु श्रीराम का दर्शन करते जाते वक्त हिंदुओं को जलाया जा सकता है, हिंदुओं को तड़पा कर मारा जा सकता है। ये किस तरह की ओछी मानसिकता है? आम आदमी पार्टी इस बयान का समर्थन करती है।

*******************

अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें स्वास्तिक चिह्न के पीछे एक व्यक्ति झाड़ू लेकर दौड़ रहा है। केजरीवाल जी, आप तो स्वास्तिक को मिटाने चले थे। सपा और राजद श्रीरामचरितमानस का विरोध कर रही है। राजद के एक दिग्गज नेता सनातन का अपमान करते हुए तिलक लगाने पर बेतुका बयान देते हैं।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित किया और सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ घमंडिया गठबंधन की साजिश को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के सभी घटक दलों पर करारा प्रहार किया।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि घमंडिया गठबंधन के सभी 26 दलों ने सनातन हिंदू धर्म को ख़त्म करने के लिए एकता कर ली है। आज मुंबई में घमंडिया गठबंधन की एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी अर्थात AHCC की बैठक होने वाली है। किस प्रकार से हिंदू धर्म को समाप्त किया जाए, उसी साजिश के तहत घमंडिया गठबंधन के सभी 26 दल आज बैठक करने वाले हैं। कुछ समाचार चैनलों में आ रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी, कुछ चैनल दिखा रहे हैं कि चुनाव के मुद्दों पर चर्चा होगी तो कुछ चैनल बता रहे हैं कि प्रचार-प्रसार पर बात होगी लेकिन कोऑर्डिनेशन बैठक से पहले ही इन घमंडिया दलों के बीच नॉन-कोऑर्डिनेशन और आपसी खींचतान शुरू हो गई है। जेडीयू अलग राग अलाप रही है, अधीर रंजन चौधरी ममता दीदी के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी अलग रास्ते पर चल रही है। इसलिए आज जो घमंडिया गठबंधन की एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होने जा रही है, उसमें सीट शेयरिंग, प्रचार-प्रसार या चुनाव के मुद्दों पर बात नहीं होगी बल्कि इस पर चर्चा होगी कि हिंदू धर्म को कैसे ख़त्म किया जाय। दो दिन पहले ही इनके गठबंधन के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने स्पष्ट कर दिया है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल 26 दलों का एक ही मकसद है कि सनातन हिंदू धर्म को किस तरह मिटाना है।

 

विपक्ष की निकृष्ट मानसिकता पर जोरदार हमला करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ये कैसी विकृत मानसिकता है कि घमंडिया गठबंधन के दल सनातन हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया, कोरोना, लेप्रोसी और एड्स जैसी बीमारियों से कर रहे हैं! क्या हिंदू धर्म डेंगू है, एड्स है, कोरोना है? घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता जो एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य भी हैं, वे कह रहे हैं कि हिंदू धर्म एक World Menace है, इसे दुनिया से मिटा देना चाहिए। क्या शक्ति की उपासना डेंगू है? क्या भगवान् शिव की पूजा मलेरिया है, क्या हनुमान जी को पूजना एड्स की तरह है? धिक्कार है ऐसी सोच और मानसिकता पर! जो लोग अपनी धरती के नहीं हो पाए, जो अपनी मिट्टी के नहीं हो पाए, वे देश के गरीबों के क्या हो पाएंगे! तिस पर यह कि घमंडिया गठबंधन ऐसी किसी भी बात पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

 

डॉ पात्रा ने विपक्ष की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि घमंडिया गठबंधन के एक सदस्य ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि भले ही गठबंधन में 26 दलों में कितने ही डिफरेंसेज क्यों हो लेकिन एक लक्ष्य पर हम सब सहमत हैं कि सनातन हिंदू धर्म को मिटाना है। इससे निकृष्ट बात और क्या हो सकती है? यदि किसी और धर्म के बारे में ऐसा कहा जाता तो पूरी दुनिया में हाहाकार मच जाता और ये लोग संयुक्त राष्ट्र संघ पहुँच जाते इस बात को लेकर कि हिंदुस्तान में कितनी असहिष्णुता है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार सनातन हिंदू विरोधी बयान कोई डिजास्टर स्टेटमेंट नहीं बल्कि डिजाइंड स्टेटमेंट है। ये जान-बूझ कर दिया गया स्टेटमेंट है। इन लोगों ने वर्षों पहले प्रलाप किया था कि भगवान् श्रीराम काल्पनिक हैं। इन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत में प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध किया था। इन्होंने भगवा आतंकवाद का शिगूफा छोड़ा। हिन्दुओं को आतंकवाद से इन्होंने जोड़ा। राहुल गाँधी ने कहा कि देश को सिमी जैसे आतंकवादी संगठनों से अधिक खतरा हिंदुओं से है। उन्होंने अपने विदेशी दौरे में हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से की। गठबंधन की एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमिटी में आज ये लोग फिर से हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उद्धव ठाकरे कहते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के बनने पर गोधरा जैसा कांड हो सकता है। प्रभु श्रीराम का दर्शन करते जाते वक्त हिंदुओं को जलाया जा सकता है, हिंदुओं को तड़पा कर मारा जा सकता है। ये किस तरह की ओछी मानसिकता है? इससे और घृणित क्या हो सकता है? तिस पर ये कि आम आदमी पार्टी इस बयान का समर्थन कर रही है कि हाँ, गोधरा जैसी घटना हो सकती है। अरे केजरीवाल जी, आप एक ओर तो तीर्थयात्रा का ढोंग तक कर रहे हो और दूसरी ओर सनातन हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हो? अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें स्वास्तिक चिह्न के पीछे एक व्यक्ति झाड़ू लेकर दौड़ रहा है। केजरीवाल जी, आप तो स्वास्तिक को मिटाने चले थे। सपा और राजद श्रीरामचरितमानस का विरोध कर रही है। सपा के नेता तो श्रीरामचरितमानस के बारे में ऐसे-ऐसे घृणित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं कि उसे बोलने में भी शर्म आये। आज भी सपा ने श्रीरामचरितमानस के खिलाफ बयान दिया है और हिंदुत्व के खिलाफ भी बयान दिया है कि श्रीराम मंदिर नहीं बनना चाहिए। राजद के एक दिग्गज नेता सनातन हिंदू धर्म का अपमान करते हुए बेतुका बयान देते हैं कि तिलक लगाने वालों ने देश को बर्बाद कर दिया है जबकि हम परीक्षा देने जाने के समय तिलक लगाते हैं, रक्षाबंधन में तिलक लगाते हैं, देश की रक्षा में जाते हुए वीर जवान तिलक लगाते हैं और भगवान् की पूजा-अर्चना करते हुए तिलक लगाते हैं।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का एक दल स्वास्तिक चिह्न को मिटाना चाहता है, एक प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बनने देना चाहता, एक गोधरा जैसा कांड चाहता है, एक हिंदू धर्म का लोप चाहता है, एक श्रीरामचरितमानस का विरोध करता है, एक देवी-देवताओं का विरोध करता है। एक साजिश के तहत देश में हिंदू विरोधी गतिविधि चल रही है। ये लोग सनातन की भूमि पर सनातन की हत्या करना चाहते हैं। तभी तो सोनिया गाँधी जी के कहने पर उनके पुत्र राहुल गाँधी कभी हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करते हैं तो कभी हिन्दुओं को सिमी जैसे आतंकी संगठन से भी अधिक खतरनाक बताते हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लाख कोशिश कर लें सोनिया गाँधी! हिंदू धर्म का कभी बाल बांका हुआ था, होगा और ही कभी सनातन हिंदू धर्म मिटेगा। सनातन हिंदू धर्म शाश्वत था, सत्य था, सत्य है और सत्य रहेगा। भविष्य में भी सनातन की धारा धर्म माँ गंगा की अविरल धार की तरह निर्बाध बहती रहेगी। सनातन हिंदू धर्म सत्य है, शिव है, सुंदर है। हिम्मत किसकी जो शिव को मिटा दे? हिम्मत किसकी जो सत्य को मिटा दे? हिम्मत किसकी जो सनातनी को मिटा दे? देश के कण-कण में सनातन है, कण-कण में शंकर है। जब भी सनातन पर हमला होता है, सनातन पर आक्रमण होता है, तब-तब देश में छत्रपति शिवाजी सनातन की रक्षा के लिए उठ खड़े होते हैं। आज जब एक बार फिर से सनातन पर हमला हो रहा है तो प्रत्येक हिंदुस्तानी छत्रपति शिवाजी बन कर उठ खड़े होंगे और लोकतांत्रिक तरीके से सनातन की रक्षा करेंगे। हम सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम करते हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माटी और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं।

************************

To Write Comment Please लॉगिन