Salient points of the press conference : BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra (M.P.)


द्वारा श्री संबित पात्रा -
18-11-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॅा संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

जनता की तिजोरियों में सेंधमारी करने वालों कोसेफका मतलब सुरक्षा नहीं, बल्कि तिजोरी ही समझ आएगा।

*******************

बाला साहेब ठाकरे ने जिस राहुल गांधी को कभी छोटा पोपट नाम दिया था, उसछोटे पोपट ने कांग्रेस पार्टी चौपट कर दी।

*******************

 जिस तरह रोज सुबह मुर्गी अंडे देती है, उसी प्रकार हर चुनाव से पहले राहुल गांधी मीम मैटेरियल’’ देते हैं।

*******************

राहुल गांधी और कांग्रेस को शोभा नहीं देता है कि एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता होने के नाते एक प्रेसवार्ता में तिजोरी लाकर नाटक करें।

*******************

नेशनल हेराल्ड केस, 2-जी स्कैम, अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर स्कैम और कोयला स्कैम में लूटा हुआ पैसा, गांधी परिवार की तिजोरी में बंद है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में बेल पर बाहर हैं।

*******************

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपनी मुख्य विपक्षी पार्टी को "सांप" कहना, उनकी आपातकाल वाली मानसिकता को दर्शाता है, जहां वह कभी भी विपक्ष को सहन नहीं कर पाती।

*******************

कांग्रेस नेताओं को भाजपा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने में कोई संकोच नहीं, लेकिन भाजपा की बात पर ये लोग चीन और जॉर्ज सोरोस के सामने विलाप करते हैं।

*******************

23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की तिजोरी से केवल जीरो” सीट निकलने वाली है।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा सांसद डॉ संबित पात्रा ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में की गई प्रेसवार्ता पर सवाल खड़े किए। डॉ पात्रा ने कहा कि जनता की तिजोरियों में सेंधमारी करने वालों कोसेफका मतलब सुरक्षा नहीं, बल्कि तिजोरी ही समझ आएगा। जिस तरह रोज सुबह मुर्गी अंडे देती है, उसी प्रकार हर चुनाव से पहले राहुल गांधी “मीम मैटेरियल” देते हैं। कांग्रेस और गांधी परिवार हमेशा से भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरियां भरती रही है, मगर 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की तिजोरी से केवल जीरो सीट निकलेंगी।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हमेशा की तरह एक हास्यास्पद दृश्य को दोहराया। जो लोग थोड़े से भी परेशान या निराश थे, उन्हें भी आज राहुल गांधी की प्रेसवार्ता देख हंसने का मौका मिला होगा। आज की प्रेसवार्ता में भी राहुल गांधी ने वही गिने-चुने नाम दोहराएं और प्रेस वार्ता को निम्न स्तर पर ले गए। एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा एक तिजोरी लाकर नाटक करना, राहुल गांधी और उनकी पार्टी को शोभा नहीं देता। पहले के एक मीडिया साक्षात्कार में जब स्वर्गीय श्री बालासाहेब ठाकरे जी से राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछे गए थे, तब बाला साहब ठाकरे ने राहुल गांधी कोछोटा पोपटबताते हुए उनके बारे में चर्चा करने से इनकार कर दिया था। अगर राहुल गांधी की भाषा शैली में बात की जाए, तो उनके लिए सबसे सटीक वक्तव्य होगा -छोटे पोपट ने किया कांग्रेस पार्टी को चौपट। राहुल गांधी को ये नाम भारतीय जनता पार्टी ने नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के सबसे बड़े जननेता स्वर्गीय श्री बालासाहेब ठाकरे ने दिया था। जल्द ही महाराष्ट्र के बच्चे-बच्चे की जुबान पर राहुल गांधी का ये नाम होगा ।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जनता की तिजोरियों में सेंधमारी करने वालों को सेफ” का मतलब तिजोरी ही समझ आएगा। यह गलती उस परिवार की है, जिसने बड़े बड़े घोटाले कर बार-बार हिंदुस्तान की तिजोरियां लूटी है। नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ रुपए, 2-जी स्कैम में 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए, अगस्टा वेस्टलैंड में 3,600 करोड़ रुपए और कोयला स्कैम में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में लूटा हुआ पैसा, गांधी परिवार की तिजोरी में बंद है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दोनों नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी हैं और वे दोनों बेल पर बाहर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी नेचौकीदार चोर हैकहकर हंगामा और ड्रामा किया था, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाई गई थी और उन्हें क्षमायाचना तक करनी पड़ी थी।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि जिस तरह रोज सुबह मुर्गी अंडे देती है, उसी प्रकार हर चुनाव से पहले राहुल गांधी मीम” मटेरियल देते हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में जलेबी की बात की, हिमाचल में समोसे की चर्चा हुई, उत्तर प्रदेश में आलू से सोना बनाने और चिप्स की फैक्ट्री खोलने की बातें कही। कुछ साल पहले राहुल गांधी ने कहा था कि मिशेल ओबामा जब खाना बनाएंगी, तो यूपी की 'मेड इन जौनपुर' कढ़ाई देखकर चौंक जाएगी। 23 तारीख को राहुल गांधी के बयानों का परिणाम शून्य ही रहेगा। 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की तिजोरी से केवल जीरो” सीट निकलने वाली है। जहां राहुल गांधी अपने विचित्र बयानों के लिए मशहूर हैं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीछे नहीं रहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भाजपा को सांप कहते हैं, जबकि भाजपा सांप नहीं, बल्कि "साफ" है। कांग्रेस नेताओं को भाजपा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने में कोई संकोच नहीं, लेकिन भाजपा अगर कोई छोटी सी बात भी कह दे, तो ये लोग संयुक्त राष्ट्र, चीन और जॉर्ज सोरोस के पास जाकर विलाप करने लगते हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी मुख्य विपक्षी पार्टी को "सांप" कहना, कांग्रेस पार्टी की आपातकाल” वाली मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस अपने विरोधियों को "सांप" कहकर उनका अपमान करती है, जबकि यह वही भारतीय जनता पार्टी है जिसे जनता ने चुना है और जिसके नेतृत्व में कई राज्यों में सरकारें हैं। कांग्रेस पार्टी की यह मानसिकता अब भी आपातकाल जैसी बनी हुई है, जहां वह कभी भी विपक्ष को सहन नहीं कर पाती।  

           

*********************

To Write Comment Please लॉगिन