Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
06-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

पिछले 7 दिनों में दिए गए 7 राष्ट्रविरोधी वचन महज संयोग नहीं, अपितु सोचा समझा प्रयोग है।

******************

फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के संदर्भ में चूड़ियां पहने होने का बयान देकर देश की नारीशक्ति का अपमान किया है। ये बयान राहुल गांधी की तरह उनकी विदेशी मानसिकता को दर्शाता है।

**********************

इंडी गठबंधन के नेता फारुख अब्दुल्ला द्वारा पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने का बयान देना अत्यंत विडंबनापूर्ण एवं विचित्र है।

******************

भारत की नारीशक्ति ने समय-समय पररणचंडी की अतृप्त प्यास, मैं दुर्गा का उन्मत्त हास, मैं यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुआंधारजैसी पंक्तियों को अपने साहस और शौर्य के साथ चरितार्थ किया है।

**********************

पाकिस्तान के इक्के-दुक्के सिरफिरे नेता के बयान को इंडी गठबंधन के सिरमौर नेता” दोहरा रहे हैं।

**********************

पाकिस्तान और इंडी गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि मिले सुर मेरा तुम्हारा, मगर मोदी लहर में कैसे मिले किनारा?

******************

कांग्रेस के अभिनंदनीय एवं आदरणीय तथा पूरे देश के लिए निंदनीय राहुल गांधी को उत्तर देना होगा कि इन 7 वचनों के माध्यम वह कौनसा षड्यंत्र रच रहे हैं और कौनसी शक्तियों के हाथ में खेल रहे हैं।

**********************

कांग्रेस की पराजित और डोजियर देने की मानसिकता के विपरीत भारत आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व साहसिक निर्णय ले रहा है।

**********************

कांग्रेस डोजियर देती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार डोज देती है।

**********************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इंडी गठबंधन द्वारा पिछले 7 दिनों में दिए गए 7 राष्ट्रविरोधी बयानों पर जमकर निशाना साधा और राहुल गांधी पर देश विरोधी षड्यंत्र में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पुंछ हमले पर दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बयान एक बार फिर पाकिस्तान की करतूतों पर पर्दा डालने के समान है। साथ ही, उन्होंने फारुख अब्दुल्ला के पाकिस्तान के संदर्भ में चूड़ी पहने होने के बयान को भारत की नारी शक्ति का अपमान बताते हुए कड़ी भर्त्सना की।

 

भारतीय राजनीति के सबसे विचित्र और विडंबनापूर्ण बयान की ओर देश का ध्यान आकर्षित कराते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आज तक लोगों ने मात्र यह सुना होगा कि पाकिस्तान के कुछ सिरफिरे नेता या कट्टरपंथी मौलवी अमूमन यह बयान दे देते हैं कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है, मगर आज इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं। पाकिस्तान के इक्के-दुक्के सिरफिरे नेता के बयान को इंडी गठबंधन के सिरमौर नेता” दोहरा रहे हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए राष्ट्रविरोधी क्रियाकलापों को गिनाते हुए पूरी सूची बताई, जो किस इस प्रकार है-

 

1.     पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी यह बयान देते हैं कि बीजेपी की सरकार जानी चाहिए और मोदी हटना चाहिए, फिर जो चाहे कर लेंगे। यह शब्दशः और भावशः वही बयान है, जो विपक्ष के नेता कहते रहते हैं। यह फवाद चौधरी वही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के मंत्री रहते हुए नेशनल असेंबली में कहा था कि हमने पुलवामा तक घुस कर मारा है।

 

2.     फव्वाद चौधरी ने जवाहरलाल नेहरू को महान सोशलिस्ट और राहुल गांधी को ‘साहब’ शब्द से संबोधित किया है।

 

3.     महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तान से गुजारिश की थी। यह पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान को भारत के किसी नेता ने ऐसा मॉरल कवर फायर दिया हो।

 

4.     पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पुंछ हमले पर दिया गया शर्मनाक बयान एक बार फिर पाकिस्तान की करतूतों पर पर्दा डालने के समान है।

 

5.     आज फिर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार अपने बयान पर कायम रहते हुए एस एम मुश्रीफ की किताब का उल्लेख किया है। विजय वडेट्टीवार के लिए किसी किताब के मायने, केंद्र सरकार की एजेंसियां, न्यायालय और शहीद हेमंत करकरे को दिए गए अशोक चक्र से अधिक है। चंद कट्टरपंथी वोट और पाकिस्तान को कवर फायर देने के लिए कांग्रेस के नेता इस हद तक गिर चुके हैं।

 

6.     कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार में Modi has to go… शीर्षक से लेख लिखते हैं और उस लेख में Indian Administered Kashmir शब्द का भी प्रयोग किया। गौरतलब है कि इस शब्द का प्रयोग पाकिस्तान द्वारा किया जाता है।

 

7.     इंडी गठबंधन के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला के पाकिस्तान के पास परमाणु होने के बयान सहित 7 दिनों में ये 7 वचन साफ साफ दर्शा रहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है और इंडी गठबंधन के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप। पाकिस्तान के नेता और इंडी गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि मिले सुर मेरा तुम्हारा, मगर मोदी लहर में कैसे मिले किनारा? इंडी गठबंधन के चंद नेताओं में पाकिस्तान के नेताओं की आत्मा समा गई है। 7 दिनों के 7 वचन, महज संयोग नहीं, बल्कि खतरनाक प्रयोग है।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन का एक दल अपने घोषणापत्र में भारत की परमाणु शक्ति को समाप्त करने की घोषणा करता है और दूसरा दल कहता है कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार है। पूरा देश इन दोनों घोषणापत्रों को एक साथ जोड़कर यह समझ रहा है कि इंडी गठबंधन के नेता कितना खतरनाक खेल खेल रहे हैं। फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के संदर्भ में चूडियां पहने रखने की बात कहकर भारत की नारीशक्ति का अपमान किया है। यह राहुल गांधी की ही तरह उनकी विदेशी मानसिकता को दर्शाता है। कित्तूर की रानी से लेकर चेनम्मा, रानी दुर्गावती, रानी अहिल्याबाई, रानी लक्ष्मी बाई और रानी अब्ब्क्का बाई तक भारत की नारी शक्ति में वह क्षमता रही है कि आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने ‘रणचंडी की अतृप्त प्यास, मैं दुर्गा का उन्मत्त हास, मैं यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुआंधार’ जैसी पंक्तियों को चरितार्थ किया है। राहुल गांधी के विदेशी सलाहकार की विदेशी मानसिकता यह नहीं समझ पाएगी। राहुल गांधी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर भाषा की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। कांग्रेस के अभिनंदनीय एवं आदरणीय तथा पूरे देश के लिए निंदनीय राहुल गांधी को उत्तर देना होगा कि इन 7 वचनों के माध्यम वह कौनसा षड्यंत्र रच रहे हैं और कौनसी शक्तियों के हाथ में खेल रहे हैं। राहुल गांधी उत्तर नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनकी स्थिति अब दयनीय हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बालाकोट स्ट्राइक में वो साहस दिखाया था कि पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने विदेश मंत्री को पांव कंपकंपाते हुए कहा था कि खुदा का वास्ता है, अभिनंदन को वापस कर दो, वर्ना भारत शाम तक हमला कर देगा। कांग्रेस की पराजित मानसिकता और डोजियर देने की बजाय एक बड़े और शक्तिशाली देश में इस प्रकार का साहस होना चाहिए। कांग्रेस डोजियर देती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार डोज देती है।

 

चुनाव और राजनीति तो होती रहेगी, लेकिन ये देश रहना चाहिए। जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि मोदी रहे न रहे, ये देश रहना चाहिए, जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन ये देश रहना चाहिए और इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए। उसी प्रकार आज देश की जनता को समझना होगा कि

 

कहनी है इक बात आज देश के प्यारों से,

संभल के रहना अपने घर में छिपे हुए गद्दारों से।

 

**********************  

 

To Write Comment Please लॉगिन