भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जन-कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले दो-तीन बजट से बहुमूल्य जेम्स-ज्वेलरी एवं लक्जरी वस्तुओं के ऊपर टैक्स और ड्यूटी बढ़ाई गयी है। वहीं, जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन भी मुहैया कराया गया है।
******************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने से पहले 11 करोड़ ईपीएफओ एकाउंट थे और, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 25 करोड़ से ज्यादा एकाउंट हो गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा 22 लाख नए कर्मचारी भविष्य निधि एकाउंट खुले।
******************
कांग्रेस के हाथों में सत्ता आकर जनता के लिए विपत्ति बन जाती है जबकि भाजपा के हाथों में सत्ता आकर वह जनता के लिए समृद्धि बन जाती है, जो राष्ट्र के विकास एवं स्वाभिमन को बढ़ाती है।
******************
कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, तो उस प्रदेश और देश के लिए आर्थिक चुनौतियां लेकर आती है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को लगभग डेढ़ साल हो गए हैं, वहां 2021-22 में निवेश लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर 54 हजार करोड़ रुपए पर आ गया है।
******************
विधानसभा चुनाव जीतकर आते ही कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 3-3 रुपए बढ़ा दिए। कुछ दिनों बाद, हिमाचल में कांग्रेस सरकार के पास इतना पैसा भी नहीं रहा कि सही ढंग से सरकारी कर्मियों को वेतन भी दे सके।
******************
कांग्रेस अपने 148 साल के न्यूनतम बिन्दु पर है। कांग्रेस के लिए इससे बूरे दिन नहीं हो सकते हैं। इसलिए कांग्रेस के लिए अच्छे दिन की बात दूर की कौड़ी नजर आती है।
******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के हाथों में सत्ता आकर जनता के लिए विपत्ति बन जाती है जबकि भाजपा के हाथों में सत्ता आकर वह जनता के लिए समृद्धि बन जाती है, जो राष्ट्र के विकास एवं स्वाभिमन को बढ़ाती है।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जन-कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले दो-तीन बजट से बहुमूल्य जेम्स-ज्वेलरी एवं लक्जरी वस्तुओं के ऊपर टैक्स और ड्यूटी बढ़ाई गयी है। वहीं, जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन भी मुहैया कराया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विचार भगवान श्रीराम के आदर्श से प्रेरित है, जिनके लिए श्रीरामचरितमानस में लिखा गया है कि “मणि माणिक महंगे किए, सहजे तृण जल नाज, तुलसी सोइ जानिए, राम गरीब नवाज।” इन पंक्तियों से भगवान श्रीराम के पूरे अर्थशास्त्र का पता चलता है कि एक जननायक को अपनी जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए और किसी देश में टैक्स व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियाँ, सत्ता में आने के बाद सरकारी खजाने से धन लूटती है और जनता को उनकी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखती है।।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी देश के वरिष्ठ नेता एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता हैं। उन्होंने कांग्रेस का वह दौर भी देखा है, जब कांग्रेस में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी वी नरसिम्हा राव और पूर्व वित्त मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी जैसे कुछ एक समझदार नेता हुआ करते थे, जिन्होंने वित्तीय संकट के दौर में भी देश को सही दिशा दी। लेकिन कांग्रेस प्रमुख खडगे जी ने जो बातें कल कहीं, उससे साफ पता चलता है कि धन, जो लोगों की संपत्ति और समृद्धि होनी चाहिए, अगर कांग्रेस के हाथों में चली जाए, तो यह आपदा बन जाती है।
एक गांधी की कांग्रेस थी और वहीँ आज राहुल गांधी की कांग्रेस। एक राष्ट्र के लिए प्रेरित कांग्रेस और एक अर्बन नक्सल विचार से प्रेरित कांग्रेस के बीच की यात्रा मल्लिकार्जुन खरगे जी ने देखी होगी, तो कहीं न कहीं उनके दिल से ये बातें निकली होगी, जो उन्होंने कल कही। और अब, खरगे जी पर दबाव डलवाकर उनसे कुछ भी बयान दिलवाया जा रहा है। अब कांग्रेस पार्टी सात गारंटी गिनवाए या सत्रह गारंटी, खरगे जी को जो बातें कहनी थी, कह दी।
बिगड़ी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय।
रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने किसी भी वादे को कभी भी पूरा नहीं किया है। कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, तो उस प्रदेश और देश के लिए आर्थिक चुनौतियां लेकर आती है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को लगभग डेढ़ साल हो गए हैं, वहां 2021-22 में निवेश लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर 54 हजार करोड़ रुपए पर आ गया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल का दाम कम कर देंगे। विधानसभा चुनाव जीतकर आते ही कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 3-3 रुपए बढ़ा दिए। कुछ दिनों बाद, हिमाचल में कांग्रेस सरकार के पास इतना पैसा भी नहीं रहा कि सही ढंग से सरकारी कर्मियों को वेतन भी दे सके।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में बहनों को 1,500 रुपए देने का वादा किया था, किन्तु अभी तक की जानकारी के अनुसार हिमाचल में महज 25-30 हजार बहनों को ही ये राशि मिली है। इसके बावजूद, कांग्रेस सरकार दावा करती है कि उन्होंने चुनावी वादों को पूरा किया।
कर्नाटका में कांग्रेस सरकार ने दलितों के लिए बनाई गयी वाल्मिकी योजना की राशि को डायवर्ट करने का प्रयास किया। जब महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार और कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी। तब, भाजपा शासन में कर्नाटक निवेश के मामले में देश में नंबर वन पर था और कांग्रेस शासन में महाराष्ट्र पीछे हो गया था। जबकि, महाराष्ट्र देश की आर्थिक राजधानी है। और अब, एक बार फिर से एनडीए शासन में महाराष्ट्र निवेश के मामले में नंबर वन बन गया है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, तब अपने वादों को कभी पूरा नहीं कर पाती है।
डॉ त्रिवेदी ने खरगे द्वारा रोजगार पर उठाए गए सवाल पर तथ्यों के साथ जवाब देते हुए कहा कि रोजगार के लिए सबसे प्रामाणिक डेटा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) का होता है। जब कोई व्यक्ति कर्मचारी बनेगा, तब ही उसके वेतन से कटकर कर्मचारी भविष्य निधि में जाएगा। कर्मचारी के वेतन के अंश के साथ ही उसके नियोक्ता का भी उतना ही पैसा कर्मचारी भविष्य निधि के एकाउंट में जाता है, जो एकाउंट उस कर्मचारी का होता है। जबतक किसी को नौकरी नहीं मिलती है, तबतक उस कर्मचारी के ईपीएफओ एकाउंट ऑपरेटीव नहीं होता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने से पहले 11 करोड़ ईपीएफओ एकाउंट थे और, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 25 करोड़ से ज्यादा एकाउंट हो गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा 22 लाख नए कर्मचारी भविष्य निधि एकाउंट खुले। कांग्रेस नेताओं को खुली आंखों से ये आंकड़े देखने चाहिए, क्योंकि इसमें किसी प्रकार की किन्तु-परंतु की गुंजाइश नहीं बनती है।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार, पिछले दस वर्षों में 54 करोड़ वर्किंग पर्सन सृजित किए गए हैं। अर्थात साल में कितने लोगों को रोजगार मिला, इसका संकेत मिलता है। साथ ही, ईपीएफओ एक प्रमाणिक डेटा है, जिस पर कोई सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। फिर भी, कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को समझ में नहीं आता है और उन्हें लग रहा कि रोजगार सृजित नहीं हो रहे हैं, तो उनसे यही कहा जा सकता है कि मोदी सरकार में पिछले दस वर्षों में 4 करोड़ गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बने हैं, 74 नए हवाई अड्डे बने हैं। 37 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बन रही है और 12 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है। भारत ने विमानवाहक युद्धपोत बनाये हैं। कश्मीर में चिनाब नदी पर सबसे ऊँचा पुल बन गया है। मुम्बई में अटल सेतु बन गया है। कोलकाता में जमीन के नीचे मेट्रो रेल बन गयी है। आखिर इन सब का निर्माण कौन कर रहा है? इन निर्माण कार्यों में कोई न कोई व्यक्ति लगा है, तभी तो बन रहा है। इन सब के निर्माण होने से देश में निरंतर रोजगार सृजित हो रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भारत ऑटोमोबाइल मार्केट में दुनिया के तीसरे नंबर का देश बन गया है। मोबाइल हैंडसेट उत्पादन में भारत दुनिया में दूसरे नम्बर का देश बन गया है। चाहे ऑटोबाइल हो या मोबाइल हैंडसेट का उत्पादन हो, इन सब कार्यो में देश के लोग लगे हैं।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस में इस प्रकार की घबड़ाहट स्वाभाविक है, क्योंकि उनके अच्छे दिन इतने दूर चले गए कि 148 साल पुरानी पार्टी इस बार तीसरे अटेम्प्ट में थर्ड डिजिट को भी पार नहीं कर पाई। कांग्रेस अपने 148 साल के न्यूनतम बिन्दु पर है। एक शताब्दी के दौर में, कांग्रेस ने एक से एक बड़े नेतृत्व भी दिए। कई बार उनका नेतृत्व जनता के नजर में खलनायक भी बना। मगर अब कांग्रेस उपहास का पात्र बन गया है और कांग्रेस के लिए इससे बूरे दिन नहीं हो सकते हैं। इसलिए कांग्रेस के लिए अच्छे दिन की बात दूर की कौड़ी नजर आती है। हो सकता है कि यह उनके दिल का मलाल हो, जो उभर कर सामने आ गया है।
डॉ त्रिवेदी ने खरगे जी द्वारा विकसित भारत पर सवाल उठाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि खरगे जी को मालूम होना चाहिए कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह ही इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि भारत 7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था में फास्टेस्ट इकोनॉमी होगा। यह भारत सरकार का डेटा नहीं है, बल्कि आईएमएफ का आधिकारिक बयान है, जहां कांग्रेस नेता और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी जॉब कर चुके हैं। भारत की जीडीपी जहां 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, वहीं चीन की जीडीपी 4.8 प्रतिशत है। यानी भारत सवा दो प्रतिशत अधिक तेजी से बढ़ रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष को यह नजर नहीं आ रहा है कि भारत में विकास की रफ्तार क्या है? जबकि, कांग्रेस आखिरी बार 1984 में सत्ता में थी, तब देश में साक्षरता दर 34-35 प्रतिशत थी। कम साक्षरता दर के लिए देश जाना जाता था, वहीं मोदी सरकार में भारत में विश्व का 46 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन होता है। कांग्रेस शासन में जितनी साक्षरता दर थी, उससे कहीं ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन में आज भारत का हिस्सा हो गया है। इसके बावजूद, यदि कांग्रेस पार्टी को भारत का विकास होता नहीं दिख रहा है, तो लगता है कि कांग्रेस को दृष्टि दोष है या नजरिये की बदगुमानी।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि खरगे जी ने “न खाउंगा और न खाने दूंगा” पर जो प्रतिक्रिया दी है, वह वाकई में कांग्रेस के दिल दर्द को प्रदर्शित करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब से आए हैं, तब से खाना (भ्रष्टाचार) बहुत मुहाल हो गया है। जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां भी उनके लिए खाना (भ्रष्टाचार) मुहाल हो गया है। कांग्रेस नेता राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने संसद में कहा था कि केंद्र से एक रुपए भेजता हूं तो एक हाथ से दूसरे हाथ, दूसरे हाथ से तीसरे हाथ, तीसरे हाथ से चौथे हाथ, इस तरह घिसते घिसते 15 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है। अर्थात एक हाथ से दूसरे हाथ घिसते घिसते 85 पैसा खा लिया जाता था। उस हाथ की छटपटाहट अब समझी जा सकती है। भ्रष्टाचार के वो दिन चले गए हैं, इस कारण से कांग्रेस नेताओं को समस्या है।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि खरगे जी ने “देश नहीं झुकने दूंगा” पर भी सवाल उठाए हैं, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की शाख है कि देश नहीं झुकने नहीं दूंगा, चाहे आतंकवाद हो या दुश्मनों की चाल, किसी भी परिस्थिति में देश को झुकने नहीं देंगे। नवम्बर 2008 में मुम्बई में ताज पर हमला हुआ, ठीक नौ महीने के बाद जुलाई 2009 में कांग्रेस की सरकार ने पाकिस्तान के साथ एक शर्मशार करने वाला समझौता किया था, जिसमें लिखा था कि आतंकवाद से शांति वार्ता प्रभावित नहीं होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आतंकवाद के साथ शांतिवार्ता नहीं होगी। पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ कोई आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता नहीं की। चीन के साथ सीमा तनाव को लेकर जो समाधान निकला है, उसकी तस्वीर में साफ दिखता है कि भारत-चीन सीमा पर हालात क्या है। जबकि, एक दौर था जब कांग्रेस शासन में हम दबते चले गए । कांग्रेस शासन में आतंकवादी देश में घुसकर जवानों को मारकर चला जाता था और मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, नागपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी समेत देश के कई शहरों में आतंकवादी घटनाएँ होती थी। उस वक्त कांग्रेस सरकार यूएन में जाकर सिर्फ करूण पुकार करती थी कि हमारा पड़ोसी मुल्क जो हमसे कमजोर और छोटा है, वो हमें सता रहा है। आज भारत वहां घुसकर आतंकवादियों को मार कर आता है। इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष ‘देश नहीं झुकने’ देने पर सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें याद करना चाहिए कि मोदी सरकार ने यूएन से मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करवा दिया।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि विकसित भारत बनाने के साथ देश के स्वाभिमान को भी बढ़ाना है। आज भारत उस स्वाभिमन के साथ खड़ा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के इकलौते राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्होंने एक महीने के अंदर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गले लगाते भी देखा और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी गले लगाते देखा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने आवास पर विशेष मेहमान के रूप में सत्कार किया, तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी व्हाईट हाउस में उन्हें राजकीय मेहमान का दर्जा देकर वैसा ही सत्कार किया। इसके बावजूद भी किसी को देश झुकता नजर आ रहा हो, तो उनके लिए यही कहा जा सकता है कि अभी तक विदेशी मानसिकता के बोझ से कांग्रेस के कंधे और विचार झुके हुए हैं।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि खरगे जी ने सबका साथ सबका विकास पर भी सवाल उठाए हैं। इस पर यही कहा जा सकता है कि 54 करोड़ जनधन योजना एकाउंट खुले हैं और 90 प्रतिशत जनता उससे कवर हुई है। कांग्रेस शासनकाल में 14 करोड़ लोगों के पास मोबाइल हैंडसेट था और आज 84 करोड़ लोगों के पास मोबाइल हैंडसेट है। देश में एक अरब से ज्यादा इंटरनेट कनेक्शन है। इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि सबका विकास नहीं हो रहा है, तो यह उनकी समझ है।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि खरगे जी ने मोदी जी की गारंटी को मजाक बताया है। कांग्रेस के उस तथाकथित मजाक की वास्तविकता यह है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा की और आज देश में 54 करोड़ जनधन एकाउंट है। उस समय कई आर्थिक विशेषज्ञ कहते थे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा और आज जनधन एकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपए हैं। कांग्रेस को बताना होगा कि घोषणा और वादों का मजाक कौन बना रहा है? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में स्वच्छ भारत की घोषणा की। आज लोगों की मानसिकता और विचार में बदलाव आया है, लोग कहीं भी रैपर और सामन नहीं फेंकते हैं।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान शुरू की और आज नवजात शिशुओं की सेक्स रेशयो में भारी सुधार आया है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्य में भी लिंगानुपात में भारी सुधार आया है, जहां सबसे ज्यादा अंतर था। कुछ राज्यों में लड़कियों की संख्या लड़कों से बढ़ गयी है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात की थी और उन्होंने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के हित में जो कहा था उसे करके दिखाया है। मोदी सरकार में सबसे अधिक महिला मंत्री हैं। इंडियन डिफेंस फोर्स और पारा मिलिट्री के फाइटिंग फोर्स में पहली बार महिलाओं को कमीशन रैंक मिला। भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 हटाने की बात कही थी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को हटा के दिखा दिया। भाजपा ने सदैव कहा था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आदरणीय प्रधानपमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करके दिखाया।
डॉ त्रिवेदी ने भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष से पर निशाना साधते हुए कहा कि 1970 में कांग्रेस नेता ने गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। कांग्रेस पार्टी ने जो जो वादे किए, उसे पूरा नहीं किया। हाल के वर्षो में, 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वादा किया था कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी वैसे ही दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पांच साल रही, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई। कांग्रेस ने राजस्थान में 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन पांच सालों में कांग्रेस सरकार नहीं दे पायी। कांग्रेस के अनुसार 2018 में ईवीएम ने अच्छा काम किया था तब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी और 2023 में ईवीएम ने खराब काम किया था तब कांग्रेस की सरकार चली गयी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और शाख पर सवाल उठा कर कांग्रेस पार्टी अपना ही मजाक बना रही है। विराट व्यक्तित्व को जितना भी छोटा साबित करने का प्रयास करो, उसकी विराटता पर असर नहीं पड़ता है।
जो बड़ेन को लघु कहें, नहिं रहीम घटि जाँहि।
गिरधर मुरलीधर कहे, कछु दुख मानत नाहिं॥
रहीम कहते हैं कि बड़े लोगों को अगर छोटा भी कह दिया जाए तो भी वे बुरा नहीं मानते। जैसे गिरधर (गिरि को धारण करने वाले कृष्ण) को मुरलीधर भी कहा जाता है लेकिन कृष्ण की महानता पर इसका कोई फ़र्क नहीं पड़ता। इसी प्रकार से उनके भक्त माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जितना छोटा कहो, उससे उनकी प्रतिष्ठा, गरिमा और लोकप्रियता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना, कर्नाटका और हिमाचल प्रदेश में जो कुछ भी वादे किए, उसे कभी पूरा नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष से कोई जजमेंट की गलती नहीं हुई, जो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वही वादा करे, जिसे कांग्रेस पार्टी पूरा कर सके। कांग्रेस पार्टी को यह याद रखना चाहिए कि “सही राह को छोड़कर जो मुड़े हैं, कभी पद न उनके शिखर पर पड़े हैं। बिना पंख तोले जो उड़े गगन में, न संबंध उसके गगन से जुड़े हैं।“ उन्होंने कहा कि ‘’आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी अर्बन नक्सल के हाथों में चली गयी है। यह एक सोची समझी षडयंत्र और भारत में अराजकता उत्पन्न करने के एक प्रयास का हिस्सा भी है।“
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 8.5 हजार खटा खट स्कीम देने की बात की थी, यानि एक लाख रुपए हर परिवार की एक महिला को देंगे। 140 करोड़ की आबादी वाले भारत में लगभग 31 करोड़ परिवार हैं। यानि कांग्रेस ने 31 लाख करोड़ रुपए देने का वादा किया था। जबकि, पिछले साल के बजट में राजस्व आय 26.80 लाख करोड़ रुपए का था। यानि, भारत की कुल आमदनी लगभग 27 लाख करोड़ रुपए है और कांग्रेस पार्टी ने 31 लाख करोड़ रुपए बांटने का वादा किया था, यह कैसा वादा था? कांग्रेस का वादा वैसा ही था जैसे पोंजी स्कीम वाले लोग करते हैं। कांग्रेस ने अशिक्षित महिलाओं के हाथ में कागज थमाकर नाम लिखने के लिए कहा था और उन्होंने कहा था कि 4 जून के बाद आकर पैसा ले लेना। लखनऊ से लेकर बेंगलूरू तक महिलाएं कांग्रेस आफिस पहुंच गयी थी। यह एक सोची समझी षडयंत्रकारी मानसिकता का भी प्रयास हो सकता है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी में अब शासन करने की क्षमता जा चुकी है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने कहा था कि दूध पर दी जाने वाली सब्सिडी 5 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए कर दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस ने सब्सिडी नहीं दी। इसके विपरीत, हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने दूध की कीमत 3 रुपए बढ़ा दी।
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने का इतना बड़ा पहाड़ है, जो एक तिनके से ढंकना संभव नहीं है। वहीं, कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर, जो एक तिनके समान है, उस पहाड़ को ढंकने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान, राजनीति 'विश्वसनीयता के संकट' से ग्रस्त थी, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी ने इसे 'विश्वसनीयता के केंद्र' में बदल दिया है।
******************
To Write Comment Please लॉगिन