Salient points of press conference : BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


02-07-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

राहुल गांधी जी, बेतुका और झूठे बयान देने से पहले थोड़ा होम वर्क जरूर कर लें। नफ़रत का मोतियाबिंद आपको सत्य से दूर क्यों कर देता है? सद्बुद्धि कब आएगी आपमें? 51 सावन आये, परिपक्वता कब आएगी आपमें राहुल गाँधी?

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है। भारत में अब तक लगभग 34 करोड़ वैक्सीन डोज़ एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। 21 जून से आज तक 11 दिनों में लगभग 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए। देश में औसतन प्रतिदिन लगभग 60 लाख वैक्सीन लग रही है।

*****************

कांग्रेस, कोरोना और वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने की फैक्ट्री बन गई है। राहुल गाँधी बताएं कि भारत से अधिक टीके कहाँ लगे हैं? विश्व के कितने ऐसे देश हैं जहां प्रति दिन टीकों की इतनी खुराक दी गई है?

*****************

ये शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने कोविड को आपने मोविड बताया था। हल्की राजनीति करनी होती तो हम भी कह सकते थे किरोविडवायरस बहुत ही खतरनाक है और अंदर से भारत को खोखला करने का काम करता है। लेकिन, ये हमारी संस्कृति नहीं है।

*****************

राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ - कांग्रेस शासित हर प्रदेश में भ्रष्टाचार, वैक्सीन की बर्बादी और वैक्सीन का घोटाला। असल में ये कांग्रेस है, भ्रष्टाचार के ऑक्सीजन से ही कांग्रेस के फेफड़े फूलते हैं। 

*****************

एक प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर के पीक के बाद राजस्थान सरकार ने 20,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर काफी ज्यादा कीमतों पर खरीदे जिसमें 1,300 कॉन्संट्रेटर तो अस्पतालों में लगाने की स्थिति में ही नहीं थे।

*****************

महाराष्ट्र में तो घोषित वसूली सरकार है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले कहते हैं कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है तो कांग्रेस की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि भ्रष्टाचार हो रहा है तब भी सत्ता में बने रहना है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राहुल गाँधी के असत्य और तथ्य विहीन ट्वीट पर जोरदार हमला बोला। विदित हो कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल गाँधी के इसी झूठ को बेनकाब करते हुए कांग्रेस की कारगुजारियों की पोल खोली।

 

श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गाँधी के वैक्सीन वाले ट्वीट को देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा। हमारे सामने टीकाकरण के जो आंकड़ें हैं, वह ये बताते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है।

 

वैक्सीन के आंकड़ों का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत में अब तक लगभग 34 करोड़ वैक्सीन डोज़ एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। कल एक जुलाई को 42.60 लाख वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए। 21 जून को, जिस दिन से देश भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई, उस दिन देश भर में लगभग 86 लाख वैक्सीन डोज दिये गये। 21 जून से आज तक 11 दिनों में लगभग 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए। देश में औसतन प्रतिदिन लगभग 60 लाख वैक्सीन लग रही है। आने वाले समय में टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी। भारत सरकार की ये प्रतिबद्धता है कि दिसंबर 2021 तक हर नागरिक तक टीका पहुंचे। तब तक हमारे पास लगभग 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज का उत्पादन हो चुका होगा। हमारी केंद्र सरकार इस साल के अंत तक सबको वैक्सीन लगवाने के लिए कटिबद्ध है। राहुल गाँधी बताएं कि भारत से अधिक टीके कहाँ लगे हैं? विश्व के कितने ऐसे देश हैं जहां प्रति दिन टीकों की इतनी खुराक दी गई है?

 

राहुल गांधी पर हमला करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी जी, बेतुका और झूठे बयान देने से पहले थोड़ा होम वर्क जरूर कर लें। राहुल गांधी जी, आपको सत्ता का लालच है, सद्बुद्धि कब आएगी आपमें? नफ़रत का मोतियाबिंद आपको सत्य से दूर क्यों कर देता है? राहुल गांधी या तो इस सच्चाई को देखना नहीं चाहते या फिर ‘‘भ्रम फैलाना’’ ही कांग्रेस की अघोषित नीति बन गई है। जुलाई आ गया लेकिन राहुल गांधी को यह सदबुद्धि कब आएगी कि विपक्ष की भूमिका रचनात्मक होती है?

 

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि एक ओर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां केंद्र सरकार वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दे रही है, वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल हैं, जो नहीं चाहते कि भारत कोविड को परास्त करे। कोरोना और वैक्सीन को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की फैक्ट्री बन गई है। 

 

श्री भाटिया ने कहा कि ये शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने कोविड को आपने मोविड बताया था, हम भी कह सकते थे रोविड सबसे खतरनाक वायरस है लेकिन ये हमारी संस्कृति नहीं है। इसी तरह एक पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे भाजपा का टीका बता दिया, पर बात में उनके पिताजी ने वही टीका लगवाया। 

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एक प्रतिष्ठित अखबार के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर के पीक के बाद राजस्थान सरकार ने 20,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर काफी ज्यादा कीमतों पर खरीदे जिसमें 1,300 कॉन्संट्रेटर तो अस्पतालों में लगाने की स्थिति में ही नहीं थे। 

 

श्री भाटिया ने कहा कि महाराष्ट्र में तो घोषित वसूली सरकार है। महाराष्ट्र स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन ने एक टेंडर का अलॉटमेंट किया है। जिसको ये टेंडर दिया है, वो उसके योग्य ही नहीं था। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले कहते हैं कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है तो कांग्रेस की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि भ्रष्टाचार हो रहा है तब भी सत्ता में बने रहना है। असल में ये कांग्रेस है, भ्रष्टाचार के ऑक्सीजन से ही कांग्रेस के फेफड़े फूलते हैं। इससे पहले कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में वैक्सीन डोज की बर्बादी और पंजाब में वैक्सीन में घोटाले की खबर आ चुकी है। 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन