Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
21-05-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

********** *************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  के नेतृत्व में आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस और राहुल गाँधी साकारत्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे तो ठीक है, यदि नहीं निभाएंगे तब भी भारत का विकास तीव्र गति से होगा

*********** ************

राहुल गाँधी एक अपरिपक्व, पार्ट टाइम पोलिटिशियन और नफ़रत भरे नेता है, उनके वक्तव्य से स्पष्ट है कि राहुल गाँधी देश के साथ गद्दारी कर रहे  हैं

*********** ************

ऐसा लगता है कि राहुल गाँधी लन्दन मेंआइडियाज फॉर इण्डियाके बदलेआइडियाज फॉर डिस्ट्रॉइंग  इण्डियापर भाषण दे रहे हों.

*********** ************

राहुल गाँधी और उनका पूरा कुनबा जानबूझकर देश के खिलाफ बयान देकर भारत को बदनाम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। वे लोगहैबिचुअल ओफेन्डरहैं।

*********** ************

नफरत भरे लोग जबपार्ट टाइमराजनीति करते हैं तो उनका असली चेहरा सबके सामने जाता है।

*********** ************

राहुल गाँधी जैसे एक लाख नेता भी नफ़रत भरकर आयेंगे तब भी देश की 135 करोड़ जनता उनको नेस्तनाबूद कर देगी। यह सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं है बल्कि 135 करोड़ भारतीयों की यह बुलंद आवाज आप तक लंदन में भी पहुंचेगी।

*********** ************

कांग्रेस पार्टी 1984 से किरासन तेल लेकर चली रही है। 84 के सिख नरसंहार में कांग्रेस पार्टी के नेता ही किरासन तेल छिडक रहे थे। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। सिख नरसंहार पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कहते हैं किहुआ तो हुआ।कांग्रेस की मानसिकता आज भी वैसी ही है।

*********** ************

जब धरती हिलती है तो कुछ हजार लोग मार दिए जाते हैं। ऐसी सोच वाली कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी 8 साल विपक्ष में रहने पर हाथ में किरासन तेल लेकर चिंगारी भड़काने की नीति पर चल रहे हैं।

*********** ************

भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में दशकों रही लेकिन हमेशा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायी। विपक्ष में रहते हुए हमने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की खामियों को जरुर उजागर किया, किन्तु सत्ता पाने की लालसा नहीं रखी।

*********** ************

सत्ता पाने के लिए देश और देश की छवि को कभी नुकसान नहीं पहुँचाया। जबकि राहुल गाँधी विदेशी धरती पर भारत की सभी अच्छाइयों को छुपाकर सिर्फ और सिर्फ देश की बुराई करते हैं।

*********** ************

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटा था जो देश के लोकतंत्र में काला अध्याय है। कांग्रेस पार्टी और उनका परिवार देश के सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संसथान सहित चौथा स्तंभ मीडिया और ईवीएम पर विश्वास करते हुए निरंतर सवाल उठाते रहते हैं। क्या राहुल गाँधी का यही लोकतंत्र है?

*********** ************

राहुल गाँधी ने लद्दाख की तुलना यूक्रेन से कर देश के वीर सैनिकों का भी अपमान किया है, जो कभी नहीं धुलने वालापापहै। यह सर्वविदीत है कि हमारे सेना के वीर कर्नल संतोष बाबू ने देश की धरती के लिए शहादत दी। भारतीय सेना की ताकत ने चीन को पीछे धकेल दिया। 

*********** ************

भारत महान था, भारत महान है और भारत महान रहेगा। जबकि पाकिस्तान को अपना देश चलाने के लिए भीख का कटोरा लेकर विदेशी मुल्कों की ओर देखना पड़ रहा है, जिस देश में आजादी के बाद से अधिकांश समय तानाशाह ने हुकूमत की है उस आतंकी मुल्क पाकिस्तान से भारत की तुलना करना निरर्थक है।

*********** ************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा लन्दन में भारत के खिलाफ दिए गए बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गाँधी एक अपरिपक्व, पार्ट टाइम पोलिटिशियन और नफ़रत भरे नेता है, उनके वक्तव्य से स्पष्ट है कि राहुल गाँधी देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गाँधी लन्दन मेंआइडियाज फॉर इण्डियाके बदलेआइडियाज फॉर डिस्ट्रॉइंग इण्डियापर भाषण दे रहे हों. राहुल गाँधी और उनका पूरा कुनबा जानबूझकर देश के खिलाफ बयान देकर भारत को बदनाम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। वे लोगहैबिचुअल ओफेन्डरहैं। नफरत भरे लोग जबपार्ट टाइमराजनीति करते हैं तो उनका असली चेहरा सबके सामने जाता है। राहुल गाँधी जैसे एक लाख नेता भी नफ़रत भरकर आयेंगे तब भी देश की 135 करोड़ जनता उनको नेस्तनाबूद कर देगी। यह सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं है बल्कि 135 करोड़ भारतीयों की यह बुलंद आवाज आप तक लंदन में भी पहुंचेगी।

 

हाथ में किरासन तेल लेकर चिंगारी भड़काने वाले राहुल गाँधी के बयान पर श्री भाटिया ने कहा कि ये वक्तव्य बताता है कि कांग्रेस पार्टी 1984 से किरासन तेल लेकर चली रही है। 84 के सिख नरसंहार में कांग्रेस पार्टी के नेता ही किरासन तेल छिडक रहे थे। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। सिख नरसंहार पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कहते हैं किहुआ तो हुआ।कांग्रेस की मानसिकता आज भी वैसी ही है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज राजीव गांधी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। श्री भाटिया ने कहा कि जब धरती हिलती है तो कुछ हजार लोग मार दिए जाते हैं। ऐसी सोच वाली कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी 8 साल विपक्ष में रहने पर हाथ में किरासन तेल लेकर चिंगारी भड़काने की नीति पर चल रहे हैं।

 

राहुल गाँधी को भाजपा से सीख लेने की नसीहत देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में दशकों रही लेकिन हमेशा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायी। विपक्ष में रहते हुए हमने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की खामियों को जरुर उजागर किया, किन्तु सत्ता पाने की लालसा नहीं रखी। सत्ता पाने के लिए देश और देश की छवि को कभी नुकसान नहीं पहुँचाया। जबकि राहुल गाँधी विदेशी धरती पर भारत की सभी अच्छाइयों को छुपाकर सिर्फ और सिर्फ देश की बुराई करते हैं।

 

भारत की तुलना पाकिस्तान से करने पर राहुल गाँधी को कड़ी चेतावनी देते हुए श्री भाटिया ने कहा कि जिस मुल्क पाकिस्तान को अपना देश चलाने के लिए भीख का कटोरा लेकर विदेशी मुल्कों की ओर देखना पड़ रहा है, जिस देश में आजादी के बाद से अधिकांश समय तानाशाह ने हुकूमत की है उस आतंकी मुल्क पाकिस्तान से भारत की तुलना करना निरर्थक है। भारत महान था, भारत महान है और भारत महान रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व को दिशा दे रहा है, चाहे पर्यावरण का मामला हो या आतंकवाद नियंत्रण का, भारत ने 100 से ज्यादा देशों को कोरोनारोधी वैक्सीन देकर वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ किया है।

 

देश में लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री भाटिया ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटा था जो देश के लोकतंत्र में काला अध्याय है। कांग्रेस पार्टी और उनका परिवार देश के सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संसथान सहित चौथा स्तंभ मीडिया और ईवीएम पर विश्वास करते हुए निरंतर सवाल उठाते रहते हैं। क्या राहुल गाँधी का यही लोकतंत्र है?  आज आलम यह है कि देश की जनता का भी कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है। अभी दो महीने पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस पार्टी के 399 प्रत्याशियों में से 387 की जमानत जब्त हो गयी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से राहुल गाँधी नफरत करते हैं यह जग जाहिर है, किन्तु इसका यह मतलब नहीं कि आप भारत के खिलाफ अनर्गल शब्द का इस्तेमाल करें। राहुल गाँधी की विदेश नीति की जानकारी पर तंज कसते हुए श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति ऐसी है मानो कोई पीएचडी करना चाहता है किन्तु किताबों से नफरत है और और वो नर्सरी भी पास नहीं किया हो। राहुल गाँधी विदेश नीति की एबीसीडी भी नहीं जानते है लेकिन इस पर अनर्गल बयान देते रहते हैं। राहुल गाँधी ने लद्दाख की तुलना यूक्रेन से की। यह खुद में दिखाता है कि उन्हें भारत की ताकत का पता नहीं है और ना ही विदेश नीति का ज्ञान है। राहुल गांधी ने यह तुलना कर देश के वीर सैनिकों का भी अपमान किया है, जो कभी नहीं धुलने वालापापहै। यह सर्वविदीत है कि हमारे सेना के वीर कर्नल संतोष बाबू ने देश की धरती के लिए शहादत दी। भारतीय सेना की ताकत ने चीन को पीछे धकेल दिया, जो चीनी सेना खुद को सबसे ताकतवर मानती है।

 

देश की तीव्र विकास की चर्चा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस और राहुल गाँधी साकारत्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे तो ठीक है, यदि नहीं निभाएंगे तब भी भारत का विकास तीव्र गति से होगा देश में 195 करोड़ वैक्सीन डोज देकर लोगों को सुरक्षा कवच दिया गया। कोविड महामसरी के दौरान एक ओर विकसित देश जहाँ कमजोर साबित हुए वहीँ दूसरी ओर, भारत और मजबूत होकर उभरा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोराना काल में 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त अन्न दिया गया ताकि कोई भूख न सोए। उज्ज्वला योजना के तहत 11 करोड़ माता-बहनों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया गया। स्वच्छता अभियान के तहत 11 करोड़ घरों में नि:शुल्क शौचालय बनवाए गए। राहुल गांधी इसकी चर्चा विदेश मे करते तो अच्छा होता। दुर्भाग्य से राहुल गाँधी को नफरत का मोतियाबिन्द हो गया है। विपक्ष का यह कतई मतलब नहीं है कि अपनी व्यक्तिगत नफरत की आंधी से देश को नुकसान पहुंचाए।

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव 

To Write Comment Please लॉगिन