Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
31-05-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

********* ********

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ़्तारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की ख़ामोशी ईशारा करती है कि वे भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, सत्येन्द्र जैन तो महज एक कठपुतली हैं, उनकी बागडोर आपके हाथ में ही है तो क्यों नहीं आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।

********* ********

अरविन्द केजरीवाल जी में तनिक भी नैतिकता नहीं बची है क्योंकि वे इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहे हैं कि चार फर्जी कंपनियों से हवाला ट्रांजेक्शन  हुए या नहीं?

********* ********

दरअसल, आप (आम आदमी पार्टी) नहीं बल्कि पाप है. केजरीवाल जी जहां हैं, वहां पाप ही पाप है। जहां भी अरविन्द केजरीवाल जी हैं, वहां भ्रष्टाचार और पाप है। दिल्ली में आम आदमी की सरकार नहीं बल्कि वसूली की सरकार है।

********* ********

आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार की दर शत-प्रतिशत है। पंजाब में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं और अरविन्द केजरीवाल जी के चहेते, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी मनी लॉन्डिंग केस में जेल की सलाखों के पीछे हैं अर्थात हवाला से हवालात तक।

********* ********

अरविन्द केजरीवाल जी क्या आपकी पार्टी में कुछ नैतिकता बची है? जनता की सेवा का दंभ भरने वाले केजरीवाल जी आज जनता के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? केजरीवाल जी के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और वे चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी काले धन की कमाई से ही चल रही है।

********* ********

भ्रष्टाचार के आरोपी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्त होने के बाद अरविन्द केजरीवाल जी ट्विटर पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, क्या दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को भी वे बर्खास्त करेंगे?

********* ********

क्या पहले की भांति अरविन्द केजरीवाल जी पुनः यह नहीं कहेंगे कि उन्हें अपने आप पर गर्व है, आंखों से आंसू बह रहे हैं क्योंकि मैंने एक भ्रष्टाचारी स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया है?

********* ********

केजरीवाल जी बार-बार आप एक बात दोहराते हैं कि विद्वेष की भावना से यह कार्रवाई हो रही है, जबकि केजरीवाल जी आप खुद कह रहे हैं कि यह मामला कई सालों से चल रहा है। यदि यह मामला कई सालों से चल रहा है तो उच्च न्यायालय या माननीय सर्वोच्च न्यायाल ने क्या आपको कोई राहत दी है? क्या इस मामले को खत्म किया गया था?

********* ********

यदि यह मामला राजनीतिक विद्वेष की गई है तो सत्येन्द्र जैन कोर्ट क्यों नहीं गए? वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाते क्योंकि वे एक तथाकथित ईमानदार पार्टी के ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री हैं.

********* ********

खुद को एंटी करप्शन क्रूशेडर कहने वाली अरविन्द केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। अब यह इतने भ्रष्टाचारी हो गए हैं कि जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। जिन पैसों का इस्तेमाल दिल्ली में कोविड महामारी के दौरान पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए होना था, वह राशि दूसरी तरफ खर्च की गई जो एक तरह का अपराध है।

********* ********

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ़्तारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में उनकी ख़ामोशी ईशारा करती है कि वे भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, सत्येन्द्र जैन तो महज एक कठपुतली हैं, उनकी बागडोर आपके हाथ में ही है तो क्यों नहीं आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी में तनिक भी नैतिकता नहीं बची है क्योंकि वे इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहे हैं कि चार फर्जी कंपनियों से हवाला ट्रांजेक्शन  हुए या नहीं? दरअसल, आप (आम आदमी पार्टी) नहीं बल्कि पाप है. केजरीवाल जी जहां हैं, वहां पाप ही पाप है। जहां भी अरविन्द केजरीवाल जी हैं, वहां भ्रष्टाचार और  पाप है। दिल्ली में आम आदमी की सरकार नहीं बल्कि वसूली की सरकार है।

 

आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार की दर शत-प्रतिशत है। पंजाब में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं और अरविन्द केजरीवाल जी के चहेते, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी मनी लॉन्डिंग केस में जेल की सलाखों के पीछे हैं अर्थात हवाला से हवालात तक।

 

अरविन्द केजरीवाल की नैतिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए श्री भाटिया ने सवाल किया कि अरविन्द केजरीवाल जी क्या आपकी पार्टी में कुछ नैतिकता बची है? जनता की सेवा का दंभ भरने वाले केजरीवाल जी आज जनता के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? केजरीवाल जी के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और वे चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी काले धन की कमाई से ही चल रही है।

 

भ्रष्टाचार के आरोपी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्त होने के बाद अरविन्द केजरीवाल जी ट्विटर पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, क्या दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को भी वे बर्खास्त करेंगे? क्या पहले की भांति अरविन्द केजरीवाल जी पुनः यह नहीं कहेंगे कि उन्हें अपने आप पर गर्व है, आंखों से आंसू बह रहे हैं क्योंकि मैंने एक भ्रष्टाचारी स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया है?

 

श्री भाटिया ने कहा कि पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले 23 जनवरी को अरविन्द केजरीवाल ने बयान दिया था कि मोदी सरकार पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले मेरे मंत्रियों को गिरफ्तार करना चाहती है। उक्त ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा था, हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं। जब स्वतंत्र एजेंसी ईडी अपनी कार्रवाई करती है तो केजरीवाल जी रोने क्यों लग जाते हैं? केजरीवाल जी बार-बार आप एक बात दोहराते हैं कि विद्वेष की भावना से यह कार्रवाई हो रही है, जबकि केजरीवाल जी आप खुद कह रहे हैं कि यह मामला कई सालों से चल रहा है। यदि यह मामला कई सालों से चल रहा है तो उच्च न्यायालय या माननीय सर्वोच्च न्यायाल ने क्या आपको कोई राहत दी है? क्या इस मामले को खत्म किया गया था?

 

अगर यह मामला राजनीतिक विद्वेष का है तब केजरीवाल जी भजन लाल जी मामले को देखना चाहिए जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मामले की कार्रवाई के लिए राजनीतिक विद्वेष एक वैध आधार बनता है। श्री भाटिया ने सवाल किया कि यदि यह मामला राजनीतिक विद्वेष की गई है तो सत्येन्द्र जैन कोर्ट क्यों नहीं गए? वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाते क्योंकि वे एक तथाकथित ईमानदार पार्टी के ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री हैं.

 

दरअसल, कोर्ट नहीं जाने की वजह है कि जो आरोप लग रहे हैं, वह बेहद संगीन हैं। जब ईमानदारी की ताकत नहीं होती है, तब विश्वास नहीं होता है और तब ही भ्रष्टाचारी संवैधानिक तरीके से न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटाते हैं। सत्येन्द्र जैन द्वारा हवाला के जरिये 4.81 करोड़ रुपये चार फर्जी कंपनियों में अपने लाभ के लिए परिवर्तित किया गया. यह जानकारी मीडिया माध्यम से सार्वजनिक हुई है। पिछले महीने माह ही 4.81 करोड़ रुपये की इनकी संपत्ति भी जब्त की गयी।

 

राष्टीय प्रवक्ता ने कहा कि खुद को एंटी करप्शन क्रूशेडर कहने वाली अरविन्द केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। अब यह इतने भ्रष्टाचारी हो गए हैं कि जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। जिन पैसों का इस्तेमाल दिल्ली में कोविड महामारी के दौरान पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए होना था, वह राशि दूसरी तरफ खर्च की गई जो एक तरह का अपराध है। दिल्ली की जनता यह बात भूली नहीं है कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली की जनता को आक्सीजन सिलिंडेर नहीं मिल रहे थे, उस वक्त अरविन्द केजरीवाल जी के स्वास्थ्य मंत्री टैक्सपेयर के पैसे को लूटने में लगे थे। दूसरी ओर, केन्द्र सरकार कोरोना संक्रमण के पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलेरेन्स की नीति पर चल रही है। यह देश बदल चुका है। किसी भी तरीके से भ्रष्टाचार को देश और जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

सत्येंन्द्र जैन के पुराने मामले का जिक्र करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि ईडी के केस के अलावा सीबीआई ने भी सत्येन्द्र जैन पर आय से अधिक मामला दर्ज किया था। अरविन्द केजरीवाल जी को आखिर क्या मजबूरी है कि ऐसे दागी व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री बनाए हुए हैं। कुछ सप्ताह पहले आरोप लगाया गया था कि म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के चुनाव के टिकट के लिए सत्येन्द्र जैन ने डेढ करोड़ रुपये की मांग की थी चूँकि उसने विधान सभा चुनाव में काम किए था, इसलिए 50 लाख रुपये की डिस्काउंट दी गयी थी, जबकि आमतौर पर एक टिकट के लिए दो करोड़ रुपये चलते हैं। श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार में भी रेट कार्ड और डिस्काउंट चलता है।

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव 

 

To Write Comment Please लॉगिन