Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
29-10-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

*****************

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। एक-एक मामले में पीड़ितों को जबतक इंसाफ नहीं मिल जाता है, भाजपा इंसाफ की मुहिम चलाती रहेगी जबकि कांग्रेस दंगाइयों को सम्मानित कर रही है, यह कैसी राजनीति है?

*****************

आजादी के बाद देश पर लगे सबसे बड़े काले धब्बे 1984 के सिख दंगों के आरोपियों के साथ कांग्रेस खड़ी है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आरोपी जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी में आमंत्रित सदस्य बनाकर सम्मानित किया है। यह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

*****************

कांग्रेस ने सिख दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। ऐसा प्रतीत होता है, मानो पंजे ने अपने नाखून निकाल कर पीड़ितों के जख्मों को कुरेदने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जख्मों को भरने का प्रयास किया तो सोनिया गांधी ने उसे कुरेदने का काम किया है।

*****************

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था किजब कोई बड़ वृक्ष गिरता है तो धरती हिल जाती हैवहीं, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा से सिख दंगा पर सवाल पूछे जाने पर कहा था किहुआ तो हुआ।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सिख दंगा के आरोपी जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।  श्री भाटिया ने सवाल किया कि ऐसा करने में क्या कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के हाथ नहीं कांपते हैं? क्या उन्हें सिख दंगों  के पीड़ितों की पीड़ा महसूस नहीं होती है?

 

श्री गौरव भाटिया ने कांग्रेस की संवेदनहीता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक तो  84 केदंगा पीड़ितों को दंड  नहीं दिलाया, ऊपर से वह समाज के भक्षकों के साथ खड़ी है, उन्हें सम्मानित कर रही है। आखिर यह किस तरह की राजनीति है! सोनिया गांधी ने एकबार भी दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पढ़ा होता तो आरोपियों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में हाथ कांप जाते।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। एक-एक मामले में पीड़ितों को जबतक इंसाफ नहीं मिल जाता है भाजपा इंसाफ की मुहिम को जारी रखेगी। प्रधानमंत्री ने सिख पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए कमेटी बनायी थी। वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित कर फर्जी तरीके से बंद किये गये मुकद्दमों को फिर से सुनवाई शुरू करवाई। इसके बाद सज्जन कुमार सहित दंगा के अन्य आरोपियों को सजा दी गई।

 

आजादी के बाद सिख दंगा देश पर लगा सबसे बड़ काला धब्बा है और यह कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था, ऐसा कहते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि आरोपी को कांग्रेस कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य बनाया गया है जबकि जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय से सजा हो चुकी है। कांग्रेस ने सिख दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। ऐसा प्रतीत होता है, मानों पंजे ने अपने नाखून निकाल कर पीड़ितों के जख्मों को कुरेदने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जख्मों को भरने का प्रयास किया तो सोनिया गांधी ने कुरेदने का काम किया।

 

सिख दंगा पीड़ितों के जख्मों को बार-बार कांग्रेस द्वारा कुरदने पर आक्रोशित होते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था किजब कोई बड़ वृक्ष गिरता है तो धरती हिल जाती है।वहीं, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा से सिख दंगा पर सवाल पूछे जाने पर कहा था किहुआ तो हुआ।

 

सिखा दंगा के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बनी पूर्व जस्टिस नानावती आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री भाटिया ने कहा कि रिपोर्ट में आरोपियों की सूची में कांग्रेस के तत्कालीन सांसद सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर का भी नाम है। कांग्रेस ने रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया। एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संदेश देना चाहती है कि कोई भी  व्यक्ति सिख समुदाय के लोगों की हत्या करे, उनकी दुकाने लूटे, मां-बेटियों के साथ अनाचार करे, कांग्रेस उन सभी समाज के भक्षकों के साथ खड़ी रहेगी।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल किया कि क्या वे जगदीश टाइटलर की नियुक्ति का समर्थन करते है?  क्या राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा 1984 दंगों के अरोपियों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सम्मान देना उचित मानते हैं? श्री भाटिया ने कहा कि ये लोग लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलते हैं, किंतु सिंघु बार्डर पर दलित लखबीर सिंह की निर्मम हत्या होने के बाद ये लोग नहीं जाते हैं, ऐसा क्यों?  एक सवाल पर श्री भटिया ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स करते हैं,  उन्हें राजस्थान और पंजाब में दलितों और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न नजर नहीं आते

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन