Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
08-05-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा शराब घोटाले पर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अदालत ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं शराब मंत्री मनीष सिसोदिया का बेल आर्डर रिजेक्ट करते हुए उन्हें शराब घोटाले का मुख्य अभियुक्त ठहराया है, जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपियों को बेल मिलने पर ‘आप’ नेता शराब घोटाला नहीं होने का झूठा दावा पेश  कर रहे हैं।

 

शराब घोटाला मामले में फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया झांकी है, अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है।

 

‘आप’ नेता संजय सिंह दूसरों को चूल्लू भर पानी में डूबने की बात करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि आखिर अरविंद केजरीवाल शराब में इतने क्यों डूबे हैं ?

·        दिल्ली की जनता का यह कहना है कि अरविंद केजरीवाल शराब में इतने डूब गए हैं कि उन्हें न्यायालय का आदेश भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। वे हाथ हिला-हिला कर कह रहे हैं, मुझे बचा लो और मेरे भ्रष्टाचार को छुपा लो।

·        डूबते को तिनके का सहारा की तरह केजरीवाल जी इधर उधर के बेल आर्डर का सहारा लेने का प्रयास कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल इतने घबराए हुए हैं कि वे झूठी प्रेसवार्ता करा कर जनता के बीच सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे हैं।

 

6 मई 2023 को इस मामले में एक सह आरोपी को बेल मिल गई तो “आप” प्रवक्ता कहने लग गए कि देखिए न्यायालय को शराब घोटाले का कोई सबूत नहीं मिला। मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं। यह बताना जरुरी है कि जब भी किसी अभियुक्त का बेल आर्डर आता है, तो वह बेल आर्डर उस अभियुक्त के लिए होता है। ‘आप’ नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि शराब घोटाले पर अभी कोई जजमेंट नहीं आया है। 

 

शराब घोटाले के आरोपी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के बेल आर्डर के पारा 38 में जिस बात का जिक्र है, क्या अरविंद केजरीवाल उसका उत्तर देंगे? इस पैरा 38 में कहा गया है कि राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को इस कारण बेल दी जा रही है कि शराब घोटाले से जुड़ी साजिश वाली किसी भी बैठक में वे शामिल नहीं थे। बेल आर्डर में कहा गया है कि इन दोनो आरोपियों का शराब कारोबार के दक्षिण लॉबी या अन्य लॉबी से कोई संबंध नहीं मिला है। श्री भाटिया ने कहा कि जहाँ मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल खुद शराब कारोबार के कार्टेल बनवा रहे थे वहीँ शराब नीति क्या होगी, यह शराब के ठेकेदार तय कर रहे थे।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है। अरविंद केजरीवाल जी की छवि तब खराब होती, जब उनकी कोई इज्जत बची हो। जनता के पैसे लूटने वाले भ्रष्टाचारियों की कोई छवि बची ही नहीं, तो खराब क्या होगी?  

 

भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से चंद  सवाल पूछना चाहती है और आशा करती है कि दिल्ली की जनता के हित में वे इन सवालों का जवाब शीघ्र देंगे।

 

·        पहला – शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया पिछले 70 दिनों से जेल में हैं। सब कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं। केजरीवाल जी के तथाकथित ‘कट्टर ईमानदार’ मनीष सिसोदिया को आखिर 70 दिनों में कोर्ट से बेल क्यों नहीं मिली?

 

·        दूसरा - मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाले मामले में राहत पाने के लिए याचिका दायर की थी। 28 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका निरस्त कर दी। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है। आखिर मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से अब तक राहत क्यों नहीं मिली?

 

·        मनीष सिसोदिया वर्सेस सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन मामले में 31 मार्च 2023 को मनीष सिसोदिया का बेल रिजेक्ट कर दिया गया। कहा गया कि भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया ने साक्ष्य के रुप में उपयोग होने वाले मोबाइल फोन को नष्ट किया है।

 

·        तीसरा - बेल आर्डर के पैरा 33 के अनुसार, मनीष सिसोदिया की बेल याचिका रद्द करते हुए सीबीआई कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्त हैं इस कारण उन्हें बेल नहीं दी जाएगी। इसके खिलाफ मनीष सिसोदिया बेल लेने के लिए उच्च न्यायालय गए, जहां इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता बता रहे हैं उन पर घोटाले का कोई आरोप नहीं है। कोर्ट मनीष सिसादिया को मुख्य अभियुक्त मानकर बेल नहीं दे रही है, तो दूसरे आरोपी का बेल आर्डर दिखाकर आम आदमी पार्टी जनता में भ्रम क्यों फैला रही है?  

 

·        चौथा- आम आदमी पार्टी के नेता कोर्ट आर्डर की सही जानकारी लोगों को नहीं दे रहे हैं क्योंकि पापी “आप” की राजनीति भ्रष्टाचार, धोखघड़ी और झूठ पर टिकी हुई है। 28 अप्रैल 2023 को ईडी कोर्ट द्वारा बेल आर्डर दिया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया का बेल रिजेक्ट कर दिया गया। इसके पैरा 63 के अनुसार, इस मामले में इतने गंभीर प्रमाण सामने आए हैं कि मुख्य अभियुक्त मनीष सिसोदिया को बेल नहीं दी जा सकती है। 

 

श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में शराब घोटाले होने के इतने प्रमाण सामने आ रहे हैं कि केजरीवाल जी घबरा कर हर किसी से पूछ रहे हैं कि मैं तो जेल नहीं जाऊंगा ना? उन्हें ये बात भ्रष्टाचार करने से पहले पूछना चाहिए था। उनके मंत्रिमंडल के तथाकथित ‘कट्टर ईमानदार’ मंत्री सत्येन्द्र जैन पिछले 18 महीने से भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। भ्रष्टाचार के कोई पर्याय हैं, तो वह अरविंद केजरीवाल हैं और कट्टर बेईमान कोई हैं, तो वह भी अरविंद केजरीवाल ही हैं। अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही शराब घोटाले हुए हैं।

 

आम आदमी पार्टी द्वारा जिस प्रकार कोर्ट के मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है, क्या अरविंद केजरीवाल की न्यायालय के प्रति आस्था खत्म हो गयी है? जबकि केजरीवाल जी संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री बने हैं।

*************

To Write Comment Please लॉगिन