Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia.


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
18-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ईमानदारी की पर्याय है। मोदी सरकार घोटाला एवं भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करती है।

********************

शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को ज्ञात हो चुका है कि अब उनका जेल जाना तय है, तब ही वे ईडी के समन पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक बहाना बनाकर ईडी की पूछताछ से बच रहे हैं।

********************

अरविन्द केजरीवाल को एक्सीलेंस इन करप्शन अवार्ड शो का मुख्य अतिथि बनना चाहिए और कोचिंग देकर बताना चाहिए कि घोटाले किस तरह से किए जाते है!

********************

अगर कोई अराजकता का पर्याय, जिसके डीएनए में अराजकता, कोई भ्रष्टाचारी और कमिशनखोरी में माहिर है, तो वह अरविन्द केजरीवाल है। वे ईडी के समन पर ही सवाल खड़े करके उलटा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ कर रहे हैं।

********************

यदि केजरीवाल ने शराब  घोटाला नहीं किया है, तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते? यदि केजरीवाल को लगता है जाँच एजेंसी सही नहीं है तो केजरीवाल कोर्ट जा कर अपने सभी साक्ष्य और दलील पेश क्यों नहीं करते? जिससे दूध का दूध और शराब की शराब हो जाए।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं होने पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को ज्ञात हो चुका है कि अब उनका जेल जाना तय है, तब ही वे ईडी के समन पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक बहाना बनाकर ईडी की पूछताछ से बच रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल अपने पुराने वक्तव्यों में भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति की बात करते थे, परंतु वे आज खुद भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पर्याय बन गए हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि ईडी के चौथा समन आने पर खबर आ रही है कि अरविन्द केजरीवाल एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड शो में बच्चों को पुरुस्कृत करने की वजह से ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि संविधान का पालन एवं उसकी रक्षा करने की शपथ लेकर मुख्यमंत्री बनता है, लेकिन केजरीवाल जी उसका पालन नहीं करते हैं। अरविन्द केजरीवाल ईडी के पहले समन पर विधानसभा चुनाव का बहाना बनाकर पेश नहीं हुए। ईडी के दूसरे समन जारी होने पर केजरीवाल ने विपश्यना पर चले गए, तीसरे तीसरा समन आने पर केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बहाना बनाकर पेश नहीं हुए।

 

अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए श्री गौरव भाटिया ने कहा कि देश के सबसे बड़े कट्टर बेईमान नेता अरविन्द केजरीवाल डर की वजह से थर-थर कांप रहे हैं, क्योंकि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को चौथी बार समन दिया है। इससे पहले उन्हें तीन समान दिए गए थे, किन्तु अरविन्द केजरीवाल उपस्थित होकर ईडी के प्रश्नों का उत्तर देने को भी तैयार नहीं है। केजरीवाल अपने कुकृत्यों से इतना डर गए हैं कि उन्हें सर्दी में भी पसीने आ रहे हैं। केजरीवाल जी जानते हैं कि जेल की सलाखों के पीछे बंद “आप” नेताओं के कट्टर बेईमान उजागर हो चूका है, जिन्हें केजरीवाल जी कट्टर ईमानदार बताते हैं।

 

केजरीवाल पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल के साथी नेता भी चाहते हैं कि वह अब जेल की सलाखों के पीछे जाएं। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह शराब घोटाले के किंगपिन अरविन्द केजरीवाल को अपने पास बुला रहे हैं। लगता है कि केजरीवाल के साथी नेता भी जेल की सलाखों के पीछे बुलाकर नया घोटाला करने के लिए व्याकुल हो रहे हैं।  

 

श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि देश और दिल्ली की जनता कह रही है कि अरविन्द केजरीवाल को एक्सीलेंस इन करप्शन अवार्ड शो के मुख्य अतिथि बनना चाहिए और कोचिंग देकर बताना चाहिए कि घोटाले किस तरह से की जाती है! अरविन्द केजरीवाल ने शौचालय को क्लासरूम बताया और बस खरीदने में भी घोटाला किया है। केजरीवाल ने छूते से सरकारी घर में रहने की कसम खाई थी लेकिन अब शीशमहल बनाकर रह रहे हैं और उसमें भी घोटाला कर दिए। केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं लेकिन उनमें इतनी साहस नहीं है कि जाँच एजेंसी के समक्ष पेश होकर उनके प्रश्नों का सामना कर पाएं। शराब घोटाले के किंगपिन ईडी को अपना समन वापस लेने के लिए कह रहे हैं और साथ ही ईडी से प्रश्न पूछ रहे हैं, वे “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं

 

केजरीवाल पर प्रश्न दागते हुए श्री भाटिया ने कहा कि जब ढाई महीने पहले 2 नवंबर 2023 को केजरीवाल जी को पहला समन मिला था, यदि उन्होंने शराब  घोटाला नहीं किया है, तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते? यदि केजरीवाल को लगता है जाँच एजेंसी सही नहीं है तो केजरीवाल कोर्ट जा कर अपने सभी साक्ष्य और दलील पेश क्यों नहीं करते? जिससे दूध का दूध और शराब की शराब हो जाए। सच्चाई यह है कि अगर कोई अराजकता का पर्याय, जिसके डीएनए में अराजकता, कोई भ्रष्टाचारी और कमिशनखोरी में माहिर है, तो वह अरविन्द केजरीवाल है।

 

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल स्वयं जानते हैं कि उन्होंने हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। क्योंकि शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया साढ़े दस महीने से जेल के बंद हैं, आप सांसद संजय सिंह को साढ़े तीन महीने से बेल नहीं मिला है। अरविन्द केजरीवाल भी समझ गए हैं कि उनका भविष्य अंधकार में है और इस बार उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा। केजरीवाल कानून से ऊपर नहीं हैं और वे कानून के शिकंजे से बचकर नही निकल नहीं सकते।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ईमानदारी की पर्याय है। मोदी सरकार घोटाला एवं भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करती है। श्री भाटिया ने अरविन्द केजरीवाल कोभारतीय राजनीति का गजनीकी संज्ञा देते हुए याद दिलाया कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने वक्तव्यों में कहा था कि यदि किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि सभी आरोप झूठे सिद्ध होने पर ही आरोपित नेता को राजनीति में पुनः कदम रखना चाहिए। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके है। केजरीवाल ने जनता के सामने जो उदहारण पेश किए हैं और राजनीति में गंदगी फैलाई है, वो शर्मसार कर देने वाली है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भारत के संविधान को तार-तार कर, अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं।

********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन