Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
08-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु


इंडी अलायंस परिवारवाद से ग्रसित भ्रष्टाचारी पार्टियों का गठबंधन है, ये सोचते हैं कि भ्रष्टाचारी दलों के इकट्ठे होने से जांच एजेंसियां घबरा जाएंगी, लेकिन ये शायद भूल गए कि देश की ईमानदार मोदी सरकार, इनसे जनता की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई हिसाब लेगी।

***********************
352
करोड़ रुपये की काली कमाई से बीएमडब्ल्यू कार खरीदने वाले, आदिवासियों की जमीन हड़प कर, घोटाला करने वाले भ्रष्ट हेमंत सोरेन को महान बता कर अरविंद केजरीवाल उनके प्रति हमदर्दी जता रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच खून का नहीं, काली कमाई का रिश्ता है।

***********************
स्वयं को कानून से ऊपर मानने वाले अरविंद केजरीवाल 5 बार समन मिलने के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए, अब न्यायालय ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है, ताकि दूध का दूध और शराब की शराब हो सके। 

***********************

एक साल से मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं, संजय सिंह को बेल नहीं मिल पा रही है, मगर घोटाले के किंगपिन केजरीवाल ईडी के पास जाने से कतरा रहें हैं। पूरा देश जान चुका है कि अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े कट्टर बेईमान और भ्रष्टाचारी हैं।

***********************

इंडी एलायंस के इन भ्रष्ट नेताओं को लगता है कि घोटाले करने के बाद वे पकड़े नहीं जाएंगे, लेकिन आज पुलिस, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स हर मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है और दोषियों को सलाखों के पीछे डाले जा रहे हैं।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय मेंआयोजित प्रेस वार्ता में इंडी एलायंस को "भ्रष्टाचारी दीमक गठबंधन" करार देते हुए कहा कि जाँच एजेंसी ने हेमंत सोरेन साहब को पकड़ के जेल में डाल दिया है, जो भ्रष्टाचारियों के प्रति अरविंद केजरीवाल की हमदर्दी दिखाता है। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच खून का नहीं लेकिन काली पापी कमाई का रिश्ता है, आगे चल कर अगर केजरीवाल की गिरफ़्तारी होती है, तो सभी भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो जाएंगे।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि संसद के पटल पर देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिल्कुल स्पष्ट कहा था कि भ्रष्टाचार विकास के लिए दीमक है, इसे जड़ से उखाड़ देंगे। जो राजनीतिक दल अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार युक्त राजनीति कर रहे हैं, उन्हें जनता की मेहनत से कमाए गए एक एक पैसे का हिसाब देना होगा और जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जो सोच और विचारधारा है, उसके साथ देश की 140 करोड़ भारतीय खड़े हैं, जो चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की दीमक को जड़ से खत्म कर दिया जाए। इंडी अलायंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने इंडी गठबंधन को दीमक गठबंधन की संज्ञा दी।

 

तथ्य पेश करते हुए श्री गौरव भाटिया ने कहा कि कुछ महीने पहले ईडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 352 करोड़ रुपए नकदी जब्त की थी। लेकिन इस विषय में इंडी गठबंधन की जननी कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कुछ बयान या स्पष्टीकरण नहीं दिया। जमीन घोटाले और राजस्व के रिकार्ड में फर्जीवाड़ा मामले की जांच को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा 10 समन भेजे गए। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से 1 बीएमडब्ल्यू गाड़ी जब्त की गई थी, लेकिन उस समय भी हेमंत सोरेन वहां उसपस्थित नहीं थे। हेमंत सोरेन के घर से जब्त हुई बीएमडब्ल्यू गाड़ी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के नाम पर पंजीकृत है। गौरतलब है कि मामले में जांच को लेकर झारखंड और ओडिशा समेत कई प्रदेशों में छापे मारे गए थे। यह पूरा घटनाक्रम दर्शाता है कि एक ईमानदार सरकार उसका मजबूत कानूनी डंडा और दूसरी तरफ यह भ्रष्टाचारी सब मिले हुए हैं।

 

श्री भाटिया ने इंडी गठबंधन के नेताओं पर व्यंग करते हुए कहा कि इन्हें लगता है कि यह सब भ्रष्टाचारी मिल जाएंगे तो यह मजबूत ईमानदार सरकार और जांच एजेंसियां घबरा जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल द्वारा हाल में किए गए ट्वीट के बारे में कहा कि यह सब मिले हुए हैं। श्री गौरव भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि एक उनका ट्वीट आया जिसमें उन्होनें लिखा है कि जाँच एजेंसी ने हेमंत सोरेन साहब को पकड़ के जेल में डाल दिया है, जो भ्रष्टाचारियों के प्रति उनकी हमदर्दी को दिखाता है। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच खून का नहीं लेकिन काली पापी कमाई का रिश्ता है, आगे चल कर अगर केजरीवाल की गिरफ़्तारी होती है, तो सभी भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो जाएंगे।

 

श्री भाटिया ने बताया कि केजरीवाल ने कहा हेमंत सोरेन को जेल में डालने के 48 घंटे बाद सरकार द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे महान है कि टूटे नहीं। कल यह मुझे, विजयन जी और स्टालिन जी को भी जेल में डाल देंगे।श्री भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश जान चुका है कि सबसे बड़ा पापी, कट्टर बेईमान, भ्रष्टाचारी अगर कोई है तो वह अरविंद केजरीवाल है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी पर निशान साधते हुए श्री भाटिया जी ने कहा कि 352 करोड़ रुपये की काली कमाई से बीएमडब्ल्यू कार ली जाती है, आदिवासियों की जमीन हड़प लेते हैं, माइनिंग का घोटाला किया जाता है और अरविंद केजरीवाल इन्हें महान कहते हैं। श्री भाटिया ने आप पार्टी के नेता मनीष सीसोदिया पर प्रहार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जिन्हें कट्टर ईमानदार बताते हैं वह एक साल से जेल में हैं, उन्हें बेल नहीं मिली रही है। आप के दो अन्य नेता सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह भी जेल में है।

 

श्री गौरव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसने दस समन ठुकरा दिए, कानून का पालन नहीं किया, वह जेल की सलाखों के पीछे हैं, उसे न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल को भी 5 समन भेजे गए हैं लेकिन वह जांच एजेंसी को पत्र लिखते हैं कि यह आदेश गैर-कानूनी है और स्वयं को ही न्यायालय मान चुके हैं। श्री भाटिया ने बताया कि कल ईडी का एक आदेश आया और ये दर्शाता है कि कानून की ताकत क्या है, दूध का दूध और शराब की शराब हो जानी चाहिए। इस आदेश के माध्यम से न्यायालय ने केजरीवाल से कहा है कि इधर उधर की बात न करते हुए 17 फ़रवरी को ईडी के सामने आए और यह करारा थप्पड़ है अरविंद केजरीवाल के नाम पर जो कानून को अनदेखा करके लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का प्रयास करते हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि कानून और संविधान की रक्षा करने की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल की जिम्मेदारी थी कि वह ईडी के समक्ष प्रस्तुत होकर सभी सवालों के जवाब दे और ईडी के आदेश की अनदेखी करना भी भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध है। श्री भाटिया ने कांग्रेस नेता धीरज साहू पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने 352 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया, कांग्रेस पार्टी जब तक जनता की एक-एक पाई वसूल नहीं लेते इनको शांति नहीं मिलती। कांग्रेस की काली कमाई पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा तक आई और फिर उनके समर्थन में अरविंद केजरीवाल जाते हैं, लेकिन अब इन भ्रष्टाचारियों का नेटवर्क जनता के सामने गया है। श्री भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें समन देख कर सर्दी में पसीने आ जाते हैं और सपने में मनीष सीसोदिया और संजय सिंह पूंछते हैं कि आप कब आओगे? कल दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की बेल की अर्जी रिजेक्ट कर दी, एक साल से मनीष सीसोदिया जेल में हैं, 4 महीने से संजय सिंह जेल में हैं और अरविंद केजरीवाल को ईडी बोल रही है कि आप उनके समक्ष पेश होकर उनके सवालों का जवाब दें लेकिन केजरीवाल ईडी के पास जाने से कतरा रहे हैं उनके डर से थर थर कांप रहे हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सभी भ्रष्टाचारी जिसमें तृणमूल कांग्रेस के पार्थ चटर्जी भी शामिल हैं यह सोचते हैं कि हम पकड़े नहीं जाएंगे। लेकिन आज जब पुलिस, सीबीआई, ईडी, इंकम टैक्स प्रथम दृष्ट्या निष्पक्षता से हर मामले की जांच कर रहे हैं तो आज जीत ईमानदारी और मजबूत विचारधारा की हो रही है।

 

***********************

 

To Write Comment Please लॉगिन