Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
07-03-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

***************************************

कांग्रेस नेता नासिर हुसैन की जीत पर कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना कर्नाटक ही नहीं समूचे भारत के हर नागरिक का अपमान है। नारे लगाने वाला व्यक्ति राहुल गांधी सहित कांग्रेस के हर बड़े नेता के साथ देखा गया है।

***************************************

जब-जब भारत का लोकतंत्र मजबूती की ओर आगे बढ़ता है, तब-तब कांग्रेस पार्टी की ओर से गद्दारी की बू आती है। देशद्रोहियों को सरंक्षण देने वाली कांग्रेस पार्टी आस्तीन की सांप है।
***************************************

राहुल गांधी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले देशद्रोही को गले लगाते हैं, इसीलिए भारत की जनता इनकी यात्रा को भारत तोड़ो अन्याय यात्रा बुलाती है।

***************************************

मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान से मदद मांगना दर्शाता है कि कांग्रेस आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सत्ता से हटाने के लिए पाकिस्तान तक से मदद मांगने को उतावले हैं।

***************************************

भारतीय जनता पार्टी ने भारत को मजबूत बनाने और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है और दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता पाने के लिए आतंकवादियों का भी समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगी।

***************************************

कांग्रेस का ट्रांसफॉर्मर फुंक चुका है और उसके बावजूद अगर इन्हें करंट चाहिए तो वो भी पाकिस्तान से चाहिए। जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि कांग्रेस तेरे अंगने पाकिस्तान का क्या काम?

***************************************

यह परिवर्तन नहीं तो क्या है? पूर्व की मनमोहन सरकार में जहां यासीन मलिक जैसे आतंकी को पीएम आवास में बुलाकर कश्मीर की नीतियों पर चर्चा की जाती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे आतंकियों को जेल में भेजा गया।

***************************************

 

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की देशद्रोहियों के साथ घनिष्ठता की भर्त्सना करते हुए उनके पाकिस्तान के साथ लगाव पर प्रश्न खड़े किए।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज जम्मू कश्मीर में हैं और उन्होंने देश की एकता और अखंडता को अधिक मजबूत किया। लेकिन मजबूत होते भारत के लोकतंत्र में विपक्ष गद्दारी और मक्कारी कर रहा है। राज्यसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की जीत के बाद सिर्फ भारत माता की जय के नारे लगे लेकिन कांग्रेस के नासिर हुसैन की जीत पर कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। ये अत्यंत चिंताजनक है। जब जब भारत का लोकतंत्र मजबूती की ओर आगे बढ़ता है, तब तब कांग्रेस पार्टी की ओर से गद्दारी की बू आती है। पहली बड़ी बात ये है कि ये नारे कर्नाटक विधानसभा जैसे पवित्र स्थान पर लगे और कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना कर्नाटक ही नहीं समूचे भारत के हर नागरिक का अपमान है। दूसरी बड़ी बात है कि स्वयं नासिर हुसैन की उपस्थिति में ये नारा लगना इस मामले को अधिक चिंताजनक और गंभीर बना देता है और तीसरा मुख्य पहलू ये है कि जब कांग्रेस की गद्दारी पकड़ी गई तो इन्होंने अपनी गलती मानने की बजाय भाजपा पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।

 

श्री गौरव भाटिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के अंदर देशभक्ति की नई लहर पैदा की है। इसीलिए आज देश का हर नागरिक कहता है “दिल दिया है, जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए!”। जब भारतीय जनता पार्टी ने ये मुद्दा अहम प्रखरता से उठाया तो कांग्रेस ने पहले तो कहा कि वहां पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं “नासिर हुसैन जिंदाबाद” के नारे लगे थे लेकिन जब कर्नाटक सरकार के पास बचने के लिए कोई जगह या बहाना नहीं बचा तो कांग्रेस सरकार ने मोहम्मद इल्ताज, मुनव्वर अहमद और मोहम्मद शाफी नामक तीन लोगों को दवाब में गिरफ्तार किया।

 

श्री गौरव भाटिया ने एक तस्वीर प्रस्तुत की जिसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के गले मिलते दिख रहे हैं। श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले देशद्रोही को गले लगाने के कारण से ही भारत की जनता इनकी यात्रा को भारत तोड़ो अन्याय यात्रा बुलाती है। अन्य तस्वीर प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं अपितु कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, अजय माकन, सैम पित्रोदा, डीके शिवकुमार, शशि थरूर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ भी देखा गया है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला व्यक्ति कांग्रेस के हर बड़े नेता के साथ देखा गया है।

 

श्री भाटिया ने मोहम्मद शाफी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये व्यक्ति कांग्रेस के हर बड़े नेता के साथ दिखाई दिया है। देश की जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि “भारत तेरे अंगने में पाकिस्तान का क्या काम, कांग्रेस तेरे अंगने पाकिस्तान का क्या काम”। श्री भाटिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस का ट्रांसफॉर्मर फुंक चुका है और उसके बावजूद अगर इन्हें करंट चाहिए भी तो पाकिस्तान से चाहिए। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सत्ता से हटाने के लिए पाकिस्तान का सहारा लेने पर मजबूर हो गई है। कांग्रेस भारत की अखंडता को खंडित कर रही है और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर पाकिस्तान का मूक समर्थन कर रही है। भाजपा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया गया इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

 

श्री गौरव भाटिया ने तथाकथित कांग्रेस समर्थक फैक्ट चैकर पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें अपने तथ्यों की जांच करनी चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में हर भारत विरोधी सोच और टुकड़े टुकड़े गैंग को समाप्त कर दिया जाएगा। देशद्रोहियों को सरंक्षण देने वाली कांग्रेस पार्टी आस्तीन की सांप है। कांग्रेस पार्टी इतनी बेशर्म हो चुकी है इनकी जनता के सामने नजरे भी नहीं झुकती और ये देश से माफी भी नहीं मांगते।

 

श्री भाटिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमारे जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादी यासीन मलिक को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाकर कश्मीर के नीति पर चर्चा करते थे। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में इस तरह का बदलाव आया है कि ऐसे आतंकवादी जेल के सलाखों के पीछे है। देश की जनता इस बदलाव का स्वागत कर रही है। एक ओर भाजपा ने भारत को मजबूत बनाने और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है और दूसरी ओर कांग्रेस का संकल्प है कि सत्ता पाने के लिए अगर जरूरत पड़ने पर अगर आतंकवादियों का समर्थन करना पड़ा तो ये पार्टी आतंकवादियों का भी समर्थन कर देगी। अंत में श्री गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से देश की जनता से माफी मांगने को कहा। 

To Write Comment Please लॉगिन