भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा नेत्री मारिया आलम खान के सांप्रदायिक बयानों से स्पष्ट है कि राहुल गांधी के नफ़रत के बाजार में सपा, टीएमसी सहित अन्य दलों ने भी नफरत के जहर की दुकानें खोल ली हैं।
**********************
घमंडिया गठबंधन इस लोकतंत्र के महापर्व में नफरत और जहर की खेती कर रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि “मुसलमान दूध देने वाली गाय है, मैं उसकी दुलत्ती तक खाउंगी।”
**********************
धर्म के आधार पर आरक्षण देने वाली कांग्रेस पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बारे में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का डीपफेक वीडियो प्रसारित कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
**********************
राहुल गांधी हिंदू धर्म की “शक्ति” से लड़ने की बात कर रहे हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे भगवान शिव को प्रभु श्री राम से लड़ा रहे हैं।
**********************
कांग्रेस के घोषणापत्र और सपा नेत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि विपक्षी पार्टियां हिन्दू समाज के विरुद्ध ही “वोट जिहाद” करने की बात कर रही है।
**********************
अखिलेश यादव के पीडीए का असली अर्थ “प्रहार करो धर्म और आस्था पर” है। पीडीए यानि पाखंडी, ढोंगी और अराजक तत्वों के अलावा कुछ नहीं है।
**********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस, टीएमसी और सपा चुनाव में सिर्फ सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा नेत्री मारिया आलम खान के सांप्रदायिक बयानों पर करारा प्रहार करते हुए इंडी गठबंधन द्वारा की जा रही तुष्टीकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति की कड़ी निंदा की।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा नेत्री मारिया आलम खान द्वारा दिए गए सांप्रदायिक बयान देश के कानून के साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है। घमंडिया गठबंधन इस लोकतंत्र के महापर्व में नफरत और जहर की खेती कर रहा है। सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेत्री मारिया आलम खान ने अक्लमंदी से वोट जिहाद करने की अपील की है। इस बयान से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के नफरत के बाजार में सपा और टीएमसी ने भी नफरत के जहर की दुकानें खोल ली हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बहुसंख्यकवाद का विरोध किया है और ये सर्वविदित है कि देश में बहुसंख्यक हिंदू हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र और सपा नेत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि विपक्षी दल हिंदु समाज के विरुद्ध ही वोट जिहाद करने की बात कर रहे हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि एक तरफ, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा समग्र देश का विकास और देश की अखंडता को सुरक्षित रखते हुए “सबका साथ, सबका विकास” के मूलमंत्र पर चल रही है। दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन वोट जिहाद की बात कर रहा है। विपक्षी गठबंधन वोट जिहाद कर भाजपा को हटाने की अपील कर रहा है, लेकिन उन्हें समझना होगा कि भाजपा का देश की जनता से मोहब्बत का रिश्ता टूटने वाला नहीं है। अखिलेश यादव के पीडीए का असली अर्थ प्रहार, धर्म और आस्था पर है। इस बयान पर कानून व्यवस्था द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन अखिलेश यादव ने इस बयान की अब तक निंदा या खंडन नहीं किया है, क्योंकि इंडी गठबंधन की राजनीति ही यही है।
तुष्टिकरण की राजनीति पर प्रहार करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी की ओर इंगित करते हुए कहा कि ‘इनका भी नाम शिव है और यह बराबर में राम का मुकाबला कर सकते हैं, क्योंकि यह शिव हैं। मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है यानि मैं भी शिव हूं।’ श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस वर्ग विशेष को एकजुट कर वोट जिहाद करना और हिंदुओं को बांटना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष भगवान शिव को प्रभु श्री राम से लड़ा रहे हैं। खड़गे ने ये भी कहा था कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शक्ति मिलेगी तो देश में सनातन का राज हो जाएगा। कांग्रेस के सनातन से नफरत, हिंदू को आतंकवादी और अपनी पार्टी को वर्ग विशेष की पार्टी बताने वाले बयानों का निष्कर्ष यह है कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस, टीएमसी और सपा चुनाव में सिर्फ सांप्रदायिक मुद्दे उठा रहे हैं। राहुल गांधी हिंदू धर्म की “शक्ति” से लड़ने की बात कर रहे हैं, तो रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे “भगवान शिव” को “प्रभु श्री राम” से लड़ा रहे हैं। घोषणापत्र मे शरिया जैसे व्यक्तिगत कानून को अधिक मजबूत करने की घोषणा और तुष्टीकरण करना दिखाता है कि कांग्रेस नेताओं की सोच ही संविधान विरोधी और तालिबानी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रतिबंधित तीन तलाक और बहुविवाह की कुरीतियों को कांग्रेस वापस लाना चाहती है। धर्म के आधार पर आरक्षण देने वाली कांग्रेस पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बारे में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का डीपफेक वीडियो प्रसारित कर झूठा प्रचार कर रही है। इस विचारधारा की लड़ाई में एक तरफ हर नागरिक को संविधान सम्मत बराबर अधिकार दिए जाने की बात कहने वाली एनडीए है और दूसरी ओर हिंदुओं, बहुसंख्यकों को गाली देने तथा संविधान के विरुद्ध जाकर वर्ग विशेष का तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस है। ममता बनर्जी ने यहां तक कहा है कि “मुसलमान दूध देने वाली गाय है, मैं उसकी दुलत्ती तक खाउंगी।” हिंदुओं के खिलाफ वोट का जिहाद करने वाली इस सोच को उजागर करना भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है और कानून निष्पक्ष रूप से इन पीडीए, यानि पाखंडी, ढोंगी और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कठोर सुनिश्चित कर रहा है। कोई भी ताकत लोकतंत्र के महापर्व को दूषित और इसमें नफरत का जहर नहीं घोल सकती। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर देश के हर नागरिक को पूर्ण विश्वास है।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन