भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
डॉक्टर, छात्र और युवा जब नबन्ना के घेराव के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो वहां ममता बनर्जी की पुलिस वाटर कैनन, बड़े-बड़े कंटेनर, डंडे का इस्तेमाल करती है। मानो डॉक्टर, छात्र और युवा आरोपी हैं! मानो इन्होंने ही दुष्कर्म किया हो!
**********************
यह तानाशाह ममता बनर्जी की आंखें हैं, जिन आंखों में अपराधियों के लिए प्यार है, लेकिन छा़त्रों और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस फौज लगा देती हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है।
**********************
भाजपा मांग करती है कि सीएम ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दें और पुलिस कमिश्नर को अविलंब हटाया जाए, ताकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से बलात्कार और नृंशस हत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
**********************
सत्य को बाहर लाने के लिए सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलिग्राफ टेस्ट कराए।
**********************
हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में उद्यमियों के लिए भूमि आवंटित करना था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी और उनके परिवार को अनुसूचित जाति कोटे से पांच एकड़ की भूमि आवंटित की गयी, जो भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।
**********************
आखिर किसी मुहं से सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे से पूछेंगे कि आपने क्यों घोटाला किया? क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे तब कहेंगे कि आप लोग भ्रष्टाचार के आरोप में खुद बेल पर बाहर हैं। दामाद के सवाल पर खड़गे जी कहेंगे कि आप ने भी तो रॉबर्ट वाड्रा को भूमि आवंटित करायी थी, हमसे क्यों पूछ रहे हो?
**********************
भाजपा मांग कराती है कि मल्लिकार्जुन खड़गे तुरंत कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें। प्रियांक खड़गे कर्नाटका सरकार के मंत्री पद से अविलंब इस्तीफा दें।
**********************
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया स्वयं मुडा घोटाले और वाल्मिकी डेवलपमेंट घोटाले में संलिप्त है।
**********************
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के रहते हुए हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में भूमि आवंटन घोटाले मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी। इसलिए इस मामले की जाँच सीबीआई से होनी चाहिए।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों, छात्रों एवं युवाओं के नबन्ना घेराव के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी के तानाशाही रवैया और कर्नाटक में हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क की भूमि आवंटन घोटाला मामले की जमकर आलोचना की।
श्री भाटिया ने सीएम ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देने और पुलिस कमिश्नर हटाने की मांग की, ताकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की बलात्कार और नृंशस हत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। साथ ही ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलिग्राफ टेस्ट करने की मांग की। श्री भाटिया ने हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में भूमि आवंटन घोटाले मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद और उनके बेटे प्रियांक खड़गे को मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों, छात्रों एव युवाओं के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी की तानाशाही चरम पर
श्री भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नबन्ना में जो हो रहा है, वह बहुत ही चिंताजनक है। नबन्ना की घटना संविधान को तार-तार करने वाला घटना है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि अगर देश में कहीं तानाशाह है तो वह तानाशाह ममता बनर्जी हैं।
उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक तरह से जघन्य अपराध होता है, वहां कार्यरत महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और नृशंस हत्या कर दी जाती है। टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी स्टैंड लेती हैं कि वो अपराधियों के साथ खड़ी रहेंगी और उनको संरक्षण देंगी। आज तानाशाह ममता बनर्जी, जिसे निर्ममता बनर्जी कहना ज्यादा सही है, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि महिला डॉक्टर की रेप और बर्बरतापूर्ण हत्या के विरोध में डॉक्टर, छा़त्र एवं युवा आज शांतिपूर्वक सड़कों पर उतरे हैं। इससे पहले भी डॉक्टर, छात्र और युवा जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं, तब लुंगी वाहिनी अर्थात घुसपैठियों ने हमला कर दिया और मंच की तोड़ दिया, तब ममता बनर्जी की पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है। क्योंक लुंगी वाहिनी अर्थात घुसपैठिए टीएमसी के सदस्य माने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज छात्र जब नबन्ना का घेराव के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो वहां ममता बनर्जी की पुलिस मुस्तैदी के साथ खड़ी है। प्रदर्शन रोकने के लिए वाटर कैनन, बड़े-बड़े कंटेनर, डंडे का इस्तेमाल किया गया। मानो डॉक्टर, छात्र और युवा आरोपी हैं! मानो इन्होंने ही दुष्कर्म किया हो! उन्होंने कहा कि यह तानाशाह ममता बनर्जी की आंखें हैं, जिन आंखों में अपराधियों के लिए प्यार है, लेकिन छा़त्रों और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस फौज लगा देती हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की बलात्कार और नृंशस हत्या मामले को आत्महत्या बताया था और बाद में रेप और हत्या का मामला बताया गया। बाद में कोलकाता उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय से आरोपियों को संरक्षण देने के लिए फटकार लगी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पुलिस प्रशासन का यह चरित्र है।
भारतीय जनता पार्टी मांग करती है-
· सीएम ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दें और पुलिस कमिश्नर को अविलंब हटाया जाए, ताकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की बलात्कार और नृंशस हत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
· सत्य को बाहर लाने के लिए सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलिग्राफ टेस्ट कराए।
श्री भाटिया ने कहा कि जबतक ये लोग अपने पदों पर बने रहेंगे, तबतक छा़त्रों एवं युवाओं को कुचलते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी यह कभी नहीं सहेगी। भाजपा इनके खिलाफ पुरजोर ढंग से आवाज उठाएगी। पीड़िता के परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता है और पश्चिम बंगाल की हर महिला सुरक्षित नहीं होती है, तब तक भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर तानाशाह ममता बनर्जी के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी और डॉक्टरों, छा़त्रों एवं युवाओं के साथ रहेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार ने कर्नाटक में हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क भूमि आवंटन में किया घोटाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस का पर्यावाची भ्रष्टाचार है। कर्नाटक में पहले मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया के नाक के नीचे “मुडा घोटला” और वाल्मिकी डेवलपमेंट घोटाला होता है। सीएम सिद्धारमैया को यह सुनिश्चित करना था कि मुडा के माध्यम से लोगों को मदद मिले। इसके बदले सीएम सिद्धारमैया अपने परिवार को हित पहुंचाने के लिए मुडा घोटाला करते हैं। अब कांग्रेस की सरकार में हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में भूमि आवंटन घोटला उजागर हुआ है।
श्री भाटिया ने कहा कि हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में उद्यमियों के लिए भूमि आवंटित करना था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी और उनके परिवार को अनुसूचित जाति कोटे से पांच एकड़ की भूमि आवंटित की गयी, जो भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार भ्रष्टाचार करने में लगी रहती है। कांग्रेस का नया स्लोगन है- “जहां जाउंगा भ्रष्टाचार लाउंगा। आया हूं तो कुछ तो लूंगा।“ जब-जब कांग्रेस की सरकार बनती है, तब-तब भ्रष्टाचार तुरंत होता है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में विफल रही। इससे उलटे प्रदेश के संसाधन को कांग्रेस की सरकार अपने परिवारों में बांटने में लगी रहती है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि इस पार्क में सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को पांच एकड़ भूमि आवंटित की गयी। जिस सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे सदस्य हैं। इसके बाद दूसरे सदस्य हैं राधाकृष्णन, जो मल्लिकार्जुन खड़गे जी के दामाद हैं। इस पर यही कहा जा सकता है कि “दामाद रहे आबाद, भले ही कर्नाटका हो जाए बर्बाद।“ कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा नेता सबसे पहले अपने दामादा का हित देखता है। एक समय था जब रॉबर्ट वाडा को देश का दामाद बनाकर रखा गया था, कांग्रेस की सरकारों में उनके नाम से आवंटन होते थे। ट्रस्ट में तीसरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे जी की धर्मपत्नी जी का नाम है। इसके बाद चौथे सदस्य प्रियांक खड़गे हैं, जो कर्नाटका के कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र हैं। पांचवां सदस्य राहुल खड़गे हैं, जो मल्लिकार्जुन खड़गे जी के पुत्र हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और कर्नाटका में कांग्रेस की प्रदेश सरकार है। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने परिवार से नहीं कहना चाहिए था कि लूट-खसोट नहीं करो। इन जमीनों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के उन लोगों को देने दीजिए, जिनको इसकी आवश्यकता है। हमे नहीं लेनी है, हमे तो जनता की सेवा करनी है। आखिर किसी मुहं से सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे से पूछेंगे कि आपने क्यों घोटाला किया? क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे तब कहेंगे कि आप लोग भ्रष्टाचार के आरोप में खुद बेल पर बाहर हैं। दामाद के सवाल पर खड़गे जी कहेंगे कि आप ने भी तो रॉबर्ट वाड्रा को भूमि आवंटित करवाया था, हमसे क्यों पूछ रहे हो?
भारतीय जनता पार्टी मांग करती है-
· मल्लिकार्जुन खड़गे तुरंत कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें। प्रियंक खड़गे तुरंत कर्नाटका सरकार के मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दें।
· कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया खुद मुडा घोटाल और वाल्मिकी डेवलपमेंट घोटाला होता है।
· कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के रहते हुए हाई टेक डिफेंस एयरो स्पेस पार्क में भूमि आवंटन घोटाले मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी। इसलिए इस मामले सीबीआई जांच होनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी ने के. सिद्धारमैया से सवाल पूछा कि क्या सीएम सिद्धारमैया जी दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑफर दिया था कि हमे कुर्सी पर बने रहने दो, आपके परिवार को भूमि आवंटित करूंगा? अगर ऐसी बात है तो यह बहुत ही चिंताजनक है। अगर मल्लिकार्जुन खड़गे जी कहते हैं कि इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ तो डर किस बात की, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में नियमों को दरकिनार करके मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को भूमि आवंटित की गयी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि एक तरफ संविधान का गला घोंटा जा रहा है। तानाशाह ममता बनर्जी अपना गुस्सा आरोपी पर निकालने के बदले डॉक्टरों, छात्रों और युवाओं पर निकाल रही हैं, लेकिन इंडी एलायंस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। इंडी एलायंस में करप्शन पर क्यों कन्फ्यूजन है? इंडी एलायंस भ्रष्टाचार पर सवाल क्यों नहीं उठा रहा है? सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार से लेकर मानवता के खिलाफ हो रहे कामों पर आवाज उठाती है। भाजपा कहती है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जीरो बना देंगे, तो कांग्रेस और इंडी एलायंस के लोग कहते हैं जो भ्रष्टाचार करेगा उसे हीरो बना देंगे। खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन गए और राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए, ये सभी लोग भ्रष्टाचार के आरोपी हैं।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन