
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने बहुत ही स्पष्टता के साथ कहा कि “एक ओर जहां मोदी सरकार “नशा मुक्त” भारत के लिए जीरो टॉलेरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गयी 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स के खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।
********************
यूथ कांग्रेस के एक प्रमुख पदाधिकारी 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स खेप के मामले में गिरफ्तार हुआ है, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेंद्र हुड्डा चुप क्यों हैं?
********************
ड्रग्स माफिया का कांग्रेस पार्टी से क्या नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
********************
कांग्रेस पार्टी ड्रग्स के मुख्य आरोपी को दिल्ली यूथ कांग्रेस के पद से हटाने का डिजिटल प्रूफ क्यों नहीं देती है? कांग्रेस पार्टी कैसे प्रूफ करेगी कि ड्रग्स कारोबार के मुख्य आरोपी को पार्टी के पद से हटया था?
********************
देश को नशामुक्त बनाने में कांग्रेस की भूमिका क्या रहेगी, क्या कांग्रेस पार्टी “नशामुक्त भारत” बनाने के लिए मोदी सरकार के साथ रहेगी, या कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं से ड्रग्स डील करवाएगीं?
********************
सी फॉर कांग्रेस, सी फॉर करप्ट कांग्रेस और सी फॉर कन्फ्यूज कांग्रेस है, लेकिन अब सी फॉर कोकीन कांग्रेस हो गया है, जो बहुत ही चिंताजनक है।
********************
कांग्रेस का पदाधिकारी जब ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी निकला, तो कांग्रेस ने बैक डेटेड एक लेटर जारी कर उसे निष्कासित बता दिया।
********************
भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है कि भाजपा देश के युवाओं को नशे का लत लगने नहीं देगी, चाहे कोकीन कांग्रेस कितना ही क्यों न प्रयास करे।
********************
4 अक्टूबर के ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि नशे में बर्बाद होता युवा, तो सवाल उठत है कि बर्बाद कौन कर रहा है? कांग्रेस पार्टी युवा को बर्बाद कर रहा है।
********************
कांग्रेस के झूठे वादे खटाखट आते हैं, चाहे विधानसभा चुनाव कर्नाटक का हो या तेलंगाना का हो, अब हरियाणा चुनाव में भी गारंटी दे दिया। सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी की एक ही गारंटी है, वह भ्रष्टाचार और लूट-खसोट है और अब ड्रग्स की भी गारंटी देने लगे हैं।
********************
कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर टायलेट सीट पर 25 रुपए का टैक्स लगा दी, जिससे देश की जनता शर्मशार है।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी का 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स खेप के मामले में गिरफ्तारी पर जमकर आलोचना की। श्री भाटिया ने कहा कि सी फॉर कांग्रेस, सी फॉर करप्ट कांग्रेस और सी फॉर कन्फ्यूज कांग्रेस है, लेकिन अब सी फॉर कोकीन कांग्रेस हो गया है, जो बहुत ही चिंताजनक है। सत्ता के नशे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चुप हैं
श्री भाटिया ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की तत्परता से कल 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप जब्त हुई है। देश और हरियाणा की जनता अचंभित और आक्रोषित है। देश की जनता पहले से जानती है कि सी फॉर कांग्रेस, सी फॉर करप्ट कांग्रेस और सी फॉर कन्फ्यूज कांग्रेस है, लेकिन अब सी फॉर कोकीन कांग्रेस हो गया है, जो बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी का 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स खेप के मामले में गिरफ्तारी हुई है। ड्रग्स तस्कर के पकड़े जाने के बाद जनता पुलिस प्रशासन को शबासी दे रही है। भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है कि भाजपा देश के युवाओं को नशे का लत लगने नहीं देगी, चाहे कोकीन कांग्रेस कितना ही क्यों न प्रयास करे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि देश के युवा खेलेगा, शिक्षा प्राप्त करेगा, इनोवेशन करेगा और नौकरी करेगा। मोदी सरकार में रोजगार के अवसर पैदा हुए।
श्री भाटिया ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने बहुत ही स्पष्टता के साथ कहा कि “एक ओर जहां मोदी सरकार “नशा मुक्त” भारत के लिए जीरो टॉलेरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गयी 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स के खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। कांग्रेस के शासन में पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ है, वो उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है। कांग्रेस अपने राजनीति रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा होने नहीं देगी। हमारी सरकार ड्रग्स के कारोबारियों को राजनीतिक पद या कद देखे बिना ड्रग्स के पूरे तंत्र को विनाष कर नशामुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है।“ श्री भाटिया ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने देश के युवाओं के मन की बात को इंगित किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से सवाल पूछे और उनसे जवाब की उम्मीद की-
· यूथ कांग्रेस के एक प्रमुख पदाधिकारी 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स खेप के मामले में गिरफ्तार हुआ है, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेंद्र हुड्डा चुप क्यों हैं?
· क्या सत्ता के नशे में होने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चुप हैं?
· क्या कांग्रेस को लगता है कि कांग्रेस हरियाणा समेत देश के युवाओं के जिंदगी के साथ खिलावड़ करेगी और जनता चुप रहेगी, तो ऐसा नहीं होगा?
· क्या लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ड्रग्स करोबार में कांग्रेस नेता की संलिप्तता पर गंभीरता से स्पष्टीकरण देंगे? कैसा सत्ता का नशा है कि राहुल गांधी आज चुप हैं?
· देश को नशामुक्त बनाने में कांग्रेस की भूमिका क्या रहेगी, क्या कांग्रेस पार्टी “नशामुक्त भारत” बनाने के लिए मोदी सरकार के साथ रहेगी, या कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं से ड्रग्स डील करवाएगीं?
· क्या सत्ता के नशे में राजनीति कर रहे कांग्रेस नेताओं में रत्ती भर भी नैतिकता बची है कि वे इस मामले में एक शब्द भी बोल सके?
· ड्रग्स माफिया का कांग्रेस पार्टी से क्या नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
· कांग्रेस पार्टी ड्रग्स के मुख्य आरोपी को दिल्ली यूथ कांग्रेस के पद से हटाने का डिजिटल प्रूफ क्यों नहीं देती है? कांग्रेस पार्टी कैसे प्रूफ करेगी कि ड्रग्स कारोबार के मुख्य आरोपी को पार्टी के पद से हटया था?
· क्या कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है कि ड्रग्स के कारोबार के मुख्य आरोपी छह महीने तक उनकी पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद पर टिका रहा?
· कांग्रेस पार्टी में 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स खेप के मुख्य आरोपी का क्या जगह है? क्योंकि एनडीपीएस एक्ट के अनुसार जब्त हुआ कोकीन कामर्शियल क्वांटिटी से बहुत ही ज्यादा है। इसका उद्देश्य स्पष्ट काजर आता है कि हरियाणा और देश के युवाओं को नशे की लत लगाना चाहते हैं।
· कभी महिलाओं को प्रताड़ित करने वाला व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी होते हैं, तो कभी भ्रष्टाचारी दिखाई देते हैं, कभी ड्रग्स डीलर कांग्रेस पार्टी में दिखाई पड़ते हैं, ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी में जगह क्यों मिलती है?
श्री भाटिया ने कहा कि फर्जीवाड़ा के लिए प्रसिद्ध कांग्रेस पार्टी है, फर्जी डॉक्यूमेंट बनाना ही कोकीन कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। दिल्ली यूथ कांग्रेस ने इस व्यक्ति, जो ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ है, को 24 मार्च 2022 को आरटीआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया था। जैसे ही वह व्यक्ति ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी निकला, तो कांग्रेस ने आरोपी को पद से हटाने का बैक डेटेड एक लेटर जारी कर दिया। कांग्रेस ने सफाई दी कि इस व्यक्ति को 24 मार्च 2022 में नियुक्ति किया और अक्टूबर 2022 में पद से हटा दिया था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया एक्स पर हरियाणा चुनाव के संदर्भ में एक पोस्ट किया था और उन्होंने उस पोस्ट के एक अंश में लिखा था कि “नशे के गिरफ्त में बर्बाद होता युवा हुनर।“ 4 अक्टूबर के ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि नशे में बर्बाद होता युवा, तो सवाल उठत है कि बर्बाद कौन कर रहा है? कांग्रेस पार्टी युवा को बर्बाद कर रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति प्रमाण के साथ ड्रग्स मामले में पकड़ा जाता है।
श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादे खटाखट आते हैं, चाहे विधानसभा चुनाव कर्नाटक का हो या तेलंगाना का हो, अब हरियाणा चुनाव में भी गारंटी दे दिया। सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी की एक ही गारंटी है, वह भ्रष्टाचार और लूट-खसोट है और अब ड्रग्स की भी गारंटी देने लगे हैं। राहुल गांधी आया है तो भ्रष्टाचार, महंगाई और झूठे वादे लाया है। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश सरकार बनी है। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हालात इतनी खराब कर दी कि सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर टायलेट सीट पर 25 रुपए का टैक्स लगा दी। कांग्रेस सरकार द्वारा टॉयलेट सीट पर टैक्स लगाए जाने से देश की जनता शर्मशार है। जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में लगभग 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं एवं बहनों को सम्मानजनक जीवन दिया।
भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 87 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डाल दिया, जो अगले वित्तीय वर्ष तक एक लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। इतना अधिक कर्ज बढ़ने की मुख्य वजह कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेताओं का भ्रष्टाचार है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार में जनता पिस रही है। कांग्रेस सिर्फ वादे करती है यह मुफ्त देंगे वह मुफ्त देंगे, किन्तु टायलेट सीट पर भी टैक्स लगा देती है। कांग्रेस का मूलमंत्र है कि कांग्रेस को सिर्फ सत्ता सुख पाना है और गांधी परिवार को आगे बढ़ाना है।
********************
To Write Comment Please लॉगिन