Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
24-10-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु  

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय समय पर युवाओं और नागरिकों से आह्वान करते हैं कि वे राजनीति में आए और वे योग्यता आधार पर आगे बढ़कर समाज में अपना योगदान दें। लेकिन, कांग्रेस पार्टी में योग्यता की कोई जगह नहीं है।

********************

दलितों का अपमान, अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के भ्रष्टाचार और वंशवाद की जीत और योग्यता की हार होती है और कांग्रेस पार्टी में पिछड़ों एवं दलितों का अपमान करने की पुरानी परम्परा रही है, जो आज भी जारी है।

********************

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका वाड्रा के नामांकन भरने की एक तस्वीर में उस कमरे के दरवाजे के बहार से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झांक रहे हैं। यह दर्शाता है कि राजनीतिक लाभ के लिए पिछड़े और दलित समाज के व्यक्ति को किसी पद पर बिठाएंगे, लेकिन उसे सम्मान नहीं देंगे, बल्कि अपमान करेंगे और उसे रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे।

********************

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन करते समय कांग्रेस उम्मीदवार और गांधी परिवार के प्रियंका वाड्रा ने संपत्ति एवं आय को लेकर शपथपत्र दिया है। जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मोहब्बत की दुकान नहीं है, बल्कि दलाली की दुकान है।

********************

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी कंपनी पर आरोप लगाते हैं और उनके परिवार के लोग उसी कंपनी में शेयर के माध्यम से निवेश करते हैं। यह कैसा विरोधाभास है और दोहरा चरित्र है?  यह राहुल गांधी की कैसी राजनीतिक शुचिता है?

********************

गांधी परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर जेल से बाहर हैं, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राबर्ट वाड्रा हैं।

********************

एसयूवी और फार्म हाउस वाले लोग क्या जाने गरीबों और पिछड़ों की जिंदगी कैसी होती है? ये लोग पिछड़ों-दलितों को आगे बढ़ाने के लिए क्या काम करेंगे?

********************

यह कैसा भ्रष्टाचारी परिवार है कि देश में आपदा आने पर विदेश घुमने चले जाते हैं? राहुल गांधी वायनाड से सांसद अर्थात जनप्रतिनिधि रहे हैं किन्तु वहां जब आपदा आयी तो एक रुपए भी नहीं दिया।

********************

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में प्रियंका वाड्रा के नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कमरे के बहार खड़ा करने पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दलितों का अपमान, अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के भ्रष्टाचार और वंशवाद की जीत और योग्यता की हार होती है और कांग्रेस पार्टी में पिछड़ों एवं दलितों का अपमान करने की पुरानी परम्परा रही है, जो आज भी जारी है।

 

साथ ही, देश की जनता की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछे और उनसे जवाब की उम्मीद की-

 

·       क्या यह मोहब्बत की दुकान है, या दलाली की दुकान?

 

·       राबर्ट वाड्रा की अवैध संपत्ति कहां से आयी है?

 

·       लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी कंपनी पर आरोप लगाते हैं और उनके परिवार के लोग उसी कंपनी में शेयर के माध्यम से निवेश करते हैं। यह कैसा विरोधाभास   है और दोहरा चरित्र है? यह राहुल गांधी की कैसी राजनीतिक शुचिता है? उनके बातों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठता है कि देश की जनता राहुल गांधी के बातों पर कैसे विश्वास करे?

 

·       एसयूवी और फार्म हाउस वाले क्या जाने गरीबों और पिछड़ों की जिंदगी कैसी होती है? ये लोग पिछड़ों-दलितों को आगे बढ़ाने के लिए क्या काम करेंगे?

 

·       यह कैसा भ्रष्टाचारी परिवार है कि देश में आपदा आने पर विदेश घुमने चले जाते हैं? राहुल गांधी वायनाड से सांसद अर्थात जनप्रतिनिधि रहे हैं किन्तु वहां जब आपदा आयी तो एक रुपए भी नहीं दिया।

 

श्री भाटिया ने कहा कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन करते समय कांग्रेस उम्मीदवार और गांधी परिवार के प्रियंका वाड्रा ने संपत्ति एवं आय को लेकर शपथपत्र दिया है। जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मोहब्बत की दुकान नहीं है, बल्कि दलाली की दुकान है। देश की जनता नकली गांधी परिवार यानी भ्रष्टाचारी नंबर वन परिवार से कुछ सवाल पूछ रही है। नकली गांधी परिवार और उनके जीजा जी भ्रष्टाचार करते आए हैं। गांधी परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर जेल से बाहर हैं, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राबर्ट वाड्रा हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि राबर्ट वाड्रा की घोषित संपत्ति कम है किन्तु आयकर विभाग द्वारा उन पर लगाए गए आयकर की राशि कहीं ज्यादा है। राबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आयकर 2010-11 में 7 करोड़ रुपए, 2011-12 में 3 करोड़ रुपए, 2013-14 में 11 करोड़, 2014-15 में 10 करोड़ रुपए से लेकर 2020-21 तक के आयकर को जोड़ा जाए तो राबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आयकर की राशि 75 करोड़ रुपए होगी। क्या यह नहीं कहा जाएगा कि गांधी परिवार के दिखाने के दांत और है खाने के दांत और है। यहां पर खाना मतलब वसूली है। देश की जनता की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछती है कि राबर्ट वाड्रा की अवैध संपत्ति कहां से आयी है? 

 

श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा और एनडीए पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाते आए हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि गरीबों का रुपए लेकर अंबानी को दे दिया। प्रियंका वाड्रा  के शपथ पत्र में राबर्ट वाड्रा उसी कंपनी में निवेश करते हैं, राहुल गांधी जिस कंपनी का नाम बार-बार लेते हैं। यह कैसा विरोधाभास  है और दोहरा चरित्र है? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी कंपनी पर आरोप लगाते हैं और उनके परिवार के लोग उसी कंपनी में शेयर के माध्यम से निवेश करते हैं। यह  राहुल गांधी की कैसी राजनीतिक शुचिता है? उनके बातों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठता है कि देश की जनता राहुल गांधी के बातों पर कैसे विश्वास करे?

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भटिया ने कहा कि इन लोगों के पास एसयूवी गाडी, फार्म हाउस और बड़े बंगले हैं। बताते हैं कि शिमला में भी बड़ा फार्म हाउस है और राबर्ट वाड्रा ने अपनी संपत्ति का दसवां हिस्सा ही दिखाया है। देश की जनता जानती है कि पहाड़ों पर कई चीजों की अनुमति नहीं मिलती है, किन्तु इन लोगों ने अपनी सुविधा और आराम के लिए कानून और नियमों को तोड़-मरोड़  कर इस्तेमाल किया है, क्योंकि प्रियंका वाड्रा के परिवार को घर चाहिए था। ये लोग उसकी कीमत भी सही नहीं बताते हैं। एसयूवी और फार्म हाउस वाले लोग क्या जाने गरीबों और पिछड़ों की जिंदगी कैसी होती है? ये लोग पिछड़ों-दलितों को आगे बढ़ाने के लिए क्या काम करेंगे?

 

श्री भाटिया ने कहा कि पिछड़े समाज को इस्तेमाल करने में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार माहिर हैं। मीडिया में प्रियंका वाड्रा द्वारा वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन भरने की तस्वीर आयी है, जिसमें प्रियंका गांधी के बगल में उनकी मॉ सोनिया गांधी और उनके भाई राहुल गांधी और उस कमरे के दरवाजे से दरवाजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं। यह दर्शाता है कि राजनीतिक लाभ के पिछड़े और दलित समाज के व्यक्ति को किसी पद पर बिठाएंगे लेकिन उसे सम्मान नहीं देंगे, बल्कि अपमान करेंगे और उसे रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे। श्री भाटिया ने कहा कि पार्टी का टिकट किसे दे, यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाए, यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में एक नेता यदि पिछड़ा और दलित समाज से संबंध रखता है तो उसे अपने ही पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में जाने का अधिकार नहीं है, वह कमरे के बाहर दरवाजे से झांककर नामांकन होते देखता है। वह नेता कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी थे। यह कांग्रेस पार्टी में ओछी राजनीति की पराकाष्ठा है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने एक और तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ऐसा क्यों होता है, क्योंकि प्रियंका वाड्रा के पीछे उनकी मॉं सोनिया गांधी, उनके बगल में उनके पति राबर्ट वाड्रा और उनके बेटे रेहान बैठे हैं। राहुल गांधी भी कमरे के मौजूद थे। मेरी जानकारी के अुसार किसी उम्मीदवार के नामांकन के अवसर पर उम्मीदवार की ओर से अधिकतम पांच लोग उपस्थित हो सकते हैं। भले ही,  पार्टी का अध्यक्ष कमरे से बाहर हो या वरिष्ठ दलित नेता कमरे से बाहर हो, इससे गांधी परिवार को फर्क क्या पड़ता है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस पार्टी में पिछड़ों और दलितों का अपमान हुआ है। पिछडे और दलित समाज के सीताराम केसरी भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे। गांधी परिवार ने सीताराम केसरी के अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी  पूरा नहीं होने दिया था। उनके हाथ-पांव पकड़कर उन्हें कांग्रेस मुख्यालय से बाहर फेंक दिया गया था। कांग्रेस पार्टी में केवल और केवल गांधी परिवार का सम्मान होगा और कोई भी अन्य व्यक्ति का सम्मान नहीं होगा, बल्कि अपमान होगा। भले ही, वह व्यक्ति संविधान के प्रति आस्था रखता हो और जनता के प्रति निष्ठा। प्रियंका वाड्रा के नामांकन के अवसर पार्टी अध्यक्ष को दरवाजे के बाहर खड़ा कर स्पष्ट संदेश दिया गया कि कांग्रेस पार्टी में योग्यता की कोई जगह नहीं है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय समय पर युवाओं और नागरिकों से आह्वान करते हैं कि वे राजनीति में आए और वे योग्यता आधार पर आगे बढ़कर समाज में अपना योगदान दें। कांग्रेस पार्टी में योग्याता का आधार कुछ अलग है और उनके अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा बहुत योग्य हैं। प्रियंका वाड्रा पूर्व अध्यक्ष की बेटी, पूर्व अध्यक्ष की बहन, पूर्व अध्यक्ष की पोती और आने वाले अध्यक्ष की मॉं भी हैं। वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनायी गयी थी। लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को 80 में से एक सीट मिली थी। कांग्रेस को इतनी करारी हार मिलने के बाद प्रियंका वाड्रा को प्रमोशन दिया गया है और वर्ष 2020 में प्रियंका वाड्रा को पूरे उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया। प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव लड़ा और कांग्रेस पार्टी को महज दो सीटें मिली। फिर प्रियंका वाड्रा को प्रमोशन देकर वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट दिया गया। वाकई! यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि इन लोगों की घोषित आय कई सौ करोड़ रुपए है और अघोषित आय हजारो करोड़ रुपए की है। वायनाड में जब आपदा आया तो लोगों के मदद के लिए भ्रष्टाचारी करोड़पति परिवार ने एक रुपए भी नहीं दिया। यह कैसा भ्रष्टाचारी परिवार है कि देश में आपदा आने पर विदेश घुमने चले जाते हैं? राहुल गांधी वायनाड से सांसद अर्थात जनप्रतिनिधि रहे हैं किन्तु वहां जब आपदा आयी तो एक रुपए भी नहीं दिया। गांधी परिवार का एक ही मकसद है कि घर का दामाद आगे बढ़े और गांधी परिवार की तिजोरी भरती जाऐ, उन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है।

 

********************

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन